Latest OTT releases India | New OTT releases Hindi

Latest OTT releases India, New OTT releases Bollywood, OTT movies list, OTT release Today Netflix, OTT release movies list this week, New releases on OTT Today, New OTT releases Hindi, New releases on OTT Today

अगर आपको अपने घर बैठे ओटीटी प्‍लेटफार्म पर फिल्‍मे देखने का शौक है तो ये लेख खास आपके लिए है। अभी हाल ही में ओटीटी पर कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्‍मे रिलीज हुई है जिन्‍हे आपको बिल्‍कुल भी मिस नही करनी चाहिए। ओटीटी पर रिलीज होने वाली इन बेहतरीन फिल्‍मो में पठान का नाम भी शामिल है। पठान के अलावा और कौन कौन सी फिल्‍म अभी हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसको देखने के लिए इस लेख को पूरा जरूर देखे।

Latest OTT releases India

Latest OTT releases India

1. पठान

शाहरूख खान की सुपरहिट फिल्‍म पठान अभी हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इस फिल्‍म को ओटीटी पर भी काफी ज्‍यादा पसन्‍द किया जा रहा है। पठान में शाहरूख खान के अलावा जॉन इब्राहिम और दीपिका पादुकोण ने भी काफी अहम रोल निभाये है। शाहरूख की इस फिल्‍म में बॉक्‍स आफिस पर भी गजब का प्रर्दशन किया था। इस फिल्‍म दुनिया भर के 1000 करोड से भी ज्‍यादा का बिजनेस किया था। शाहरूख खान की ये सुपरहिट फिल्‍म 22 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दी गई थी।
अमेजन प्राइम पर इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

hindi movie pathaan intresting facts in hindi

2. चोर निकल के भागा

इस फिल्‍म को भी अभी हाल ही में ओटीटी पर रिलीज किया गया है। अगर आपको सस्‍पैंस थ्रिलर देखने का शौक है तो आप इस फिल्‍म में देख सकते है। इस फिल्‍म में लीड रोल में यामी कौशन और सनी कौशल दिखाई देने वाले है। चोरा निकल के भागा 24 मार्च 2023 को नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज हुई है। इस फिल्‍म में शरद केलकर ने भी अहम किरदार निभाया है।
इस फिल्‍म को नेटफ्लिक्‍स पर देखने के लिए यहा क्लिक करे

Chor Nikal Ke Bhaga Movie Download Filmyzilla

3.द नाइट एजेंट

Latest OTT releases India में तीसरे नम्‍बर पर जिसकाा नाम आता है उसका नाम है द नाइट एजेंट। ये एक वेब सीरीज हैि। इसको 23 मार्च 2023 को नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज किया गया है। ये वेब सीरीज द नाइट एजेंट नाम की एक नॉवेल पर आधारित है। अगर आपको थ्रिलर वेब सीरीज देखने का शौक है तो आप इस फिल्‍म को देख सकते है।
नेटफ्लिक्‍स पर इस वेब सीरीज को देखने के लिए यहा क्लिक करे

4.कंजूस मक्खीचूस

ये एक कॉमेडी फिल्‍म है। इस फिल्‍म को अभी हाल ही में रिलीज किया गया है। ये फिल्‍म जी-5 पर 24 मार्च 2023 को रिलीज की गई है। इस फिल्‍म की खास बात ये है कि इस फिल्‍म में दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव भी नजर आ रहे है। ये एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्‍म है। अगर आपको कॉमेडी फिल्‍मे देखने का शौक है तो इस फिल्‍म को बिल्‍कुल भी मिस ना करे
इस फिल्‍म को जी-5 पर देखने के लिए यहा क्लिक करे

ये भी पढे-
10 new hindi movies on OTT | OTT पर रिलीज होने वाली 10 नई हिन्‍दी फिल्‍में
Best suspense thriller movies on OTT | Best suspense thriller movies on OTT in hindi

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply