KBC 15 First Crorepati, सोनी टीवी के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को अपना करोड़पति मिल गया है। इस शो में आने वाले 21 साल के जसकरण ने 1 करोड़ रूपये जीत लिये है। जसकरण पंजाब के छोटे से गांव तरनातारन के छोटे से गांव खालड़ा के रहने वाले है।

also- Bigg boss 17 में आ रही है टीवी की ये सस्ंकारी बहू
जसकरण पिछले कई सालो से कौन बनेगा करोड़पति में आने का प्रयास कर रहे थे। वो पिछले 4 सालो से लगातार इस शो में आने के लिए प्रयास कर रहे थे। लेकिन हर बार वो रिजेक्ट हो रहे थे। लगातार रिजेक्ट होने के बाद भी उन्होने अपनी उम्मीदे नही छोड़ी थी। उन्होने लगातार इस शो का हिस्सा बनने के लिए अपनी कोशिशे जारी रखी। आखिरकार इस बार उन्हे बिग बॉस की हॉट सीट तक आने का मौका मिला। जसकरण के कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ जीतने की इस खबर के बाद उनका पूरा गांव जश्न में डूब गया है।
यूपीएससी की कर रहे हैं तैयारी
आपको बता दे कि जसकरण का सपना यूपीएससी की परिक्षा को पास करना है। उन्होने यूपीएससी की परिक्षा के साथ साथ ही कौन बनेगा करोड़पति में आने की तैयारी की है। केबीसी में 1 करोड़ रूपये जीतकर उन्होने अपनी प्रतिभा और ज्ञान का शानदार परिचय भी दे दिया है। खास बात ये है कि उन्होने इस तैयारी के लिए किसी कोचिंग को ज्वाइन नही किया। उन्होने सेल्फ स्टडी के दम पर ही इतनी परिक्षा सफलता हासिल की है।