javan trailer release date in hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

javan trailer release date in hindi,  पठान की जबरदस्‍त सफलता के बाद अब किंंग खान एक बार फिर बड़े परदे पर वापसी करने वाले है। किंग खान की फिल्‍म जवान रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। अभी इस फिल्‍म का सिर्फ टीजर सामने आया है। फिल्‍म के टीजर को लोगो ने काफी पसन्‍द भी किया है। ये फिल्‍म 7 सिंतबर को रिलीज होने वाली है।

javan trailer release date in hindi

शाहरूख खान की फिल्‍म जवान के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बाते हो रही है। जवान के ट्रेलर को लेकर जो खबरे आ रही है उस खबर के मुताबिक इस फिल्‍म के टीजर को 10 जुलाई को रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्‍म के ट्रेलर को ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन’ के साथ थिएटर में रिलीज होने वाला है। इस खबर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसी बीच खबर यह भी है कि जवान के रिलीज से ठीक दो महीने पहले इसका प्रमोशन शुरू होगा।

7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी मूवी

‘जवान’ में शाह रुख खान के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें, ये फिल्म जून में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने घोषणा करते हुए जानकारी दी थी कि फिल्म अब 7 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म को तमिल डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसका प्रोडक्शन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और गौरी खान ने किया है।

Ranbir kapur movies on OTT
top 10 hindi movies on netflix
Mrs. Undercover movie download | download Mrs Undercover full movie
Adipurush New Poster, release date, budget, cast, trailer, producer in hindi
Now this change will happen in Ravana of Adipurush
Jee karda web series download filmyzilla

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply