Mission Impossible 7 Box Office collection in hindi, टॉम क्रूज की फिल्म Mission Impossible – Dead Reckoning Part One भारत में भी काफी धमाल मचा रही है। ये फिल्म भारतीय दर्शको को भी काफी पसन्द आ रही है। अब तक इस फिल्म में भारत में तकबरीन 70 करोड का आकड़ा पार कर लिया है। इस आकडे को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म बहुत जल्द भारत में 100 करोड का आकड़ा भी पार कर लेगी। आपको बता दे कि मिशन इम्पॉसिबल हालीवुड की जासूसी थ्रिलर फिल्म की इस सीरीज की सातवी फिल्म है। ये फिल्म बीते हफ्ते 12 जुलाई को दुनियाभर के साथ साथ भारत में भी रिलीज हुई है।

Mission Impossible 7 Box Office collection in hindi
एक्शन स्टार टॉम क्रूज की इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही कमाल की ओपनिग की थी। इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 12 करोड़ से ज्यादा का व्यापार कर लिया था। इसके बाद ये फिल्म कमाई के मामले में लगातार छलाग लगा रही है।
इस फिल्म का डायेक्शन क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने किया है। इस फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल, पोम क्लेमेंटिएफ, विंग रेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, वैनेसा किर्बी और हेनरी कजर्नी भी हैं। इसे पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने प्रेजेंट किया है।