Munawar Faruqui biography | Munawar Faruqui biography in Hindi

Munawar Faruqui Biography (birth, study, family, career, controversy, standup comedy, success, lockup)
मुनव्‍वर फारूकी का पूरा नाम मुनव्‍वर इकबाल फारूकी है। वो एक स्‍टैंडअप कॉमेडियन के रूप मे दुनिया भर में पहचाने जाते है। मुनव्‍वर एक यूट्यूबर और रैपर भी है। उनका ताल्‍लुक गुजरात से है। अपनी स्‍टैंड आप कॉमेडी की वजह से वो कई बार विवादो में आ चुके है। स्‍टैंडअप कॉमेडी की वजह से लोगो की नजरो में आने वाले मुनव्‍वर फारूकी खीख अल्‍ट बालाजी और एमएक्‍स प्‍लेयर पर आने वाले रियलिटी शोप लॉकअप के विजेता भी बन चुके है। आज इस लेख में हम आपका मुनव्‍वर फारूकी की जिन्‍दगी के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

Munawar Faruqui biography

Munawar Faruqui biography | Personal life

लॉकअप सीजन वन की ट्राफी जीतकर देश भर में काफी मशहूर हो चुके मुनव्‍वर फारूकी गुजरात के है। उनका जन्‍म गुजरात के जूनागढ़ में 28 जनवरी 1992 को हुआ था। वो इस वक्‍त 30 साल के है। मुनव्‍वर का बचपन बहुत आर्थिक आभावो में बीता है। उनके पिता एक ड्राइवर थे। मुनव्‍वर के परिवार में उनकी तीन बहने भी थे इसलिए एक उनक‍े पिता के लिए अपने परिवार का गुजारा करना काफी मुश्किल होता है। पैसो की बदहाली के बीच भी मुनव्‍वर ने कभी भी अपने पढाई से समझौता नही किया। उन्‍होने अपने पढाई की शुरूआत गुजरात के जूनागढ़ से अपने घर के पास के किसी स्‍कूल से ही शुरू की थी। अपने शुरूआती पढाई को पूरा करने के बाद मुनव्‍वर राना उच्‍चा शिक्षा के लिए जूनागढ़ के ही एक कॉलेज में भर्ती हो गये थे। अपनी पढाई के दौरान भी वो अपने परिवार की आर्थिक जरूरतो को पूरा करने के लिए नौकरी किया करते थे।
sandeep singh success story | संदीप सिंह की कहानी

Munawar Faruqui biography, 2002 के गुजरात दंगो में तबाह हो गया था मुनव्‍वर का घर

2002 में जब गुजरात में सांप्रदायिक दंगें हुए थे तब उस वक्‍त मुनव्‍वर की उम्र सिर्फ 10 साल की थी। इन दंगों की आग ने मुनव्‍वर के घर को भी जला कर खाक कर दिया था। मुनव्‍वर को जिन्‍दगी ने बचपन से ही परेशानियो से लड़ना सिखा दिया था। जब वो सिर्फ 16 साल के थे तब उनकी मांं ने आत्‍महत्‍या कर ली थी। मुनव्‍वर की मां ने अपने घर की बदलहाली से तंग आपकर एसिट पी लिया था। मुनव्‍वर के पिता बाद में अपने परिवार की बदहाली को दूर करने के इरादे से 2007 मे मुबई शिफ्ट हो गये थे। तब से मुबई राना मुबई के डोगंरी में ही रह रहे है।

Munawar Faruqui biography,17 साल की उम्र में ही संभाल ली थी परिवार की जिम्‍मेदारी

अपने की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए मुनव्‍वर के पिता अपने बच्‍चो के साथ मुबंई तो आ गये लेकिन यहां आकर भी उनके परिवार की बदहाल जिन्‍दगी ठीक नही हो गई। मुबई में आकर मुनव्‍वर फारूकी भी पैसे के लिए छोटा मोटा काम करने लगे थे। मुनव्‍वर की जिन्‍दगी से मांं से का साया तो पहले ही दूर हो गया था। अब उनके पिता भी बीमार होकर बिस्‍तर पर पड़ गये। पिता के बीमार होने के बाद 2008 से ही मुनव्‍वर के ऊपर उनके परिवार की पूरी जिम्‍मेदारी आ गई। अपने परिवार की आर्थिक जरूरतो को पूरा करने के लिए वो दिन भर एक बर्तन बेचने की दुकान पर सेल्‍स मैन का काम किया करते थे और शाम को कम्‍प्‍यूटर कोर्स सीखा करते थे। कम्‍प्‍यूटर कोर्स करने के बाद उन्‍होने मुबई की एक बड़ी फर्म में ग्राफिक्‍स डिजाइनर के तौर पर काम किया। इस दौरान इनके काम को काफी ज्‍यादा सराहा गया। मुनव्‍वर फारूकी जो ग्राफिक्‍स बनाया करते थे उनमे वो काफी अच्‍छे वन लाइनर्स लिखा करते थे।
jayant chaudhary story | जयंत कुमार सिंह कैसे बने चौधरी जंयत सिंह

Munawar Faruqui biography, टाइम पास करने के लिए शुरू की थी स्‍टैंड अप कॉमेडी

मुनव्‍वर फारूकी का सेंस ऑप ह्यूमर उनके बचपन से ही काफी गजब का रहा है। वो देश में बढ रहे स्‍टैंडअप कॉमेडी के कल्‍चर को बहुत गौर से देख रहे थे। दूसरे की स्‍टैंडअप कॉमेडी को देखकर उन्‍हे ये समझ में आ गया था कि वो भी ये काफी अच्‍छे से कर सकते है। यही सब सोचकर उन्‍होने ओपन माइक मे जाना शुरू कर दिया। शुरूआत में वो अपने स्‍टैंड अप के एक्‍ट को ज्‍यादा सीरियसली नही लिया करते थे। लेकिन बाद में जब मुनव्‍वर (Faruqui faruqui biography) को ये अहसास हुआ कि उनकी कॉमेडी को लोग काफी ज्‍यादा पसन्‍द कर रहे है। तो उन्‍होने अपने स्‍टैंड अप को सीरियसली लेना शुरू कर दिया। इसके बाद तो मुनव्‍वर का ग्राफ लगातार ऊपर बढता गया। लोग उनकी कॉमेडी को काफी ज्‍यादा पसन्‍द करने लगे। उनके शो में हर जगह लोगो की भीड़ आनी शुरू हो गई और इस तरह मुनव्‍वर स्‍टैंड अप कॉमेडी की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम बन गये।
Tina dabi kaun hai | आईएएस टीना डाबी कौन है

Munawar Faruqui biography

Munawar Faruqui biography,जब मुनव्‍वर पर लगा धार्मिक भावनाओ को आहत करने का आरोप

स्‍टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में काफी नाम कमाने वाले मुनव्‍वर (Munawar Faruqui biography) काफी विवादो में भी रहे है। जब मुनव्‍वर देश भर के कई शहरो में जाकर अपने शो कर रहे है। उसी दौरान 1 जनवरी 2021 को मध्‍यप्रदेश की पुलिस ने उन्‍हे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया। मुनव्‍वर के ऊपर आरोप लगा था कि उन्‍होने अपने शो में हिंदू धर्म की भावनाओ को आहत किया है। उनका ये आरोप लगाने वाले मध्‍यप्रदेश बीजेपी के विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्‍य लक्ष्‍मण सिंह गौडं थे। उन्‍हे पुलिस ने तब गिरफ्तार किया जब वो डोंगरी टू नोव्‍हेयर नाम का अपना शो कर रहे थे।
Akhilesh yadav story- विरासत में मिली सियासत के सघर्ष की कहानी
इस दौरान हिंदू रक्षक दल ने पुलिस के साथ इंदौर के उनके एक शो के दौरान धावा बोलकर उन्‍हे अरेस्‍ट करवा दिया। मुनव्‍वर को इस दौरान तकरीबन 35 दिनो तक जेल के अंदर रहना पड़ा। बाद में 5 फरवरी 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने मुनव्‍वर को जमानत दे दी। मुनव्‍वर को जमानत तो मिल गई थी। लेकिन अब हिंदू दक्षिणपंथी संगठनो ने उनके शोज को कैंसिल करवाने की जिम्‍मेदारी ले ली थी। इस संगठन ने तोड़ फोड़ की धमकी देकर कई शहरो में मुनव्‍वर के शोज को कैंंसिल करवा दिया। बाद मे मुनव्‍वर फारूकी को लेकर काफी राजनीति भी हुई। दिंसबर 2021 को तेलगांना ने आईटी मंत्री और तेलंगाना राष्‍ट्र समिति के कार्यकारी अध्‍यक्ष केटी रामाराव ने फारूखी को हैदराबाद में शो करने के लिए इनवाइट किया। इसके बाद तेलगाना के भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविन्‍द ने केटी रामाराव के ऊपर देश के माहौल को खराब करने के आरोप लगाने शुरू कर दिये।

Munawar Faruqui biography, जब लॉकअप के विनर बने मुनव्‍वर फारूकी

मुनव्‍वर फारूकी की जिन्‍दगी में एक अहम मोड़ तब आया जब उन्‍हे लॉकअप नाम के रियलिटी शो में भाग लेने का मौका मिला। ये मुनव्‍वर फारूकी का पहला रियलिटी शो था। इस शो को कंगना होस्‍ट कर रही थी। असलियत के लॉकअप में 35 दिन बिताने के बाद मुनव्‍वर फारूकी एक ऐसे रियलिटी शेा में आ गये थे जिसमे उन्‍हे साथ टीवी के बड़े बड़े कलाकार भी लॉकइन हो रखे थे। मुनव्‍वर फारूकी ने लॉकअप नाम के इस रियलिटी शो के खेल को काफी अच्‍छे से खेला और बहुत जल्‍द ही कैदियो के साथ इस शो को देखने वाले को भी अपना दीवाना बना दिया। लॉकअप जैसे बडे मंच का मुनव्‍वर ने काफी अच्‍छे तरीके से इस्‍तेमाल किया। इस दौरान उन्‍होने अपनी जिन्‍दगी से जुडे हुई कुछ ऐसी भावुक घटनाये भी बताई जिसने इस शो को देखने वाले को भी काफी भावुक कर दिया। लॉकअप के दौरान मुनव्‍वर की लोकप्रियता लगातार बढती गई और आखिर में वो कई बडे बडे धुरंधरो को पछाडते हुए लॉकअप सीजन वन के विजेता बन गये।

मुनव्वर फारुकी कौन है ?

मुनव्वर फारूकी एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन और रैपर हैं, जो अपने YouTube वीडियो दाऊद, यमराज और औरत (2020), घोस्ट स्टोरी (2021), और डॉक्टर एंड इंजीनियर (2021) के लिए लोकप्रिय हैं।

मुनव्वर फारुकी की उम्र कितनी है ?

30 साल (साल 2022 में )

क्‍या मुनव्‍वर फारूकी की शादी हो चुकी है

हॉ, मुनव्‍वर फारूकी की शादी हो चुकी है। उनका एक बेटा भी है। फिलहाल वो अपनी पत्‍नी से अलग रह रहे है। उनकी शादी का मामला कोर्ट में है।

मुनव्वर फारुकी का जन्म कहाँ हुआ था ?

जूनागढ़ , गुजरात


Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply