Mrs. world Sargam Koushal biography in hindi | मिसेेज वर्ल्‍ड सरगम कौशल का जीवन परिचय

Mrs. world Sargam Koushal biography in Hindi (birthday, education, profession, family, husband, career, Instagram)

सरगम कौशल (mrs india world 2022) ने मिसेज इंडिया वर्ल्‍ड 2022-2023 को खिताब अपने नाम किया है।  21 साल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की किसी लड़की ने मिसेज वर्ल्‍ड का खिताब अपने नाम किया है। मिसेज वर्ल्‍ड के इस मुकाबले में दुनियाभर के 63 देशो की महिलाओ ने भाग लिया था।  जब से सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्‍ड का खिताब अपने नाम किया है तब से ही दुनिया भर के लोग उनके बारे में गूगल पर सर्च कर रहे है। अगर आप भी मिसेज वर्ल्‍ड सरगम कौशल के बारे में विस्‍तार से जानना चाहते है। तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको सरगम कौशल के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

Mrs. world Sargam Koushal biography in hindi

Mrs. world Sargam Koushal biography in hindi

मिसेज वर्ल्‍ड सरगम कौशल कौन है

मिसेज वर्ल्‍ड सरगम कौशल जम्‍मू की रहने वाली है। सरगम कौशल (mrs world 2022) का जन्‍म (sargam koushal birthday) 15 सितंबर 1990 को हुआ था। वो 32 साल की है। सरगम कौशल एक टीचर है। उनके पिता का नाम जीएस कौशल है जो बैक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर भी रह चुके है। सरगम की मां एक हाउस वाइफ है। सरगम अपने स्‍कूल के दिनो से ही ब्‍यूटी कम्‍पटीशन्‍स में भाग लेती आई है। वो अब तक कई ब्‍यूटी कम्‍प्‍टीशन्‍स जीत चुकी है जिसकी चर्चा हम इसी लेख में ही आगे करने वाले है।

Mrs. world Sargam Koushal Educational background

सरगम (sargam kaushal miss world 2022) कौशल का बचपन जम्‍मू में ही गुजरा है। उन्‍होने अपने पढाई की शुरूआत जम्‍मू के एक स्‍कूल प्रेजेंटेशन हाई स्‍कूल से की। वो पढाई में बचपन से ही काफी अच्‍छी रही है। अपनी शुरूआत पढाई पूरी करने के बाद उन्‍होने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई जम्‍मू के ही महिला कॉलेज गांधीनगर से की है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरगम ने जम्‍मू यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया है।  सरगम जम्‍मू यूनिवर्सिटी से बीएड की पढ़ाई भी कर चुकी है।  

इंग्लिश लिटरेचर में पोस्‍ट ग्रेजुएशन और फिर बीएड की की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्‍होने विशाखापट्टनम में बतौर टीचर अपने कैरियर की शुरूआत की थी। तब से लेकर अब तक वो बतौर टीचर कई स्‍कूल में पढ़ा चुकी है।   

Mrs. world Sargam Koushal personal life

मिसेज वर्ल्‍ड का खिताब अपने नाम करने वाली सरगम कौशल ने 3 दिसंबर 2017 को आदि कौशल से शादी की है। आदि कौशल भारतीय नौसेना में अधिकारी है। आदि से शादी करने से पहले वो तकरीबन 2 साल तक उन्‍हे डेट भी कर चुकी है। आदि फिलहाल मुबई में उनके साथ ही रहते है।

सरगम कौशल शादी के बाद भी देश भर में होने वाले ब्‍यूटी कम्‍प्‍टीशन्‍स में हिस्‍सा लेती है। इस दौरान सरगम को अपने पति का भरपूर साथ मिला। सरगम अपने पति के साथ ही ब्‍यूटी कम्‍प्‍टीशन्‍स में भाग लेने जाती थी।

सरगम इसी साल मिसेज इंडिया वर्ल्‍ड भी बन चुकी है। जब उन्‍होने मिसेज वर्ल्‍ड इंडिया जीता था तब ही एक इन्‍टरव्‍यू के दौरान उन्‍होने बताया था कि वो अब दिंसबर में अमेरिका में होने वाले मिसेज वर्ल्‍ड इंडिया की तैयारी में जुटी हुई थी। उनका सपना था कि वो मिसेज वर्ल्‍ड का खिताब अपने नाम करे। आज उनका ये सपना सच हो गया है।

sargam koushal with her husband

Mrs. world Sargam Koushal biography in hindi (short introduction)

नाम (Name)सरगम कौशल
प्रसिद्दि (famous For )मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता
जन्म तारीख (Date of birth)17 सितंबर 1990
उम्र( Age)32 साल (साल 2022 )
जन्म स्थान (Place of born )जम्मू, भारत
गृहनगर (Hometown)जम्मू, भारत
शिक्षा (Education )जम्मू विश्वविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई
स्कूल (School )प्रेजेंटेशन कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
विश्व विद्यालय (University )जम्मू विश्वविद्यालय
लंबाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight )60 किलो
आँखों का रंग (Eye Color)भूरा
बालो का रंग( Hair Color)भूरा
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म
नागरिकता(Nationality)भारतीय
पेशा (Occupation)अध्यापक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  विवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date )3 दिसंबर 2017
sargam koushal child

सरगम कौशल का परिवार (Sargam Koushal Family )

पिता (Father)जीएस कौशल 
माता (Mother)रीमा खजुरिया
भाई  (Brother)मंथन कौशल 
पति (Husband )आदि कौशल

सरगम कौशल का जन्‍म कब और कहा हुआ था

सरगम कौशल का जन्‍म 15 दिंसबर 1990 में जम्‍मू में हुआ था

सरगम कौशल कहा की रहने वाली है

सरगम कौशल जम्‍मू की रहने वाली है। वो इस वक्‍त मुबई में रह रही है

क्‍या सरगम कौशल की शादी हो चुकी है

हा सरगम कौशल की शादी हो चुकी है उनके पति आदि मनोहर कौशल है

सरगम कौशल की इतनी चर्चा क्‍याे हो रही है

सरगम कौशल ने अभी हाल ही में मिसेज वर्ल्‍ड का खिताब अपने नाम किया है

सरगम कौशल का मोबाइल नम्‍बर क्‍या है

सरगत कौशल का मोबाइल नम्‍बर सार्वजनिक नही हुआ है

ये है हिन्‍दी फिल्‍मो की 10 hottest actress

10 Best Bollywood Horror Movies | इन 10 डरावनी फिल्‍मो को अकेले कभी मत देखना

Upcoming Movies and Web Series list in hindi

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply