Mohammed Siraj Success Story | मोहम्‍मद सिराज की कहानी

Mohammed Siraj Success Story

अपने गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को आस्‍ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मो‍हम्‍मद सिराज की सक्‍सेस स्‍टोरी (Mohammad Siraj Success Story) काफी ज्‍यादा मोटीवेशनल है। मोहम्‍मद सिराज ने आज जो मुकाम हासिल किया है, वहा तक पहंचने का सपना क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाला हर खिलाडी देखता है।

लेकिन सिराज जैसे कुछ लोग ही होते है जो जिनके सपने हकीकत में तब्‍दील हो सकते है। क्रिकेट की दुनिया में शून्‍य से शिखर तक पहुंचने वाले सिराज की जिन्‍दगी काफी ज्‍यादा उतार चढ़ाव से भरी हुई है।
How to Quit smoking in hindi | इन 5 तरीको से आप भी स्मोकिंग छोड़ सकते हो

Mohammad Siraj Success Story
Mohammed Siraj biography

आज हम सिराज की सफलता की पीछे की उस कहानी (Mohammed Siraj biography) को आपको बताने वाले है जिसे जानकर आपको भी अपनी जिन्‍दगी में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलेगी।

Mohammed Siraj Success Story : आटोचालक थे सिराज के पिता, घर में थी पैसों की तंगी 

मोहम्‍मद सिराज का जन्‍म 1994 में हैदराबाद के फर्स्ट लांसर इलाके में एक किराए के मकान में हुआ था।  उनके पिता मोहम्‍मद गौस एक ऑटो चालक थे।

घर में पैसों की तंगी थी इसलिए सिराज के बड़े भाई को भी घर चलाने के लिए काम करना पड़ता था। सिराज (Mohammad Siraj Success Story) को बचपन से भी क्रिकेट खेलना पसन्‍द था लेकिन वो कभी क्रिकेट की प्रोफेशनल ट्रेनिग नही ले पाये। सिराज के क्रिकेट खेलने के जुनून के सामने उनके प्रोफेशनल क्रिकेट ना खेलने की ये बाधा भी नही टिक पाई।

10 MOTIVATIONAL POETRY IN HINDI- जिन्‍दगी में अगर निराश है तो 10 मोटीवेशनल शायरी जरूर पढ़े

उन्‍होने इस कमी को अपने घर के पास एक ईदगाह में पूरा किया। सिराज के घर के बराबर में एक ईदगाह थी। वो इस ईदगाह में नंगे पॉव सुबह से शाम तक गेंदबाजी की प्रेक्टिस किया करते थे। उनके घर के पास एक ईद गाह थी। उनको खेलने का इतना जुनून था कि कभी कभी वो अकेले ही घटों गेंदबाजी की प्र‍ेक्टिस किया करते है।

Mohammad Siraj Success Story
Mohammed Siraj biography

Mohammed Siraj Success Story : आईपीएल में कोहली की टीम से खेले है सिराज

कठिन परिश्रम, लगन  और निरन्‍तर प्रेक्टिस का नतीजा ये हुआ कि सिराज कुछ समय बाद अपने इलाके के सबसे धाकड गेदबाज बन गये। उनकी चर्चा जल्‍द ही हैदराबाद के लोकल क्रिकेट भी होने लगी। सिराज को 2015-16 में रणजी सीजन में हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्‍यू करने का मौका मिला।

बाद में सिराज को हैदराबाद की अडर-23 टीम में भी खेलने का मौका मिला। हर मौके का भरपूर फायदा उठाकर सिराज आईपीएल तक पहुचे। आईपीएल में इस वक्‍त वो आरसीबी का हिस्‍सा है।

10 BEST MOTIVATIONAL MOVIES IN HINDI- ये 10 BEST MOTIVATIONAL HINDI MOVIES आपको तुरन्‍त रिचार्ज कर सकती हैं

आस्‍ट्रेलिया में टेस्‍ट सीरीज में चटकाये 13 विकेट

  • सिराज का सिलेक्‍शन जब भारत की टी-20 टीम में हुआ तो उन्‍होने अपने पिता को एक घर गिफ्ट किया।
  • उनके पिता ने इसके बाद ऑटो चलाना भी छोड दिया।
  • जब सिराज का सिलेक्‍शन आस्‍ट्रेलिया जाकर टेस्‍ट सीरीज खेलने वाली इंडिया टीम हुआ और वो टीम के साथ आस्‍ट्रेलिया चले गये तो उनके पिता की मृत्‍यू हो गइ।
  • अपने पिता की मौत की खबर सुनने के बाद भी सिराज वापस नही आये।
  • उन्‍होने इस टेस्‍ट सीरीज में बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए 13 विकेट चटवाये।
  • आज सिराज का नाम देश भर सफलता का दूसरा नाम बन गया है।
  • सिराज की कहानी हर उस मिडिल क्‍लास किशोर को प्ररेणा दे सकती है जिसकी आंखे आसमान छूने का ख्‍वाब देखती है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply