Lock up season 2 contestants | Lock Upp Season 2 में नजर आएगा बिग बॉस 16 का ये सबसे लड़ाकू कंटेस्टेंट

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Lock up season 2 contestants, Lock up season 2 MX Player release date, Lock up season 2 contestants, Lock up season 2 release date Kangana Ranaut, Lockup season 2 MX Player, Lock up season 2 release date India, Lock up season 2 India, Lock up season 2 Kangana, Lockup season 2 ALTBalaji, Lock up season 2 Kangana, Lockup season 2 ALTBalaji

कंगना रनोट का फेमस रियलिटी शो lock Upp का दूसरा सीजन बहुत जल्‍द एमएक्‍स प्‍लेयर और अल्‍ट बालाजी पर आने वाले है। इस रियलिटी शो के पहले सीजन को काफी पसन्‍द किया गया है। लॉकअप के पहले सीजन में जिस तरह से कंगना ने शो को होस्‍ट किया था। वो भी इस शो के दर्शको को काफी पसन्‍द आया था। इस शो के पहले सीजन को खत्‍म हुए तकरीबन 1 साल होने को है। लॉकअप के पहले सीजन की सक्‍सेस के बाद अब इस रियलिटी शो का दूसरा सीजन बहुत जल्‍द आने वाला है। इसके दूसरे सीजन के लिए किन लोगो को लॉकअप में बन्‍द किया जायेगा। इसका ऐलान भी बहुत जल्‍द होने वाला है। बिग बॉस 16 में नजर आये कई सेलीब्रेटी आपको लॉकअप में भी दिखाई दे सकते है। बिग बॉस के किन सदस्‍य को आप लॉकअप में देखने वाले है। इस लेख में हम आपको लॉकअप 2 के कुछ ऐसे सदस्‍यो के बारे में बताने वाले है जो बिग बॉस 16 के घर में बन्‍द होने के बाद लॉकअप में भी बन्‍द हो सकते है।

Lock up season 2 contestants

लॉकअप में दूसरे सीजन बिग बॉस के जिस सदस्‍य के होने की सभावना सबसे ज्‍यादा है उसका नाम है अर्चना गौतम। अर्चना गौतम को बिग बॉस के घर में भी काफी ज्‍यादा पसन्‍द‍ किया गया था। अर्चना जिस तरह से बिग बॉस के घर के अन्‍दर लोगो से लड़ती हुइ दिखाई दी थी। उसके देखते हुए वो लॉकअप में जाने के लिए बिल्‍कुल परफैक्‍ट कैदी है। अर्चना गौतम के अलावा ये भी खबरे आ रही है कि सौन्‍दर्या शर्मा भी लॉकअप सीजन 2 में दिखाई देने वाली है।

बिग बॉस के घर के इन दो सदस्‍यों के अलावा ये भी खबरे आ रही है कि बिग बॉस सीजन 16 के टॉप 2 में आने वाले शिव ठाकरे भी लॉकअप में दिखाई दिये जा सकते है। शिव ठाकरे से भी लॉकअप के मेकर्स कॉन्‍टेंक्‍ट कर रहे है। ऐसी भी खबरे आ रही है कि शिव ठाकरे को खतरो के खिलाडी में जाने का भी ऑफर मिल चुका है।

अगर बिग बॉस के घर में दिखाई जाने वाले ये सेलिब्रिटी लॉकअप में चले गये तो इस शो को काफी धमाल देखने को मिल सकता है। लॉकअप सीजन 2 को लेकर ऐसी भी खबरे आ रही है कि ओटीटी का ये फेमस रियलिटी शो अब ओटीटी पर ना आकर किसी चैनल पर आ सकता है। फिलहाल ये सिर्फ खबर है। अगर ऐसा होता है तो लॉकअप का सीजन 2 अपने पहले सीजन से भी ज्‍यादा हिट हो सकता है
ये भी पढ़े-
Pathan Box Office Collection News in hindi | पठान मूवी का अब तक का टोटल बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन
OTT Release This Week | इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्‍मे
Chup movie OTT Platform release : इस ओटीटी प्‍लेटफार्म पर रिलीज होगी सनी दयोल की फिल्‍म चु

लॉकअप का सीजन 2 कब रिलीज होने वाला है

लॉक अप का सीजन 2 मार्च 2023 के अन्‍त में रिलीज हो सकता है

लॉकअप सीजन 2 को होस्‍ट कौन करेगा

लॉकअप सीजन 2 को भी कंगना रनौट होस्‍ट करने वाली है

लॉकअप सीजन 2 में बिग बॉस 16 के कौन कौन सदस्‍य दिखाई दे सकते है

लॉकअप सीजन 16 में बिग बॉस सीजन 2 के शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और सौन्‍दर्या शर्मा दिखाई दे सकती है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply