OTT release this week Hindi, new OTT release Bollywood, new release on OTT this week, OTT release this month, OTT release today Netflix, latest OTT releases Telugu movie, new release on OTT today, OTT release last week, upcoming OTT release this week.
फिल्म और वेब सीरीज देखने का शौक किसे नही होता। अपने घर पर ओटीटी पर कोई अच्छी वेब सीरीज या फिल्म देखने का अपना ही मजा है। अगर आप भी ओटीटी पर इस हफ्ते कोई बेहतरीन वेब सीरीज या फिल्म देखने का प्लान बना रहे है। तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको ओटीटी पर new release on OTT this week पर रिलीज होने वाली फिल्मो और वेबसीरीज की एक ऐसी लिस्ट देने वाले है। जिसको देखना आपको बिल्कुल भी मिस नही करना चाहिए।
OTT release this week Hindi
1.मिशन मजनू
ये फिल्म शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मदांना ने लीड रोल्स प्ले किेये है। इस फिल्म में सिद्धार्थ को एक रॉ का एजेंट बनाया गया है। रॉ का ये एजेंट एक मिशन पर पाकिस्तान जाता है। जहा उसे कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। अगर आपको OTT release this week Hindi देखनी है। तो आप इस फिल्म को भी देख सकते है।

2. छतरीवाली
छतरीवाल इस हफ्ते जी-फाइव पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह ने मेन भूमिका निभाई है। ये फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रकुल प्रीत सिंह की ये फिल्म 20 जनवरी को जी फाइव पर रिलीज होने वाली है। ये भी एक ऐसी फिल्म है। जिसे आपको बिल्कुल भी मिस नही करना चाहिए। OTT release this month में ये भी एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है। जिसे देखकर आप मनोरजंन के साथ साथ काफी ज्ञान भी मिलेगा।

3.द-इंडियन मुजाहिदीन
ये डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने वाली है। जिसमे एक आंतवादी के मुजाहिदीन बनने और उसके बर्बाद होने की कहानी को बहुत अच्छे से दिखाया गया है। इस web series की कहानी को इनवेसिटगेटिव अफसरो की नजरो से दिखाया गया है।

4.फौदा सीजन 4
ये एक फेमस सीरीज है। इस वेब सीरीज को चौथा सीजन नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को स्ट्रीम किया जा रहा है। नेटफ्लिक्स के इसके पिछले सीजर्न काफी पसन्द किये गये है। अगर आपको ये वेब सीरीज देखनी है। तो बेहतर ये होगा कि आप इस वेबसीरीज के पहले के 3 सीजन जरूर देख ले। अगर आप इस वेबसीरीज के पहले के सीजन देख चुके हो तो आपको खुद इस बेव सीरीज का काफी इन्तेार होगा। क्योकि फिर आप खुद जानते होगे कि ये वेब सीरीज कितनी अच्छी वेब सीरीज है।

5. सिनेमा मरते दम तक
ये एक बहुत ही दिलचस्प डॅाक्यूमेंट्री सीरीज है। इस सीरीज को इस हफ्ते एमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाना वाला है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में आपको नब्बे के दशक के सिनेमा से लेकर आज तक के सिनेमा का एक पूरा दौर देखने को मिलेगा। ये सीरीज मुख्य तौर पर नब्बे के दशक में बनने वाली फिल्मो के बारे में और समझने की कोशिश करती है। अगर आपके अन्दर सिनेमा को लेकर उत्सुकता है तो आपको इस बेव सीरीज को बिल्कुल भी मिस नही करना चाहिए।

6. लेपर्ड-स्किन
ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक क्रिमिनल गैंग पर आधारित है। इस क्रिमिनल गैंग को मैक्सिको में एक ऐसी जगह पर छिपाया जाता है जहा दो औरते रहती है। लेपर्ड- स्किन इस हफ्ते अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाने वाला है। अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर फिल्मे पसन्द आती है। तो आपको इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस नही करना चाहिए। इस फिल्म को आप एमेजन प्राइम पर देख सकते हो

7. एटीएम
एटीम 4 युवाओ की कहानी है। जो हैदरा बाद की एक झुग्गीझोपड़ी में रहते है। ये 4 युवा अपने छोटी मोटी जरूरतो को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में चले जाते है। उसके बाद क्या होता है ये जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी। ये फिल्ल आप इसी हफ्ते जी- फाइव पर देख सकते हो। ये एक तेलुगू मूवी है। इसे आप latest OTT releases Telugu movie भी कह सकते है।

OTT release this week Hindi
ये भी पढ़े-
Pathaan movie OTT release date | इस OTT Platform पर रिलीज होगी pathaan
Bollywood hottest actresses in Hindi | 10 sexiest actresses in Bollywood
thank god OTT released confirmed date and platform
इस OTT platform पर रिलीज होने वाली है bhediya

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।