हम इस लेख में आपको भारत की महिला क्रिकेटर मिताली राज की कहानी (Mithali raj biography in hindi) बताने वाले है।

मिताली राज को महिला इंडियन क्रिकेट का सचिन तेदुंलकर कहा जाये तो गलत नही होगा। जिस तरह से सचिन तेदुल्कर ने इंडियन क्रिकेट टीम को एक नई बुलंदियो पर पहुंचाया है। उसी तरह से इंडियन वुमन क्रिकेट टीम को मिताली राज ने एक नई पहचान दी है। मिताली राज की वजह से ही आज लोग महिला क्रिकेटरो को ना केवल जान रहे है बल्कि अब लोगो ने महिला क्रिकेट को देखना भी शुरू कर दिया है। ये मिताली राज के कौशल और जज्बे का ही नतीजा है कि आज देश की लाखो लडकिया क्रिकेटर बनने अपने परिवार और देश का नाम रौशन करने का सपना देखने लगी है। मिताली राज किस तरह से समाज की चुनौतियो का सामना करते हुए महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन बनी। उनकी जिन्दगी की पूरी कहानी को उनकी बायोपिक में बाखूबी दिखाया। गया। अगर आपको मिताली राज की जिन्दगी को बड़े परदे पर देखना है तो आप उनकी बायोपिक shabaash mithu देख सकते है।
Mithali raj biography in hindi
अपने दम पर क्रिकेट के कई बड़े रिकार्ड अपने नाम करने वाली मिताली राज की जिन्दगी की कहानी 3 दिसम्बर 1982 को राजस्थान के जोधपुर से शुुरू होती है। मिताली राज का जन्म जोधपुर के ही एक तमिल परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम है धीरज राज डोराई। धीरज राज डोराई इंडियन एअरपोर्ट में पायलट थे। उनके पिता को भी क्रिकेट खेलना काफी पसन्द था और वो भी कभी अपनी जिन्दगी में क्रिकेटर बनना चाहते थे। लेकिन उनका ये सपना तो पूरा नही हो पाया लेकिन जब उनके घर में मिताली राज का जन्म हुआ। तो उन्होने ये तय कर लिया था कि वो मिताली राज को एक बड़ा क्रिकेटर बनाकर रहेगे। मिताल राज की मां का नाम लीला राज है। लीला राज एक सरकारी अधिकारी थी जो कि अब रिटायर हो चुकी है।
Mithali raj biography in hindi : 8 साल की उम्र में डॉसिग में एक्सपर्ट बन गई थी मिताली
मिताली राज के पिता धीरज राम बचपन से ही मिताली राज को क्रिकेटर बनाना चाहते लेकिन मिताली को शुरूआत में क्रिकेट में कोई दिलचस्बी नही थी। वो तमिल परिवार में पैदा हुई थी इसलिए उन्हे कत्थक डॉस करना काफी ज्यादा पसन्द था। उन्हे अपने बचपन में डॉसिग का इतना ज्यादा शौक था कि वो महज 8 साल की उम्र में ही शास्त्रीय नृत्य में एक्सपर्ट बन गई थी।

Mithali Raj Biography In Hindi – Quick Details
Full Name | मिताली दोराई राज |
Nickname | भारतीय महिला क्रिकेट की लेडी तेंदुलकर |
DOB | 3 दिसंबर 1982 ( जोधपुर, राजस्थान, भारत ) |
Age | 39 साल (2021) |
Profession | एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी |
Family | पिता- दोराई राज माता- लीला राज भाई- मिथुन राज |
Net-Worth | $4.9 मिलियन (Appx) |
Team | भारत |
Jersey Number | #3 (भारत) |
Famous For | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान |
Religion | हिन्दू |
Nationality | भारतीय |
Mithali Raj Biography In Hindi : डॉसिंग से क्रिकेट की दुनिया में कैसे आई मिताली राज
मिताली राज जब अपने बचपन के दिनो में थी तो उनका सपना एक डॉसर बनने का था। लेकिन शायद मीताली के भाग्य में ही इंडियन वुमन क्रिकेट टीम को एक नई ऊचाईयो पर पहुंचाना लिखा हुआ था। मिताली राज एक डॉसर बनते बनते एक क्रिकेटर कैसे बन गई। इस सवाल को जानने से पहले मिताली राज की स्कूलिंग के बारे में जानते है।

मिताली राज ने अपने स्कूली जीवन की शुरूआत हैदराबाद के किज हाई स्कूल फॉर गर्ल्स से की थी। वो पढ़ा़ई में हमेशा से ही एक एवरेज स्टूडेंट रही है। अपनी शुरूआती पढाई पूरी करने के बाद वो अपने इंटर की पढाई करने के लिए सिंकदराबाद के कस्तूरबा गांधी जूनियर कॉलेज फॉर वूमेन आ गई। मिताली राज एक इन्टरव्यू में खुद बताया था कि वो कैसे डॉसिंग करते करते एक क्रिकेटर बनने की तैयारी करने लगी।
उन्होने एक इन्टरव्यू में अपने क्रिकेटर बनने की जर्नी के बारे में बताते हुए कहा था कि वो बचपन से काफी ज्यादा आलसी टाइप की रही है। उनके इसी आलसीपन को देखते हुए उनके पिता धीरज दोराई ने उन्हे क्रिकेट खेलने की सलाह दी। मिताली खुद भी अपनी आलस करने की आदत से छुटकारा पाना चाहती थी इसलिए उन्होने अपनी पिता की क्रिकेट खेलने की सलाह को मान लिया। फिर से उनका क्रिकेट ग्राउंड के साथ ऐसा रिश्ता बन गया कि उनकी रोज सुबह उठकर क्रिकेट ग्रांउड में जाने की आदत बन गई। वक्त बीतने के साथ साथ उन्हे क्रिकेट खेलने में मजा आने लगा।
अगर मिताली को उनके परिवार और मां बाप का साथ ना मिलता तो वो कभी इतनी बड़ी क्रिकेटर नही बन पाती है। मिताली राज खुद कहती है कि उनकी सफलता में उनके मा-बाप का काफी अहम रोल रहा है। उनके पिता ने जब उन्हे क्रिकेट की दुनिया में आगे जाने के लिए प्ररित किया था तो उन्होने अपने रिश्तेदारो और जानने वाले से काफी सुनना पड़ा था। उनके पिता से अक्सर लोग कहा करते थे कि उनकी बेटी क्रिकेट खेलती है जिसमे लडकियो का कोई फ्यूचर नही है, अगर लड़की को खेलते हुए कोई गहरी चोट लग गई तो इससे शादी कौन करेगा। इस तरह की बाते मिताली के बारे में उनके पिता से लोग किया करते थे। लेकिन मिताली के पिता को अपने बेटी के स्किल पर पूरा भरोसा था। उनका तो सपना है अपनी बेटी को देश का एक बड़ा क्रिकेटर बनाना। मिताली की मा तो अपनी बेटी के कैरियर को लेकर इतनी ज्यादा श्योर थी कि उन्होने अपने बेटी के खेल के खातिर अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी।
भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट करियर
अगर बात करें मिताली राज की क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 26 जून 1999 को एकदिवसीय मैच में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ की। वह केवल 17 वर्ष की थी, जब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। इन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत शानदार 114 रन बनाकर की। मिताली राज का प्रदर्शन देख चयनकर्ताओं ने जल्द ही इन्हें आगे के मैचों में भी खेलने का मौका दिया।
वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मिताली राज ने जल्द ही T20 में अपना डेब्यू किया। इन्होने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 अगस्त 2006 में अपनी T20 करियर की शुरुआत की। उनका पहला T20 मैच ज्यादा खास नहीं रहा क्योंकि उन्होंने अपने पहले टी-20 मैच में केवल 28 रन बनाकर आउट हो गई लेकिन यहीं से मिताली राज ने अपने गेम प्ले में काफी ध्यान दिया और अपनी क्रिकेट स्किल की बारीकियों को समझ कर जल्द ही T20 में भी अपना दबदबा बनाया उन्होंने कई T20 मैच खेले और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई महत्वपूर्ण रन बनाकर कई जीत दिलाई।
वनडे और टी-20 में शानदार प्रदर्शन के बाद मिताली राज महिला टेस्ट मैच में भी खिलाने का मौका मिला। जहा उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 14 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, और कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिसकी कल्पना करना शायद कठिन होगा। उन्होंने अपनी उपलब्धि बेहद ही कम समय और कठिन परिश्रम से हासिल की है, जिसके कारन वह आज इस मुकाम पर खड़ी हैं।

Mithali raj career : मिताली राज का करियर
मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत तब की थी जब वो महज़ 16 साल की थी। उन्होंने अपना पहला अंतराष्ट्रीय मैच 1999 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। अपने पहले मैच से पहले भी 1997 में उनका नाम महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए संभावित खिलाडि़यो में शामिल था लेकिन उन्हे इस वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नही मिला। अपने पहले ही मैच में मिताली राज ने नाबाद 114 रन बनाये थे। मिताली राज ने अपना पहला टेस्ट मैच 14 जनवरी 2002 को इग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेला था और अपने तीसरे टेस्ट मैच में ही उन्होने नाबाद 214 रनो की इतिहासिक पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होने करेन रोल्टन के 209 रनो का रिकार्ड तोड़ दिया था। मिताली राज ऐसी पहली और इकलौती भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्होने वनडें मैचो में 5500 से अधिक रन बनाये है। इसके अलावा वो भारत की सबसे ज्यादा मैचो में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी भी है।
वो अब तक 214 वनडे क्रिकेट मैच की 103 पारियों में 51.06 के औसत से 7086 रन बना चुकी है। इसके अलावा मिताली अब तक 10 टेस्ट मैच खेल चुकी है और इन मैचों में 51 की औसत से 663 रन बना चुकी है। टेस्ट मैचो में उनका हाई स्कोर 214 रन है। टेस्ट और वनडे मैचों के अलावा मिताली राज 89 टी-20 मैच भी खेल चुकी है। वो टी-20 मैचो में 37.52 की औसत से 663 रन बनाचुकी है। टी-20 मैचो में उनका उच्च स्कोर 97 रन है।

मिताली राज को मिली उपलब्धियां
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को अपने दमदार खेल के दम पर 2003 में भारत सरकार की तरफ से अर्जुन पुरूस्कार से नवाजा जा चुका है। मिताली राज को 2015 में पद्म श्री भी मिल चुका है। इसको अलावा वो 2017 में यूथ स्पोट्स आइकन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड भी जीत चुकी है। इन उपलब्धियों के अलावा भी ऐसे कई अवार्ड है जो मिताली राज अपने नाम कर चुकी हैं।
मिताली राज से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य
- क्रिकेट में आने से पहले मिताली राज डॉसिंग में अपना कैरियर बनाना चाहती थी। वो भरतनाट्यम में एक्सपर्ट भी बन गई थी लेकिन तब डॉसिंग और क्रिकेट में से एक को चुनने की बारी आई तो उन्होने क्रिकेट को चुना।
- मिताली राज 39 साल की हो चुकी है और अभी तक सिंगल है। उन्होने अभी तक शादी नही की है।
- मिताली राज बचपन से ही काफी ज्यादा आलसी किस्म की इंसान रही है। उनकी इसी आलस की वजह से उनके पिता ने उनके हाथों में बैट पकडा़या था।
- मिताली राज को महिला क्रिकेट टीम का तेदुंलकर भी कहा जाता है। उन्होने महिला क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाई है
- मिताली राज को किताबे पढ़ने का भी काफी शौक है। आज भी उन्हे जब भी फुरसत मिलती है। वो किताबे पढ़ने बैठ जाती हैं।
- मिताली राज एक टेस्ट मे दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाडी़ है।

Mithali raj net worth
मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडियो में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाडी है। अगर मिताली की नेट वर्थ की बात की जाये तो उनकी नेट वर्थ 5.5 करोड़ है। इसके अलावा मिताली बीसीसीआई से भी सालाना 30 लाख रूपये लेकी ह। उनके पास अपनी बीएमडब्ल्यू कार और एक लग्जीरियस अपार्टमेंट भी है। इस तरह कुल मिलाकर मिताली राज की टोटल नेट वर्थ तकरीबन 34 करेाड़ रूपये है।
ये भी पढे–
munawar faruqui girlfriend pics reveal | तो ये है मुनव्वर की गर्लफ्रेन्ड
हार्दिक पटेल की कहानी | हार्दिक पटेल का राजनीति सफर
sidhu moosewala biography in hindi | सिद्धू मूसेवाला की कहानी
Munawar Faruqui biography | Munawar Faruqui biography in Hindi
मिताली राज के पति का क्या है
मिताली राज अभी तक सिंगल है। उनकी शादी नही हुई है।
मिताली राज कहा से है
मिताली राज राजस्थान के जोधपुर से है। फिलहाल वो अपने परिवार के साथ तेलंगाना में रहती हैं।
मिताली राज की उम्र कितनी है
मिताली राज 39 साल की है
मिताली राज ने अपनी पढ़ाई कहा से की है
मिताली राज ने अपनी पढ़ाई सिकंदराबाद में कस्तूरबा गांधी जुनियर कॉलेज फॉर वोमेन से की है
(

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।