kantara 2 release date in hindi | जल्‍द आने वाली है kantara 2

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

kantara 2 release date in hindi, kantara 2 movie, kantara 2, kantara 2 movie release date, kantara 2 movie kab aayegi, movie kantara 2, kantara 2 budget

सुपरहिट मलयाली फिल्म kantara   को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया था! फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी! इसलिए लोग इस बात का इंतजार कर रहे थे कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट कब आएगा जो लोग कांतारा  को देखने के बाद इसके दूसरे पाठ का इंतजार करें तो उनके लिए खुशखबरी है। इस फिल्म के एक्टर ऋषभ  शेट्टी में अभी हाल ही में इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह अपनी फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने वाले हैं

kantara 2 release date

kantara 2 release date in hindi

फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म का प्रीक्वेल आने वाले हैं आपने जो फिल्म देखी वह असल में फिल्म का दूसरा  पार्ट था अब इसके पहले पार्ट को लाने की तैयारी है इस फिल्म में भी ऋषभ शेट्टी  लीड रोल प्ले करने वाले हैं

 अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सब्सिडी ने अपनी फिल्म कांतारा पर बात करते हुए कहा कि वो अपनी फिल्‍म के प्रीक्‍वेल पर काम कर रहे है। फिल्‍म को मिली अपार सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्‍म के प्रीक्‍वेल का ऐलान कर दिया है। कांतारा के 100 दिन पूरे होने के मौके पर डायरेक्‍टर और एक्‍टर ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्‍म के प्रीक्‍वेल का ऐलान करते हुए कहा कि दरअसल जो लोगो ने देखा वो इस फिल्‍म का दूसरा पार्ट था। वो इस फिल्‍म के पार्ट वन पर काम कर रहे है। कतांरा का पहला पार्ट अगले साल आने वाला है। 

Kantara 2 budged 

kantara को होम्‍बेल स्‍टेडियोज ने विजय किरागंदूर के जरिये बनाया बनाया था। विजस किरागंदूर ने अभी हाल ही में कतांरा 2 के बजट को लेकर कहा कि उनकी kantara 2 का बजट उनकी पहली फिल्‍म के बजट से अधिक होगा। होम्‍बले स्‍टूडियोज ने भी अगले पांच वर्षो में फिल्‍मे और वेब सीरीज पर 30 अरब से ज्‍यादा का निवेश करने की बात कही है। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कतांरा 2 का बजट काफी ज्‍यादा हो सकता है। 

kantara 2 की रिलीज डेट को लेकर जो खबर आ रही है। उसके अनुसार अभी इस फिल्‍म की रिसर्च को लेकर काम चल रहा है। जब रिसर्च का काम पूरा हो जायेगा तो जून से इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी हो जायेगी। इस फिल्‍म के एक हिस्‍से के लिए बारिश के मौसम की भी जरूरत पड़ने वाली है।

इसलिए फिल्‍म की शूंटिग के जरिये बारिश के मौसम का इन्‍तेजार किया जायेगा। विजय सिदूरंगर की माने तो अगले साल अप्रैल या मई तक इस फिल्‍म को रिलीज किया जा सकता है। कतांरा 1 की तरह कांतारा 2 भी पेन इंडिया ले जाई जायेगी। आपको बताते दे कि कतांरा 2 का निर्माण होम्‍बले फिल्‍मस के तहत विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा करने वाले है। 

ये भी पढ़े-

Pathaan full movie watch online | watch Pathaan full movie online

cirkus movie download | cirkus full movie online download free

shehzada movie download in hindi | शहजादा मूवी डाउनलोड इन हिन्‍दी

क्‍या कांतारा 2 रिलीज होने वाली है

हॉ कातांरा 2 का ऐलान हो चुका है। ये फिल्‍म अगले साल अप्रैल या मई में आ सकती है

Who played God in Kantara?

this is not finalize now

Who played panjurli in Kantara

not confirmed

क्या कांटारा पार्ट 2 आ रहा है?

हॉ कांताारा का पार्ट 2 अगले साल आने वाला है

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply