Most recommended Hindi movies | मरने से पहले ये 10 hindi movies जरूर देख लेना

Most recommended Hindi movies, best Hindi movies to recommend, best story movies Bollywood, most popular bollybood movies, most rating Indian movies, best 10 bollywood,highly recommended bollywood movies, must watch hindi movies of recent times

अगर आपको हिन्‍दी फिल्‍मे देखना का शौक है। तो ये लेख खास आपके लिए है। वैसे तो हर साल ना जाने कितनी हिन्‍दी फिल्‍मे रिलीज होती है। लेकिन हर साल रिलीज होने वाली इन फिल्‍मो में कुछ फिल्‍मे ही ऐसी होती है जो हमारे दिमाग पर काफी गहरा असल डालती है। ये फिल्‍मे ना केवल हमारा मनोरंजन करती है बल्कि हमे एक बेहतर इन्‍सान बनाने का काम भी करती है। हिन्‍दी फिल्‍मो के इतिहास में अब कई कई ऐसी फिल्‍मे बन चुकी है जिन्‍होने ना केवल हमे मोटिवेट किया बल्कि जिन्‍दगी के बारे में हमे काफी कुंछ सिखा भी दिया। आज इस लेख में हम आपको 10 ऐसी ही Most recommended Hindi movies हिन्‍दी‍ फिल्‍मो के बारे में बताने वाले है। जिनको आपको अपनी जिन्‍दगी में एक बार तो जरूर देख लेना चाहिए। ये 10 most recommended movies को आप most popular bollywood movies भी कह सकते है। तो चलिये आपको बताते है कि most popular indian movies in the world कौन सी है।

Most recommended Hindi movies

1- लगान

most recommended hindi movies

best Hindi movies to recommend में पहला नाम आता है आमिर खान की सुपरहिट मूवी लगान का। ये मूवी 2001 में रिलीज हुई है। इस मूवी में आमिर खान ने भुवन नाम के एक जुनूनी लड़के का किरदार निभाया था। लगान मूवी में ब्रिटिश काल के भारत को दिखाया गया था। इस फिल्‍म को दुनिया भर में काफी पसन्‍द किया गया था। आज भी ये फिल्‍म काफी ज्‍यादा पसन्‍द की जाती है। इस फिल्‍म में एक ऐसे क्रिकेट मैच को दिखाया गया था जो अग्रेजो और गांव वालो के बीच हुआ था। लगान most rating hindi movie है। इस फिल्‍म को आज भी काफी लोग मोटीवेशन प्राप्‍त करते है।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

2. गैंग ऑफ वासेपुर

गैंग ऑफ वासेपुर

गैंग ऑफ वासेपुर हिन्‍दी सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्‍यादा कल्‍ट फिल्‍मो में से एक है। ये फिल्‍म 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में गांव में होने वाले आपसी खून खराबे को बहुत सठीक तरीके से दिखाया गया था। गैंग ऑफ वासेपुर 2 पार्ट में रिलीज हुई थी। पहले पार्ट में मनोज बाजपेई तो दूसरे पार्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मेन भूमिका निभाई थी। जब भी भारतीय सिनेमा के इतिहास best 10 bollywood movies की बात होगी तो इस फिल्‍म का नाम जरूर लिया जायेगा।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहां क्लिक करे

3. रंंग दे बसंती

भारतीय सिनेमा के इतिहास की most popular movies में रंग दे बसंती का भी नाम आता है। रंग दे बसंती एक ऐसी फिल्‍म थी जिसने युवाओ को अपनी जिन्‍दगी में कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित किया था। इस फिल्‍म ने भगत सिंंह की जिन्‍दगी और उनकी यादो को एक बार फिर जिन्‍दा कर दिया था। ये एक ऐसी फिल्‍म है जिसे आज भी अगर कोई देख ले तो मोटीवेशन से भर जाता है। इस फिल्‍म को आप best story movies of bollywood भी कह सकते हो।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहां क्लिक करे

4. मुग़ल-ए-आज़म

most recommended hindi movies की बात हो और भारतीय सिनेमा के इतिहास की मास्‍टरपीस मूवी मुगले आजम का नाम ना हो। ये तो हो ही नही सकता। मुगले आजम 1960 में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म ने दुनिया भर को बता दिया था कि भारतीय सिनेमा आने वाले समय में क्‍या करने वाला है। दिलीप कुमार ने इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभाई थी। ये फिल्‍म आज भी काफी ज्‍यादा पापुलर है। आज भी लोग इस फिल्‍म को देखकर भारतीय सिनेमा की पुरानी यादो को ताजा करते है।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

मुग़ल-ए-आज़म

5. थ्री ईडियट्स

ये एक ऐसी फिल्‍म है जिसे हर छात्र को अपने छात्र जीवन में एक बार तो जरूर देख लेना चाहिए। इस फिल्‍म ने ना केवल भारत के बल्कि दुनियाभर के छात्रो की जिन्‍दगी के बदल दी थी। आज भी ये फिल्‍म युवाओ के बीच काफी ज्‍यादा पापुलर है। थ्री ईडियट्स most recommended hindi movie है। इस फिल्‍म के डायॅलाग आज भी युवाओ के बीच काफी ज्‍यादा फेमस है। इस फिल्‍म में छात्र जीवन में युवाओ के ऊपर पड़ने वाले मेंटली प्रेशर की खुल कर चर्चा की गई है।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

6. स्‍वदेश

most recommended hindi movies में अगला नाम आता है 2006 में रिलीज होने वाली मूवी स्‍वदेश का। स्‍वदेश में शाहरूख खान ने एक ऐसे साइनटिस्‍ट की भूमिका निभाई थी। जो अपनी नासा की नौकरी छोड़कर अपने गांव के लोगो की जिन्‍दगी को बदलने के लिए गांव आ जाता है। गांव में वो किस तरह अपने गांववालो की जिन्‍दगी को बदलता है। इस फिल्‍म में इस बात को बखूबी दिखाया है। स्‍वदेश भी एक ऐसी मूवी है जिसे आपको बिल्‍कुल भी मिस नही करना चाहिए। स्‍वेदश को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। ये फिल्‍म best hindi movies on netflix भी है।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

7. तारे जमीन पर

तारे जमीन पर

भारतीय सिनेमा की most popular hindi movies में तारे जमीन पर का भी नाम आता है। इस फिल्‍म में भी आमिर खान मुख्‍य भूमिका में थे। ये फिल्‍म स्‍पेशल एबिल्‍ड बच्‍चो के बारे में खुलकर बात करती है। ये एक ऐसी फिल्‍म है जिसकर आप शायद ही खुद को रोने से रोक पाओगे। ये फिल्‍म एक ऐसे बच्‍चे की जिन्‍दगी पर आधारित जिसका इस दुनिया को देखने का तरीका बिल्‍कुल ही अलग है। अगर आप एक अच्‍छी फिल्‍म देखना चाहते है तो एक बार इस फिल्‍म को जरूर देखे।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहां क्लिक करे

8. दंगल

best hindi movies to recommed hindi movies में अगला नाम आता है दंगल का। दंगल एक ऐसी मूवी है जे आपको बिल्‍कुल भी मिस नही करनी चाहिए। ये फिल्‍म दो पहलवान बहनो पर आधारित है। इसमे भारतीय महिला पहलवान गीता बबीता की रियल लाइफ को दिखाया गया है। आमिर खान ने इस फिल्‍म में गीता, बबीता के पिता महावीर फोगाट की भूमिका निभाई है।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहां क्लिक करे

9. जाने भी दो यारों

ये फिल्‍म 1983 में रिलीज हुई थी। जाने भी दो यारो भारतीय सिनेमा के इतिहास की एक बेहतरीन कल्‍ट मूवी है। इस मूवी में सत्‍ता और समाज के ऊपर काफी सठीक तरीके से व्‍यग्य किया गया है। जाने भी दो यारो हिन्‍दी सिनेमा की एक बेहतरीन फिल्‍म है जिसे आपको एक बार तो जरूर देखना चाहिए।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

10. जिन्‍दगी ना मिलेगी दोबारा

most recommed 10 hindi movies में आखिरी नाम आता है जिन्‍दगी ना मिलेगी दोबारा का। इस फिल्‍म को अगर must watch movie कहे तो गलत नही होगा। इस फिल्‍म में फरान अख्‍तर, कैटरीना कैफ समेत कई लोगो ने काम किया था। ये मूवी जिन्‍दगी के सही मतलब को आपके सामने रख देती है। जिन्‍दगी ना मिलेगा दोबारा उन फिल्‍मो मे से एक है। जिसको आपको भूल कर भी मिस ना करे।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

Top 20 bollywood movies of all time list

  1. शोले
  2. मुगले-ए-आजम
  3. दिलवाले दुल्‍हनिया ले जायेगे
  4. दिल तो पागल है
  5. मदर इंडिया
  6. हेरा फेरी
  7. दीवार
  8. अमर, अकबर, एंथोनी
  9. मोहब्‍बते
  10. तारे जमीन पर
  11. जिन्‍दगी ना मिलेगी दोबारा
  12. दिल तो पागल है
  13. कभी खुशी कभी गम
  14. मै हू ना
  15. कोई मिल गया
  16. कृष
  17. कृष 2
  18. धूम
  19. घूम 2
  20. दंगल

Most popular bollybood movies

  1. दंगल
  2. थ्री ईडियट्स
  3. पीके
  4. तारे जमीन पर
  5. मोहब्‍बते
  6. गैग्स ऑफ वासेपुर
  7. दिलवाले दुल्‍हनिया ले जायेगे
  8. शोले
  9. रंग दे बंसती
  10. ब्रह्मास्त्र

which is most popular hindi movie

थ्री ईडियट्स मोस्‍ट पापुलर हिन्‍दी मूवी है। इस फिल्‍म को दुनिया भर में काफी ज्‍यादा पसन्‍द किया जाता है।

which indian movie highest collection

RRR

ये भी पढ़े-

10 BEST MOTIVATIONAL MOVIES IN HIND | ये मूवीज आपको तुरन्‍त रिचार्ज कर सकती हैं

10 best patriotic movies in hindi | सच्‍चे देशभक्‍त हो तो ये 10 फिल्‍में जरूर देखना

10 hottest Hindi movies।10 hottest movies in Hindi

हिन्‍दी सिनेमा के इतिहास की सबसे अच्‍छी फिल्‍म कौन सी है

हिन्‍दी सिनेमा की सबसे अच्‍छी फिल्‍म का नाम थ्री ईडियट्स है।

सबसे ज्‍यादा देखे जाने वाली हिन्‍दी मूवी कौन सी है

अब तक की सबसे ज्‍यादा देखे जाने वाली मूवी का नाम रंग दे बंसती है

most popular bollywood movies कौन सी है

दंगल
थ्री ईडियट्स
पीके
तारे जमीन पर
मोहब्‍बते
गैग्स ऑफ वासेपुर
दिलवाले दुल्‍हनिया ले जायेगे
शोले
रंग दे बंसती
ब्रह्मास्त्र

most rating hindi movies कौन सी है

थ्री ईडियट्स

Share and Enjoy !

Shares

1 thought on “Most recommended Hindi movies | मरने से पहले ये 10 hindi movies जरूर देख लेना”

Leave a Reply