Nazila Sitaishi ने खोली Munawar Faruqui की खोली पोल, कहदी ये अहम बात

देश के मशहूर कॉमेडियन Munawar Faruqui को आजकल बिग बॉस में काफी पसन्‍द किया जा रहा है। बिग बॉस के घर में मुनव्‍वर का नाम मनारा चोपड़ा के साथ जोड़ा जा रहा है। इन दोनो की जोड़ी को लोग काफी पसन्‍द भी कर रहे है।

बिग बॉस के घर के अन्‍दर मुनव्‍वर और मनारा की इस बड़ती नजदीकियो के बीच मुनव्‍वर की रियल लाइफ गर्लफ्रेन्‍ड Nazila Sitaishi का एक पोस्‍ट काफी ज्‍यादा वाइरल हो रहा है। अपनी पोस्‍ट में उन्‍होने बिना मुनव्‍वर का नाम लिये लिखा है कि ऑनलाइन हर चीज वैसी नहीं होती जैसी दिखती है. कोई भी उतना अच्छा और नैतिक नही है जितना वो दिखाने की कोशिश करता है.

ये भी पढे-
Bigg boss hot news, लेट नाइट ईशा हुई इंटीमेट, मा ने कहा बेटी ने नाम……..
Bigg boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav के बारे में जानिये

Nazila Sitaishi ने आगे लिखा कि- इसलिए कहा जाता है कि अपने आइडल से ना मिलें क्योंकि जैसा आप उन्हें देखते हैं वो कई बार वैसे असल में नहीं होते.

नाजिना सितैशी की इस पोस्‍ट के बाद ये कयास लगाये जा रहे है कि क्‍या अब मुन्‍नवर फारूखी और उनका ब्रेकअप हो गया है। लोग ये भी कयास लगा रहे है कि नाजिला को शायद मुनव्‍वर और मनारा की नजदीकिया अच्‍छी नही लग रही है।

आपको बता दे कि Nazila Sitaishi खुद एक ब्‍लॉगर है। वो एक एक पॉपुलर फैशन इन्फ्लुएंसर हैं और व्लॉगर है और बेहद खूबसूरत हैं. यूट्यूब पर उनके 1.1मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 8 लाख लोग फॉलो करते हैं. यहां वे अपनी फैशन रिलेटिड फोटोज और रील्स पोस्ट करती रहती हैं.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply