Kuldeep Yadav Biography in hindi | कुलदीप यादव का जीवन परिचय

kuldeep yadav biography in hindi ( birth, family, eduaction, career, debut, controvery, record)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर गेदबाज कुलदीप यादव एक शानदार गेदबाज है। वो कई बार टीम इंडिया की जीत में महत्‍मवपूर्ण भूमिका निभा चुके है। कई मौके पर टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद ही वो टीम से अन्‍दर बाहर होते रहते है। कुलदीप यादव इस वक्‍त भारतीय टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा है। भारतीय टेस्‍ट टीम की तरफ से खेलते हुए इस शानदार स्पिन गेदबाज ने बग्लादेश के खिलाफ एक ही पारी में 5 विकेट लिये। उन्‍होने इस प्रर्दशन के जरिये एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। हालाकि कुलदीप बग्लादेश से पहले आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके है। आज हम आपको टीम इंडिया के इसी शानदार स्पिनर गेदबाज के एक आम इन्‍सान से जबरदस्‍त स्पिन बनने की कहानी के बारे में विस्‍तार से बताने है। अगर आप कुलदीप यादव की निजि जिन्‍दगी के बारे में विस्‍तार से जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।

Kuldeep Yadav Biography in hindi

Kuldeep Yadav Biography in hindi

कुलदीप यादव को अपनी जिन्‍दगी के शुरूआती दिनो में क्रिकेट में कोई रूचि नही थी। कुलदीप अपने बचपन के दिनो से ही पढाई में काफी ज्‍यादा होनहार थे। उनके पिता को जरूर क्रिकेट खेलना काफी पसन्‍द था। वो अपने पिता के साथ बचपन में अक्‍सर टेनिस की गेद से क्रिकेट खेला करते थे। कुलदीप यादव के पिता को क्रिकेट की थोडी़ बहुत समझ थी। उन्‍हे अपने बेटे को क्रिकेट खेलता देखकर ये बात समझ में आ गई थी कि उनका बेटा एक बड़ा क्रिकेटर बन सकता है। हालाकि कुलदीप का परिवार एक मिडिल क्‍लास परिवार था जहा पढ़ लिख कर नौकरी करने को ही अच्‍छा माना जाता है। लेकिन कुलदीप को अपने बेट की प्रतिभा पर पूरा यकीन था। उन्‍होने कुलदीप को काफी कम उम्र में ही क्रिकेट कोच कपिल पाण्‍डे के पास क्रिकेट की बारिकियो को सीखने के भेज दिया था।

Kuldeep Yadav Biography in hindi (Initial life and education)

कुलदीप यादव एक मिडिल क्‍लास परिवार से है। यही वजह है कि एक क्रिकेटर बनने के इस सफर में काफी सघर्षो का सामना भी करना पड़ा। कुलदीप अपने बचपन के दिनो में उस वक्‍त भी मैदान में पसीना बहा रहे होते थे जब उनके दोस्‍त होम वर्क करने में बिजी रहते थे। इसी वजह से कुलदीप को अपने रिश्‍तेदारो की काफी डॉट भी सुनने को मिला करती थी। लोगो को लगता है कि ये छोटा सा बच्‍चा पागल हो गया जो दिन भर घूप में पसीना बहाता रहता है। क्रिकेट के प्रति अपनी इसी दीवानगी की वजह से वो 2 बार 12वी का एक्‍जाम नही दे पाये है। इसके अलावा क्रिकेट के चलते ही उन्‍होने अपने हाई स्‍कूल की एग्‍जाम एक बार मिस कर दिये थे। 10वी के दौरान उनके स्‍टेट मैच चल रहे थे। वही वो जब 12वी में थे तो उनका अडंर-19 विश्‍व कप चल रहा था।

आज भले कुलदीप एक शानदार स्पिन गेदबाज हो लेकिन जब उन्‍होने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब वो एक तेज गेदबाज थे। लेकिन बाद में अपने कोच के कहने पर उन्‍होने स्पिन गेदबाजी करनी शुरू की। कुलदीप आज भले ही काफी सफल गेदबाज बन गये हो लेकिन एक वक्‍त ऐसा भी था जब वो अपने खेल से काफी निराश हो गये थे।

कुलदीप जब 13 वर्ष के थे तब उत्‍तर प्रदेश की अडंंर-15 की टीम में उनका चयन नही हुआ था। अडंर-19 की टीम में अपना चयन ना होने पर वो काफी निराश हो गये थे। उस वक्‍त वो इतना निराश हो गये थे कि उन्‍होने खेल छोड़ने का मन भी बना लिया था। वो वक्‍त उनके लिए काफी मुश्किल था और वो आत्‍महत्‍या करने के बारे में भी सोचने लगे थे। इस बेहद नकारात्‍मक माहौल में उन्‍हे अपने पिता और अपने कोच का भरपूर सहयोग किया। उनके पिता और उनके कोच ने उन्‍हे इतना मोटिवेट किया कि वो फिर अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए जमकर मेहनत करने लगे।

Kuldeep Yadav Biography in hindi (Career)

कुलदीप यादव के कैरियर में सबसे अहम मुकाम तब आया जब उन्‍हे 2012 में इंडियन प्रीमियम लीम 2012 में मुंबई इंडियन के खिलाफ खेलने का मौका मिला। अपने पहले आईपीएल में वो 11 खिलाडियों में जगह बनाने में सफल नही हो सके। लेकिन अपने पहले सीजन में दुनिया के बड़े बड़े खिलाडि़यो के साथ नेट प्रक्टिस करने का खूब मौका मिला।

कुलदीप यादव को आईपीएल 2013 में आखिरकार खेलने का मौका मिल ही गया। इस आईपीएल सीजन में उन्‍हे तीन मैच खेलने का मौका जिसमे उन्‍होेने कमाल का प्रर्दशन किया। आईपीएल में अपने इसी प्रर्दशन के दम पर उन्‍हे 2016 में दिलीप ट्राफी खेलने का मौका मिला। इस दिलीप ट्राफी में उन्‍होने कमाल का प्रर्दशन किया।

उसके बाद कुलदीप यूएई में 2014 में हुए आईसीसी वर्ल्‍ड कप-19 में लाइम लाइट में आये। इस वर्ल्‍ड कप के दौरान उन्‍होने कमाल का प्रर्दशन किया। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्‍होने 14 विकेट लिए। इस शानदार प्रर्दशन के बाद उनका चयन 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स में हो गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अच्‍छी खासी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया। इसके बाद कुलदीप ने कभी पीछे मुडकर नही देखा।

2017 में कुलदीप को वनडे टीम का हिस्‍सा बनाया गया। वेस्‍टइंडीज टूर के लिए टीम में चयनित होने वाले कुलदीप ने इस पूरे टूर में बेहतरीन गेदबाजी की। वो इस टूर में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेदबाज बने।

कुलदीप यादव का इंटरनॅशनल डेब्यू (International Debut)

इसके बाद कुल्डदेप की पर्फॉर्मेन्स ओर निखरती गयी जिसके कारण उन्हे 2012 के अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम मे चुन लिया गया| उन्होने स्कॉटलॅंड के खिलाफ भारत की अंडर 19 टीम की तरफ से पहली हाटत्रिक्क ले कर अपने आप को साबित किया. उन्होने इस टूर्नमेंट में टोटल 14 विकेट लिए|

कुलदीप से जुडी रोचक बातें ( Interesting facts) 

  • इंडियन क्रिकेट के 82 वर्ष के इतिहास में ये ऐसे प्रथम बॉलर है जो अलग तरह कि गेंदबाजी चाइनामैन बालिंग करतें है. इनके करियर का पहला विकेट इनके द्वारा डेविस वार्नर को आउट कर लिया गया.
  • कुलदीप पहले वसीम अकरम को अपना आदर्श मानते थे, लेकिन फिर शेनवार्न उनके रोल मॉडल बन गये. कुलदीप ने माना कि वो वार्न के विडियो देखते रहते थे. उनकी बाल पर ग्रिप,डिलीवरी की लेंथ और क्रीज़ के उपयोग करने के तरीके से उन्होंने सीखा.
  • कुलदीप का अपने खेल के बारे में कहना हैं कि यदि मैं अपनी स्किल्स को लेकर निश्चित रहू तो ही मैं सफल हो सकता हूँ,इस तरह मैं अपने काम पर और ज्यादा फोकस कर सकता हूँ.
  • इनके खेल कि तारीफ शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ियों ने की हैं. सचिन कुलदीप को भारतीय क्रिकेट टीम की जरूरत मानते हैं,और इस कारण ही उन्होंने कुलदीप के डेब्यू टेस्ट मैच के तुरंत बाद उनकी तारीफ़ में ट्वीट किया. वहीँ शेन वार्न ने भी इनके खेल की प्रशंसा में ट्वीट करते हुए लिखा था कि यदि वो धैर्य के साथ खेलते रहे तो वो बेस्ट लेग स्पिनर के क्षेत्र में  यासिर को चेलेंज कर सकेंगे.
  • राहुल संघवी ने पहली बार उन्हें मुंबई इन्डियन की नेट प्रैक्टिस में बॉल फैकने को कहा जहाँ कुलदीप ने शौन पोलाक और रोबिन सिंह को इम्प्रेस किया, और फिर इन लोगों ने कुलदीप के करियर का मार्ग प्रशस्त किया.
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने के बारे में कुलदीप का कहना हैं कि जब आप पहली बार टीवी पर दीखते हैं तब आप गेम के बारे में उतना नहीं सोचते, जितना अपने लुक पर ध्यान देते हैं. लेकिन जैसे ही टूर्नामेंट शुरू हुआ मुझे दिशा मिलने लगी,और यही से मुझे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चुना गया.
  • यादव जब खेल के मैदान में पहुचे तब वहां भी नर्वस हो गये थे ,और पहली वाइड बॉल फैकी लेकिन गौतम गंभीर ने मैदान में उनका हौसला बढाया और कहा कि वो बिना किसी दबाव के नेचुरल खेले. उन्होंने उस मैच में सबसे पहले मोहम्मद हफीज का विकेट लिया.

Kuldeep Yadav Biography in hindi (controversy and affair in bullet)

वैसे कुलदीप से जुड़े ज्यादा कोई बड़े विवाद अब तक सामने नहीं आये हैं लेकिन कुछ चौकाने वाली बातें हैं जो उन्हें किसी विवाद में फंसा सकती थी.

  • कुछ समय पहले इनके इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ आपति-जनक पोस्ट हो गया था. जिस पर यादव ने सफाई देते हुए प्रशंसकों को ये बात बताई थी कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांगी.
  • दिसंबर 2017 में इंदौर में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के दौरान कुलदीप की बॉलिंग पर छक्के पड रहे थे. ग्राउंड छोटा था,हर सिक्सर के बाद वो डरकर धोनी की तरफ देखते थे,जो उनसे कह रहे थे कि ये बाल दूर तक नहीं गयी थी तुम्हे और दूर तक फैकनी चाहिए. और चौथे ओवर में जब बैट्समैन ने चौका जड़ा तो माहि भाई मेरे पास आये और मुझे कुछ टिप्स दी,मैंने कहा कोई बात नहीं भाई! हो जाएगा. यह सुनकर धोनी नाराज हो गए पर इसके बाद किस्मत से कुलदीप विकेट लेने में कामयाब रहे थे. इस बात का जिक्र इन्होंने सार्वजानिक रूप से किया जो विवाद का विषय बन सकतीं थी.

Kuldeep Yadav Biography in hindi 

नाम (Name)कुलदीप यादव
पेशा (Occupation)इंडियन क्रिकेटर
जन्मदिन (Birth date)14 दिसम्बर 1994
जन्म स्थान  (Birth place)उन्नाव,उतर प्रदेश
गृह-नगर (Home-Town)कानपूर,उत्तर-प्रदेश  
नागरिकता Ethnicityभारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)पशुपालक
स्कूल (School)कर्मा देवी,मेमोरियल अकादमी  वर्ल्ड स्कूल,कानपूर
हाईट (Height)5’6”
वजन (Weight)61 किलो
बॉडी मेजरमेंट (Body Measurement)चेस्ट:38 इंच वेस्ट: 30 इंचबाइसेप्स:12 इंच
आँखों का रंग (Eye colour)गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
इंटरनेशनल डेब्यू (International debut)धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट-25 मार्च 2017
कोच (Coach)कपिल पांडे
जर्सी  नंबर (Jersy number) #18 (इंडिया यू-19 टीम)
घरेलू टीम/स्टेट टीम (Domestic/state team)सेंट्रल जोन,कोलकाता नाईट राइडर्स,मुंबई इंडियनस,उत्तर प्रदेश
बोलिंग स्टाइल (Bawling style)लेफ्ट-आर्म चाइनामैन
बेटिंग स्टाइल (Batting style)लेफ्ट हैंडेड बैट
फिल्ड में नेचर (Nature in field)एग्रेसिव
रिकार्ड्स/अचीवमेंट  (Records/Achievement) 2014 में आईसीसी यू-19 वर्ल्ड कप में कुलदीप की हैट्रिक,यादव  अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में हेट्रिक बनाने वाले पहले बॉलर बने थे. 2016 के दिलीप ट्रोफी में  में 3 मैच 17 विकेट  लिए और इंडिया रेड की टीम को फाइनल तक पहुचाया
करियर में टर्निंग पॉइंट (Turning Point in career)2014 के अंदर वर्ल्ड कप में कुलदीप ने केच लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान खीचा था

पारिवारिक जानकारी संक्षिप्त में :

पिता  (Father)राम सिंह यादव
माता (Mother)उषा यादव
बहिन (Sister)
कोचकपिल यादव

  बॉलिंग परफोर्मेंस (BOWLING PERFORMANCE )

 InningsOvermaidensWicket takenBest Innings bawlingAverege
test458994/40v SL20.77
ODi18162.46394/23 Vsa0
T201243.31245/24 vENG13.2
IPL30104.20354/20 vJAI24.51
CL520063/24vPER25

कुलदीप की पसंद और नापसंद (likes and dislikes)

कुलदीप का फेवरेट गेम पीएस4 हैं. उनकी अन्य पसंद-नापसंद का ज्यादा जानकारी नहीं हैं.

पसंदीदा बॉलर (Favourite Bowler)शेन वार्न
पसंदीदा फुटबॉल टीम/क्लब (Favourite Football team/club)एफसी बार्सिलोना,ब्राज़ील
पसंदीदा गाना (Favourite song)एमिनेम का दी मॉन्स्टर

अवार्ड(Awards) :

  • कुलदीप का करियर अभी बहुत छोटा है इसलिए इन्हें अब तक इतने मौके नहीं मिले की ये अवार्ड्स कि लिस्ट जाहिर कर पाए. परन्तु फिर भी कुलदीप ने अक्टूबर 2017 में खेले गए टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने मैन ऑफ़ दी मैच का ख़िताब जीता है जो की अब तक की बड़ी उपलब्धि है.
  • 18 दिसंबर 2019 को, वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने.
  • 17 जनवरी 2020 को, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे तेज स्पिन गेंदबाज बन गए.

Net worth (कुलदीप यादव की वार्षिक आय) 

कुलदीप यादव की 2018 के कुल आय 2.2 मिलियन डॉलर मतलब लगभग 14.3 करोड़ रूपये के पास आंकी गयी है. जबकि  वार्षिक आय 1.4 मिलियन डॉलर (9 करोड़) अनुमानित हैं. कुलदीप की कुल आय में  पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष 200% तक की बढ़ोतरी हुयी हैं . 2020 में आईपीएल के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 5.8 करोड़ राशि देकर खरीदा हैं.

Kuldeep Yadav Biography in hindi 

ये भी पढे-

Smriti mandhana biography in hindi | क्रिकेटर स्‍मृ‍ति मथांना का जीवन परिचय

क्रिकेटर प्रवीण ताम्‍बे की कहानी | 41 साल में डेब्‍यू करने वाले प्रवीण ताम्‍बे कौन है

Mithali raj biography in hindi | क्रिकेटर मिताली राज की कहानी

कुलदीप यादव का जन्‍म कहा हुआ था

कुलदीप यादव का जन्‍म 14 दिसंबर 1994 को कानपुर में हुआ था

कुलदीप यादव का घर कहा है

कुलदीप यादव कोलकाता में रहते है

कुलदीप यादव की उम्र कितनी है

कुलदीप यादव 28 साल के है

कुलदीप यादव को चाइनामैन क्‍यो कहा जाता है

कलाइयों के लेफ्टआर्म स्पिनर्स को हमेशा चाइनामैन गेंदबाज कहा जाता है

कुलदीप यादव की पत्‍नी का नाम क्‍या है

कुलदीप यादव कही अभी शादी नही हुई है

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply