motivational movies in hindi | 10 motivation movies in hindi

motivation movies देखने का अनुभव कुछ अलग तरह का होता है। जिन्‍दगी में आगे बढ़ने के लिए MOTIVATION  की बहुत जरूरत होती है। खुद को मोटीवेट रखने के लिए के लिए कुछ लोग किताबे पढ़ते है। तो वही कुछ लोग Motivational movies देखते है।

आप आप भी Motivational movies देखना पसन्‍द करते है तो  हम आपको ऐसे ही top 10 inspiration movies  के बारे में बताने वाले है जिसे देखकर आप खुद को काफी ज्‍यादा मोटीवेटिड फील करेंगे। ये सारी motivational movies हिन्‍दी में हैं।

motivational movies in hindi

1.Dangal

10 BEST MOTIVATIONAL HINDI MOVIES

दंगल हिन्‍दी सिनेमा की Best motivational movies में से एक है। ये मूवी सच्‍ची घटना से प्रेरित है। इस फिल्‍म में एक पहलवान की कहानी को दिखाया है। खुद मैडल लाने में नाकाम हो चुके इस पहलवान की जिन्‍दगी का एकमात्र सपना अपने बेटियों को मैडल जितवाना है। अपनी बेटियों को पहलवान बनाने के लिए वो हर संभव प्रयास करता है। इस पहलवान की लगन हिम्‍मत और हौसले से ये होता है कि उसकी बेटिया देश की तरफ से खेलते हुए गोल्‍ड मैडल जीतती है। इस फिल्‍म में लीड एक्‍टर के तौर पर आमिर खान दिखाई दिये थे। आमिर खान ने इस फिल्‍म में एक पहलवान की दमदार भूमिका अदा की थी। हिन्‍दी फिल्‍मों से top motivational movies तलाश करने वालो को इस फिल्‍म को एक बार जरूर देखना चाहिए। दंगल एक inspiring sports movies भी है।
इस फिल्‍म को देखने के लिए यहां क्लिक करे

2.TAARE ZAMEEN PAR

10 BEST MOTIVATIONAL HINDI MOVIES

कभी कभी ऐसा होता है कि कुछ लोग किसी खास क्षेत्र में काफी ज्‍यादा प्रतिभाशाली होते है लेकिन उनकी कला को दुनिया पहचान नही पाती। तारे जमीन पर एक ऐसे ही बच्‍चे की कहानी कहती है जो काफी प्रतिभाशाली आर्टिस्‍ट है। लेकिन उसके खुदा के माता पिता ही उसकी आर्ट को पहचान नही पाते और उसे बोर्डिग स्‍कूल में भेज देते है। इस बच्‍चे को एक बीमारी भी है जिसकी वजह से वो  ठीक से पढ़ नही पाता है। बोर्डिग स्‍कूल को इस बच्‍चे की मुलाकात एक ऐसे टीचर से होती है। जो ना केवल इस बच्‍चे से हुनर को पहचानते है बल्कि दुनिया से भी उसके हुनर का सामना करवाते है। तारे जमीन पर motivational movies in hindi में से एक है। इस फिल्‍म को Best Educational movies भी कहा जा सकता है। इस फिल्‍म में भी आमिर खान ने महत्‍वपूर्ण भुमिका निभाई थी। अगर आप एक स्‍टूडेंट है तो आपको ये फिल्‍म जरूर देखनी चाहिए। तारे जमीन motivational movies for student भी है। तारे जमीन पर नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद है। आप इस फिल्‍म को नेटफ्लिक्‍स पर कभी भी देख सकते है। इस फिल्‍म को आप most inspiration movies on netflix भी कह सकते हो।

इस फिल्‍म नेटफ्लिक्‍स पर देखने के लिए यहा क्लिक करे

3. SULTAN

10 BEST MOTIVATIONAL HINDI MOVIES

top motivational movies की लिस्‍ट में सुल्‍तान का नाम भी आता है। इस फिल्‍म में हिन्‍दी फिल्‍मों के बेहद फेमस अभिनेता सलमान खान ने सुल्‍तान का रोल प्‍ले किया था। ये कहानी एक आम इन्‍सान की है। ये आम इन्‍सान एक पहलवान लड़की से प्‍याार करने लगता है। अपने प्‍यार को पाने के लिए सुल्‍तान ना केवल पहलवानी सीखता है बल्कि पहलवानी में देश के लिए मेंडल भी जीत कर लाता है इस फिल्‍म में ये भी दिखाया गया है कि एक आम इन्‍सान दौलत और शोहरत आने के बाद किस तरह बदल जाता है। अगर आप ही किसी के प्‍यार में है और अपने प्‍यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है तो आपको खुद को Inspire करने के लिए इस Inspirational bollywood movie को जरूर देखना चाहिए।
इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

4. SOORMA

10 BEST MOTIVATIONAL HINDI MOVIES
SOORMA

ये कहानी एक ऐसे हॉकी खिलाडी की है जिसके हौसले के सामने मौत भी हार मान लेती है। सच्‍ची धटना पर आधारित ये फिल्‍म हिन्‍दी फिल्‍मों की best Inspirational bollywood movies based on true stories की लिस्‍ट में आती है। फिल्‍म की कहानी एक उभरते हुए हॉकी खिलाड़ी की है। इस खिलाडी की जिन्‍दगी में अहम मोड़ तब आता है जब अन्‍जाने में इसके शरीर के निचले भाग में एक गोली लग जाती है। गोली लगने की वजह से इसका शरीर का काफी भाग डैमेज हो जाता है। इस सब के बावूजद ये खिलाडी ना केवल अपने पैरो पर खड़ा होता है बल्कि दोबारा हॉकी के मैदान में वापस आता है और अपनी टीम को मैडल जिताता है। सूरमा एक inspiring movie है जो आपको जरूर पसन्‍द आयेगी।

इस मूवी को देखने के लिए यहा क्लिक करे


5. LAKSHYA

10 BEST MOTIVATIONAL HINDI MOVIES
LAKSHYA

ये एक ऐेसे इन्‍सान की कहानी है जो अपनी जिन्‍दगी को बर्बाद कर रहा है। जब इस इन्‍सान को जिन्‍दगी का मतलब समझ में आता है तो ये आर्मी ज्‍वाइन कर लेता है। आर्मी ज्‍वाइन करने के बाद इस इन्‍सान की जिन्‍दगी का एकमात्र लक्ष्‍य है। और वो है भारत के दुश्‍मनो को खत्‍म कर देगा। इस फिल्‍म में भारतीय आर्मी के मेहनत, लगन और बलिदान का बखूबी फिल्‍माकन किया गया है। फिल्‍म काफी ज्‍यादा motivational है। खुद को मोटीवेट करने की चाह रखने को हर इन्‍सान को इस फिल्‍म को एक बार जरूर देखना चाहए।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

6. LAGAAN

10 BEST MOTIVATIONAL HINDI MOVIES
LAGAAN

ये फिल्‍म उस जमाने की कहानी कहती है जब भारत में ब्रिटिश हुकूमत का शासन था। ब्रिटिश सरकार किस तरह से भारतीय किसानो से लगान वसूला करती थी। ये इस फिल्‍म में काफी खूबसूरती दे दिखाया गया है। फिल्‍म मुख्‍यता क्रिकेट पर आधारित है। इस फिल्‍म में भारतीय के शोषण और दमन के खिलाफ एक आदमी अग्रेजों के सामने खड़ा हो जाता है। ये आदमी अग्रेजो को क्रिकेट खेलने की चुनौती देता है। एक अकेला आदमी चाहे तो क्‍या नही करत सकता। ये जानने के लिए एक बार हर किसी को BEST MOTIVATIONAL HINDI MOVIE को जरूर देखना चाहिए। लगान को आप best motivational movies of all time भी कह सकते है।
इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

7. NIL BATTEY SANNATA

NIL BATTEY SANNATA

ये हिन्‍दी फिल्‍मों की Best Educational movies में से एक है। ये एक  MOTIVATIONAL HINDI MOVIE है। ये फिल्‍म एक काम वाली औरत की है। इस औरत को पढ़ने का काफी ज्‍यादा शौक है। घर की जिम्‍मेदारियों के चलते वो खुद तो ज्‍यादा नही पढ़ पाती लेकिन अपनी बेटी को पढ़ा लिखा कर आईएएस ऑफीसर बनाना चाहती है। ये फिल्‍म काफी ज्‍यादा MOTIVATIONAL है। अगर आपका भी सपना IAS बनकर देश की सेवा करना है तो एक बार इस मूवी को जरूर देखना। ये एक ऐसी फिल्‍म है जिसे आप best motivational movies for students bollywood कहे तो गलत नही होगा।
इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

8. BHAAG MILKHA BHAAG

10 BEST MOTIVATIONAL HINDI MOVIES
BHAAG MILKHA BHAAG

Best motivational movies in Hindi की लिस्‍ट में भारतीय रेसर मिल्‍खा सिह की जिन्‍दगी पर आधारित फिल्‍म भाग मिल्‍खा भाग का भी नाम आता है। ये फिल्‍म मिल्‍खा सिंह की जिन्‍दगी के उन पहलुओं को छूती है। जिसे इस फिल्‍म के माघ्‍यम से मिल्‍खा सिंह से एक आम फौजी से भारत के नम्‍बर वन धावक बनने की कहानी को बखूबी से दर्शाया गया। ये फिल्‍म ना केवल देखने वालो को मोटीवेट करती है बल्कि इस बात की प्रेरणा भी देती है कि अगर सच्‍चे मन से कुछ पाने की कोशिश की जाये तो लक्ष्‍य चाहे कितना भी बड़ा हो, हासिल किया जा सकता है।

इस मूवी को देखने के लिए यहा क्लिक करे

9.MANJHI


10 BEST MOTIVATIONAL HINDI MOVIES

ये फिल्‍म भी काफी ज्‍यादा motivational है। इस फिल्‍म में दशरथ मांझी नाम के ऐसे इन्‍सान की कहानी को दिखाया गया है जो अपने दम एक बड़े से पहाड़ को उखाडकर फेक देता है। मांझी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मा़झी का किरदार निभाया है।

इस मूवी को देखने के लिए यहा क्लिक करे

10. M.S. DHONI

10 BEST MOTIVATIONAL HINDI MOVIES
M.S. DHONI

अपनी कप्‍तानी के दौरान टीम इंडिया का वर्ल्‍ड कप जिताने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान की कहानी है एम एस धोनी। एम एस धोनी हिन्‍दी की Best motivational movies की लिस्‍ट में पहले नम्‍बर पर आती है।

इस फिल्‍म में धोनी के एक साधारण रेलवे की नौकरी से टीम इंडिया के कप्‍तान बनने के सफर को दिखाती है। अगर आप भी एम एस धोनी के फैन है तो आपको भी इस फिल्‍म को एक बार जरूर देखना चाहिए।

इस फिल्‍म को देखने के लिए यहा क्लिक करे

motivational movies

  1. दंगल
  2. निल बटे सन्‍नाटा
  3. एमएस धोनी
  4. लगान
  5. मांझी
  6. भाग मिलखा भाग
  7. लक्ष्‍य
  8. सूरमा
  9. सुल्‍तान
  10. तारे जमीन पर

ये भी देखे

irrfan khan ki 10 best movies | इरफान खान की 10 बेस्‍ट फिल्‍मे
Most recommended Hindi movies | मरने से पहले ये 10 hindi movies जरूर देख लेना
list of upcoming bollywood movies 2023 in hindi | 2023 में रिलीज होगी ये blockbuster movies


Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply