Khan sir success story | खान सर देश के फेमस टीचर कैसे बने

Khan sir success story, आज हम आपको खान सर की पूरी कहानी बताने वाले है।

अगर आप यूट्यूब पर जनरल नॉलेज और पढाई से सम्‍बन्धित कन्‍टेंट तलाश करते है। तो आपका सामना खान सर से जरूर हुआ होगा। खान सर इस वक्‍त देश के सबसे फेमस ऑनलाइन  शिक्षकों से एक  है। उनके पढाने का अंदाज बड़ा निराला है। यही खान सर की यूएसपी भीी है। खान सर कितने फेमस है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब भी वो अपनी कोई वीडियों यू-ट्यूब पर डालते है तो कुछ ही समय में उस वीडियों को देखने वालों की संख्‍या 1 लाख को पार कर जाती है। उनके यूट्यूब चैनल को अब तक 4.8 मिलियन से ज्‍यादा लोग सब्‍सक्राइब कर चुके है। उनको चैनल को सब्‍सक्राइब करने वालो की तादात लगातार बढती ही जा रही है।

Khan sir success story in hindi

Khan sir full biography in hindi

खान  सर का पूरा नाम क्‍या है | Khan sir ka Real naam kya hai

देशभर में खान सर के नाम से मशूहर हुए खान सर का पूरा नाम (Khan sir Real name)  फैसल खान है। बहुत कम लोगो को उनका पूरा नाम मालुम है। इन्‍टरनेट की दुनिया में लोग उन्‍हे सिर्फ खान सर के नाम से जानते है।

खान सर ने पढाई क्‍या की है | Khan sir Qualifcation

खान सर ने अपनी पढाई की शुरूआत गोरखपुर के एक प्राइमरी स्‍कूल से शुरू की। गोरखपुर से 12वी करने के बाद वो अपना ग्रेजुएशन करने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आ गये। यहां पर उन्‍होने सांइस में बीएससी की। बीएससी के कारने के बाद उन्‍होने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ही जियोग्राफी में पीजी किया है।

खान सर का सपना क्‍या था | What was khan sir dream

खान सर अभी भले ही एक टीचर के तौर पर दुनिया भर में फेमस हो गये हो। लेकिन जब वो अपनी कॉलेज की पढाई कर रहे थे तो उनका सपना कुछ और था। खान सर आर्मी में जाना चाहते थे। वो एक फौजी बनना चाहते थे। इस बारे में एक इन्‍टरव्‍यू में बात करते हुए वो बताते है कि वो अपने बचपन से ही आर्मी में जाने का सपना देखा करते थे। आर्मी में जाने के लिए उन्‍होने अपने स्‍कूल के दौर में एनसीसी भी ज्‍वाइन की थी। वो सुबह उठकर रोजाना दौड लगाया करते थे।

Khan sir success story in hindi

आर्मी में शामिल होने के लिए उन्‍होने एनडीए (NDA) की लिखित परीक्षा भी पास कर ली थी। लेकिन जब फिजीकल की पारी आई तो वो निकाल दिये गये। उनका एक हाथ थोडा सा टेढा था। इसलिए वो आर्मी में जाने के लिए फिजीकल अन‍फिट पाये गये। आर्मी में ना शामिल हो पाने का उन्‍हे बहुत अफसोस भी हुआ था।  वो अकसर अपने इन्‍टरव्‍यूज में इस बात का जिक्र करते रहते है।

who is mehak malik | एक ट्रांसजेंडर से मशहूर सेलिब्रिटी बनने की कहानी

खान सर कितना कमा लेते है | khan sir income

खान सर इस वक्‍त यू-ट्यूब पर सबसे ज्‍यादा देखे जाते है। ऑनलाइन के अलावा उनकी ऑफलाइन क्‍लासेज भी होती है। उनकी एक क्‍लास में लगभग 4 से 5 हजार बच्‍चे पढते है। इसके अलावा उनकी एक एप्‍लीकेशन भी है। खान सर की एप्‍लीकेशन का नाम खान सर आफिशियल (khan sir official)  है।  वो अपने स्‍टेडेन्‍ट को लाइव ऑनलाइन क्‍लासेज देते है। उनकी ऑनलाइन क्‍लासेज लेने वाले बच्‍चों की सख्‍या 16 लाख से भी अधिक है। वो एक बच्‍चे से फीस के तौर पर मात्र 200 रूपये लेते है। इतनी कम फीस लेने के बावजूद  खान सर हर  महीने लगभग 3 से 5 लाख रूपये कमा लेते है। खान सर की एक साल में लगभग 1 करोड रूपये कमा लेते है।

Khan sir success story in hindi

खान सर की उम्र कितनी है | khan sir age

यू तो खान सर अपने व्‍यक्तिगत जीवन के बारे में बहुत कम चर्चा करते है। लेकिन अब जब वो इतने फेमस हो गये है तो लोग उनकी उम्र के बारे में जानना चाहते है। इस वक्‍त खान सर की उम्र 29-30 साल के करीब है।

अब खान सर की पूरी कहानी | khan sir full story in hindi

खान सर गोरखपुर में पैदा हुए है। उनके पिता एक प्राइवेट नौकरी करते थे। एक मध्‍यम वर्गीय परिवार में जन्‍म लेने वाले खान सर को बचपन से ही पढाई का काफी ज्‍यादा शौक था। उन्‍होने अपनी प्राइमरी शिक्षा गोरखपुर के एक स्‍कूल से की है। 12 वी तक की पढाई करने के बाद वो उच्‍च शिक्षा के लिए इलाहाबाद आ गये। इलाहाबाद आकर उन्‍होने इलाहाबाद यूनिवसिर्टी में बीएससी में एडमीशन ले लिया। अपने कॉलेज के टाइम में कॉलेज पॉलिटिक्स में खूब इन्‍ट्रेस्‍ट लिया करते थे।

ग्रेजुएशन करने के बाद उन्‍होने जियोग्राफी में पीजी किया है। वो अपने बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते है। उन्‍होने आर्मी में जाने के लिए काफी प्रयास भी किया। लेकिन शारीरिक रूप से अनफिट होने की वजह से वो आर्मी का हिस्‍सा नही बन पाये।

Khan sir success story in hindi

खान सर ने अपने टीचिंग कैरियर की शुरूआत कब और कैसे की

अपनी तरह से पूरा प्रयास करने के बाद भी जब खान सर आर्मी में नही जा पाये। तो इन्‍हे इसका काफी मलाल हुआ। ये वो दौर था जब खान सर पूरी तरह से टूट गये है। आर्मी में ना जाने का दर्द उन्‍हे काफी परेशान कर रहा है। ऐसे में अपने इसी दर्द को कम करने और खुद को बिजी रखन के लिए उन्‍होने अपने आस पास के बच्‍चों को पढाना शुरू कर दिया। पहले वो सिर्फ अपने आस पास के बच्‍चें को पढाया करते थे। वो जिस भी बच्‍चे को पढाते, वो अपने दोस्‍तो को भी उनके पास ले आता।

इस तरह से उनसे पढने वाले बच्‍चों की तादात बढ़ती रही। बाद में खान सर को भी बच्‍चों को पढाने में मजा आने लगा। उन्‍होने फिर टीचिंग को ही अपना कैरियर बनाने की ठान ली। यही सोचकर खान सर ने बिहार में अपना कोंचिग सेंटर खोल लिया।  ये कोचिंग सेन्‍टर आज खान सर रिसर्च सेन्‍टर(khan sir reserch center)  के नाम के नाम से जाना जाता है। इस सेन्‍टर में आने वालो बच्‍चों की संख्‍या आज काफी ज्‍यादा बढ़ गई है।

खान सर ने अपने यू-ट्यूब चैनल की शुरूआत कब की

खान सर जब पटना में अपने कोचिंग सेन्‍टर में पढा रहे थे तो उन्‍होने काफी सारी बाते नोट की। उन्‍होने देखा कि वो सिर्फ उन बच्‍चों तक ही पहुंच पा रहे है जो पटना में उनकी कोचिंग के आस पास रहते है। खान सर ने उस वक्‍त ये भी नोट किया कि देश में काफी सारी ऑन लाइन कोंचिग खुल रही है।

ये ऑन कोचिंग बच्‍चों से पढाई के नाम पर लाखों रूपये वसूल रही थी। उन्‍हे ये ठीक नही लगा। वो चाहते थे कि गरीब से गरीब बच्‍चें को भ सही और अच्‍छी शिक्षा मिलनी चाहिए। यही सोचकर उन्‍होने तय कर लिया कि अब वो अपने कोंचिग के ऑनलाइन लेकर जायेगे।

यही सोचकर उन्‍होने अप्रैल 2019 में अपना यू-ट्यूब चैनल बनाया। उन्‍होने अपने यू-टयूब चैनल का नाम खान जीएस रिसर्च सेन्‍टर रखा। इस यू्-ट्यूब चैनल पर वो खुद ही अपनी वीडियों शूट करते है। फिर उस वीडियों को अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर देते है।

khan sir success story in hindi

खान सर के पढाने के अन्‍दाज यू-ट्यूब पर वीडियों बनाने वाले दूसरे लोगो से काफी अलग था। वो कठिन से कठिन विषय को भी मजाकिया अदांज में समझा दिया करते थे। यही वजह थी कि लोगो को उनकी वीडियों पसन्‍द आने लगी। धीरे धीरे खान सर बाकी सारे ऑन लाइन टीचर्स को पीछे छोडते चले गये। आज खान सर की पॉपुलरटी का आलम ये है कि उनके वीडियों अपलोड करते ही उस वीडियों के ऊपर कुछ ही घन्‍टों में लाखों व्‍यूज आ जाते है। उनके चैनल पर सब्‍सक्राइबर्स की सख्‍या 4 मिलियन के पार चली गई है। इस सख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है।

तो ये थी खान सर की कहानी (Khan sir success story) हम उम्‍मीद करते है कि खान सर की जिन्‍दगी की ये कहानी आपको पसन्‍द आई होगी।  

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply