MCD Mayor Shelly Oberoi kaun hai, MCD mayor shelly Oberoi, mayor shelly Oberoi, shelly Oberoi, who is shelly oberoi
देश की राजधानी दिल्ली को अब अपना नया मेयर मिल गया है। आम आदमी पार्टी के पूर्वी पटेल नगर वार्ड से पहली बार पार्षद बनने वाली आप नेता शैली ओबरॉय दिल्ली की नई मेयर बन चुकी है। शैली ओबरॉय आप पार्टी की पहली नेता है जो दिल्ली की मेयर बनेगी। अगर आपको नही पता कि दिल्ली की नई मेयर शैली ओबरॉय कौन है तो इस लेख को जरूर पढे। इस लेख में हम आपको दिल्ली की नई सीएम शैली ओबरॉय के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

MCD Mayor Shelly Oberoi kaun hai
दिल्ली की नई सीएम शैली ओबरॉय 39 साल की है। उन्होने दिल्ली के वार्ड नम्बर 86 से एमसीडी का चुनाव जीता था। शैली ओबरॉय व्यापार सस्था भारतीय वाणिज्य संघ की आजीवन सदस्य भी है। राजनीति में आने से पहले वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर भी रह चुकी है। उन्हे अब तक कई बडे पुरूस्कार भी मिल चुके है।
अगर शैली ओबरॉय की शिक्षा की बात करे तो उन्होने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विधालय से स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज में दर्शनशास्त्र में डॅाक्टरेट की उपाधि हासिल की है। वो शुरूआत से ही पढाई में काफी मेधावी रही है। उन्हे अपने कॉलेज में सबसे ज्यादा ग्रेड प्वाइंट हासिल करने की वजह से मिस कमला रानी पुरूस्कार से भी नवाजा जा चुका है। वो अपने कॉलेज के दिनो में पढाई में इतनी अच्छी थी कि इन्हे स्कॉलरशिप भी मिल चुकी है।

शैली ने हिमाचल प्रदेश के हिमाचल प्रदेश यूनिवसिर्टी से वाणिज्य में पोस्ट ग्रेजुएशनल किया है। राजनीति में उनकी इन्ट्री 2013 में हुई। राजनीति में उन्हे बड़ी सफलता तब मिली जब उन्हे दिल्ली आप की महिला विंग की वाइस प्रसीडेंट बनाया गया। शैली ओबरॉय ने 26 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिक पेश करके दिल्ली MCD के मेयर का इलेक्शन समय से कराने की मांग की थी.
ये भी पढे-
Motivational movies in Hindi | 10 बेस्ट मोटिवेशनल मूवीज इन हिन्दी
Pathan Box Office Collection News in hindi | पठान मूवी का अब तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।