The Kashmir files movie से फेमस हुई pallavi joshi की कार का एक्सीडेंट हो गया है। pallavi joshi की कार का एक्सीडेंट तब हुआ जब वो विवेक अग्रिहोत्री (vivek agnihotri) की आने वाली फिल्म द वैक्सीन वार की हैदराबाद मे शूंटिंग कर रही थी। इस फिलम की शूंटिग के दौरान ही पल्लवी जोशी की कार को एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी। पल्लवी जोशी इस वक्त किस हाल में है। आइये हम आपको बताते है।

Pallavi joshi latest news in hindi
Pallavi joshi के एक्सीडेंट को लेकर फिल्म के यूनिट सेट ने मीडिया को बताया कि पल्लवी शूंटिंग के दौरान जब गाड़ी चला रही थी। तब स्पीड के चलते वो अपनी गांडी का कट्रोल खो बैठी जिसकी वजह से सामने से आ रही कार ने उनकी कार को टक्कर मारा दी। पल्लवी जोशी की हालत कैसी है। इसको लेकर द वैक्सीन वार फिल्म की यूनिट ने बताया कि पल्लवी फिलहाल ठीक है। एक्सीडेंट होने के बाद उनके सिर में हल्की सी चोट आई थी। लेकिन उन्होने उसके बाद भी फिल्म के लिए एक सीन की शूटिंग की।
Pallavi joshi latest update in hindi
हैदराबाद में विवेक अग्रिहोत्री ही आने वाली फिल्म द वैक्सीन वार की शूंटिग के दौरान कार एक्सीडेंट का शिकार होने वाली पल्लवी जोशी की हालत अब बिल्कुल ठीक है। pallavi joshi काफी किस्मत वाली रही कि इतना बड़ा एक्साीडेंट होने के बाद भी उनको ज्यादा चोट नही आई। एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद भी पल्लवी जोशी ने फिल्म के लिए एक सीट की शूंटिग की। फिलहाल पल्लवी जोशी बिल्कुल ठीक है। वो खतरे से पूरी तरह से बाहर है।
Pallavi joshi ka accident kaise hua
The Kashmir files में काम करने वाली pallavi joshi का एक्सीडेट हैदराबाद में विवेक अग्रिहोत्री की आने वाली फिल्म the vaccine war के सेट पर शूटिंग के दौरान हुआ।
Pallavi joshi ka accident kab hua
Pallavi joshi Kashmir files का एक्सीडेंट हैदराबाद में विवेक अग्रिहोत्री की आने वाली फिल्म the vaccine war के सेट पर शूटिंग के दौरान आज सुबह हुआ।
Pallavi joshi ka accident kyo hua
Pallavi joshi की कार के एक्सीडेंट होने की वजह उनकी कार की स्पीड का तेज होना बताया जा रहा है। the vaccine war film की यूनिट के अनुसार पल्लवी जोशी काफी तेज स्पीड से कार चला रही थी जिसकी वजह से उनकी कार आउट ऑफ कट्रेाल हो गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार से पल्लवी जोशी का एक्सीडेंट हो गया। गनीमत ये रही है कि कार की स्पीड काफी ज्यादा होने के बाद भी पल्लवी जोशी को ज्यादा नुकसान नही हुआ।
Kya pallavi joshi save hai
हैदराबाद में the vaccine war की शूटिंग के दौरान कार एक्सीडेंट का शिकार होने वाली पल्लवी जोशी फिलहाल पूरी तरह से सेफ है। एक्सीडेट होने के बाद भी उन्होने द वैक्सीट वार के एक सीन के एक्टिग की है। पल्लवी जोशी को इस एक्सीडेट में कोई खास चोट नही आई है।
Vivek agnihotri and pallavi joshi
पल्लवी जोशी विवेक अग्रिहोत्री की पत्नी है। इन दोनो के शादी को कई साल हो चुके है। पल्लवी ने विवेक अग्रिहोत्री की सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स में काम भी किया है।
Pallavi joshi age
विवेक अग्रिहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी 53 साल की है। पल्लवी जोशी का जन्म 3 अप्रैल 1969 को हुआ था।
The vaccine war starcast in hindi
The vaccine war विवेक अग्रिहोत्री की आने वाली फिल्म का नाम है। विवके अग्रिहोत्री की इस फिल्म में उनकी पत्नी पल्लवी जोशी के अलावा अनुपम खेर और नाना पाटेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है।
ये भी पढ़े-
Motivational movies in Hindi | 10 बेस्ट मोटिवेशनल मूवीज इन हिन्दी
कैसी है नेटफ्लिक्स की मूवी माफिया, एक मिनट में पूरा रिव्यू
Sharukh khan upcoming movies 2023 in hindi | 2023 में शाहरूख की आने वाली फिल्म

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।