OTT Release This Week | इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्‍मे

OTT release this week, OTT release this month, OTT release this week India, New releases on OTT Today, OTT release Today Netflix, OTT release this week Tamil movie, New OTT releases Bollywood, OTT movies list

ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए फरवरी महीने का दूसरा सप्ताह बेहद खास और बड़ा साबित होने वाला है. इस सप्ताह ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. जिनका मजा आप घर बैठे आसानी से ले सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं वो कौन सी फिल्में और वेब सीरीज हैं, जो साल के दूसरे महीने के दूसरे हफ्ते में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं.

OTT Release This Week

1.Farzi

हिन्‍दी फिल्‍मो के फेमस सुपरस्‍टार शाहिद कपूर इस हफ्ते अपनी वेब सीरीज फर्जी के जरिये अपना डिजिटल डेब्‍यू करने के लिए तैयार है। फर्जी में शाहिद कपूर एक आर्टिस्‍ट की भूमिका निभा रहे है। शाहिद के अलावा इस वेब सीरीज में साउथ सिनेमा के सुपरस्‍टार विजय सेतुपति और एक्‍ट्रेस रशि खन्‍ना में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 

2.Salaam Venky

ये फिल्‍म 9 दिंसबर साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल की ‘सलाम वेंकी’ फिल्म बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. काजोल की सलाम वेंकी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 10 फरवरी को रिलीज होगी. 

OTT Release This Week

3. Thunivu

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘थुनिवु’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. थुनिवु फुल ऑन एक्शन पैकेज मूवी है, जिसमें आपको अजीत कुमार का दमदार अंदाज देखने को मिलेगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म थुनिवु को 8 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. 

4.Your place Or Mine

रोमांटिक कॉमेडी हॉलीवुड फिल्म ‘यॉर प्लेस और माइन’ फरवरी के दूसरे सप्ताह में ओटीटी पर रिलीज के लिए रेडी है. इस फिल्म को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 फरवरी को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा.

5. Love Shadi Drama

मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी की है. ऐसे में अब हंसिका ‘लव शादी ड्रामा’ सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग 10 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.

ये भी पढ़े

Avatar 2 OTT Release Date in Hindi | Pathan movie OTT release date news in hindi

OTT release this week Hindi | this week OTT release in Hindi

OTT release this week Hindi | this week OTT release in Hindi


Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply