Pathaan full movie watch online, watch pathaan, pathaan movie, pathaan movie collection, pathaan movie online, sharukh khan movie pathaan online, pathaan movie watch online, watch pathaan hindi movie
हिन्दी सिनेमा की दुनिया में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान की कमबैक फिल्म पठान ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में धमाल मचा रही है। इस फिल्म को दुनिया भर में काफी ज्यादा पसन्द किया जा रहा है। पठान ने अपने रिलीज होने के आठवे दिन में ही कमाई के कई नये रिकार्ड बना लिए है। अगर आपने शाहरूख खान की ये सुपरहिट मूवी अभी तक नही देखी है तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको पठान मूवी के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
Pathaan full movie watch online
Pathan movie story
फिल्म पठान पूरा तरह से एक्शन फिल्म है। इस फिल्म की कहानी पठान के ईदर्गिद घूमती रहती है। पठान की भूमिका में शाहरूख खान है। शाहरूख खान इस फिल्म में पठान बनकर एक ऐसे एजेंट की भूमिका निभाने वाले है। जिसके ऊपर पूरे देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। पठान की जिन्दगी में एक अहम मोड तब आता है जब उसे देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ एक ऐसा मिशन सौपा जाता है। जिसमे उसे अपने देश की देश के दुश्मनो से सुरक्षा करनी है। देश की सुरक्षा से जुड़े इस मिशन पर उसे कई बार अपनी जान की बाजी लगनी पड़ती है। फिल्म की कहानी इसी प्लॉट पर बेस है कि पठान किस तरह से इस बेहद ही महत्वपूर्ण मिशन को पूरा करता है।
इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी शाहरूख खान है। शाहरूख खान इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिखाई दिये है। इस फिल्म में आपको शाहरूख खान का वो रूप दिखाई देगा जो आपने इस फिल्म से पहले कभी नही देखा होगा। शाहरूख खान के अलावा इस फिल्म के अन्य किरदारो की बात करे तो अपने रोल में जान अब्राहिम ने भी फिल्म में जान डालने का काम किया है। जान अब्राहिम फिल्म में निगेटिव रोल मे दिखाई दिये है। फिल्म में आपको शाहरूख खान और जान अब्राहिम के बीच जबरदस्त फाइट सीन्स भी देखने को मिलेंगे।
पठान में दीपिका पादुकोण भी अपने रोल में बिल्कुल फिट दिखाई दे रही है। दीपिका ने फिल्म में एक ऐसे स्पाई की भूमिका निभा रही है जो पठान को उसका मिशन पूरा करने में मदद करती है। वैसे तो ये फिल्म पठान, पठान और सिर्फ पठान के बारे में है लेकिन फिल्म में कई जगहो पर जॉन अब्राहिम शाहरूख खान के ऊपर भारी पड़ती हुये दिखाई दिये है। अगर आपको एक्शन फिल्मो पसन्द है तो आपको इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस नही करना चाहिए।

Pathan movie collection Pathan
फिल्म पठान की कमाई की बात करे तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन ही कमाई के कई रिकार्ड तोड़ दिये है। मीडिया पर आ रही खबरो के अनुसार स फिल्म ने अपने पहले करोड़ ही 50 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म को देखकर जिस तरह से लोग फिल्म की तारीफे कर रहे है उसको देखकर ये कहा जा सकता है कि आने वाले दिनो में इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आने वाला है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 1000 करोड से ज्यादा का कारोबार कर सकती है।
Pathan movie hit or flop
शाहरूख खान की फिल्म पठान को जिस तरह से लोगो का रिस्पॉस मिल रहा है। उसको देखकर तो ये आसानी से कहा जा सकता है कि ये फिल्म एक सुपरहिट फिल्म बन चुकी है
Pathaan full movie watch online
पठान मूवी से जुडे हुए कुछ दिलचस्ब फैक्ट
शाहरुख खान का लुक
आपको इस फिल्म का ट्रेलर और इस फिल्म के गाने देखकर अंदाजा लग ही गया होगा कि इस फिल्म में शाहरूख खान एकदम अलग अंदाज में दिखाई देने वाले है। पठान में शाहरूख ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन एक्शन सीन्स किये है। उन्होने इस फिल्म में खुद को एक्शन हीरो का लुक देने के लिए अपने बाल भी बड़े किये है। फिल्म के लिए शाहरूख खान ने अपने बालो के ऊपर काफी मेहनत की है। उन्होने फिल्म के लिए कई दिनो तक अपने बाल नही कटवाये। शाहरूख खान का लम्बे बालो वाला लुक उनके फैन्स को काफी पसन्द भी आ रहा है।
स्टार्स की ट्रेनिंग
पठान एक्शन से भरपूर एक मसाला फिल्म है। इस फिल्म के एक्शन सीनस के लिए फिल्म के स्टार्स को बकायदा ट्रेन किया गया है। इस फिल्म में शाहरूख खान ने बर्फ में बाइक चलाने से लेकर हैलाकाप्टर तक चलाया है। इस तरह के एक्शन सीन्स करने के लिए इस फिल्म के सटार्स ने कई दिनो तक कड़ी मेहनत की है।
प्री प्रोडक्शन
शाहरूख खान को अपने फिल्म के प्री प्रोडक्शन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। पठान मूवी के प्री प्रोडक्शन के लिए शाहरूख खान को देश और दुनिया के खूब चक्कर लगाने पड़े
शाहरुख खान का बिहेवियर
पठान मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने मीडिया को बताया है कि पठान में शाहरूख खान का किरदार काफी दिलचस्ब होने वाला है। इस फिल्म का उनका व्यवहार काफी अलग तरह का होगा। इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी ये है कि इस फिल्म में शाहरूख खान और जॉन के बीच कई जबरदस्त फाइटिग सीन्स देखने केा मिलने वाले है।
Pathaan full movie watch online
Pathaan movie OTT release date in hindi, शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान का पिछले काफी दिनो से चर्चा हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 26 जनवरी को pathaan movie दुनियाभर के सिनेमघरो में रिलीज होने वाली है। शाहरूख फैन्स इस फिल्म का बेसर्बी से इन्तेजार कर रहे है। इस सबसे बीच pathaan movie की OTT release date भी कन्फर्म हो गई है। शाहरूख खान की मच अवेटेड फिल्म किस OTT platfor पर किस दिन रिलीज होने वाली है। ये जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढे।
Pathaan movie OTT release date in hindi
शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान वैसे तो 26 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। लेकिन शाहरूख के कई फैन्स ऐसे भी जिन्हे इस फिल्म के OTT release date का इन्तेजार है। शाहरूख के ऐसे फैन्स जो pathaaan movie को अपने घर बैठकर OTT platform पर देखना चाहते है। उनके लिए एक खुशखबरी है। पठान फिल्म को 25 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाना कन्फर्म हो गया है। ये फिल्म 26 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होना शुरू हो जायेगी।
pathaan movie को अमेजन प्राइम ने कितने में खरीदा है
रिलीज होने से पहले ही दुनिया भर मे पापुलर हो चुकी शाहरूख खान की आने वाली फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजन (pathaan movie ott rights) प्राइम ने खरीद लिये है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम ने 100 करोड़़ रूपये में खरीदा है। दरअसल हुआ कुछ यू कि पठान की थिएटिकल रिलीज से पहले दिल्न्ली हाईकोर्ट ने यशराज फिल्म को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज में बदलाव करने के लिए कुछ दिशा निर्देश दिये है। दिल्ली सुप्रीम कोर्ट की इसी कार्यवाही की वजह से ये खुलासा हो गया कि पठान मूवी अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।
अमेजन प्राइम पर रिलीज करवाने से पहले इस फिल्म के मेकार्स को इस फिल्म को सीबीएफसी को री-सर्टिफिकेशन के लि फिर से सबमिट करना होगा। इसके बाद 25 अप्रैल को मगंलवार के दिन इस फिल्म का प्रीमियम अमेजन प्राइम पर किया जायेगा। ये फिल्म 25 अप्रैल को मंगलवार के दिन रिलीज होगी। इसलिए इस दिन का शाहरूख के फैन्स को काफी इन्तेजार रहेगा।
दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ को पहले ही सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड द्वारा अप्रूव किया किया जा चुका है. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ‘पठान’ 25 अप्रैल को प्रीमियर होगी. हालांकि इससे पहले री-सर्टिफिकेशन के लिए इसे सीबीएफसी को फिर से सबमिट करना होगा.
पठान मूवी का बजट कितना है
शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान को भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है। इस फिल्म का टोटल बचट तकरीबन 250 करोड बताया जा रहा है।
YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘पठान’
YRF के वाइस प्रेसिडेंट, डिस्ट्रीब्यूशन, रोहन मल्होत्रा ने एक बयान में कहा कि पठान (Pathaan) YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है, जिसे रिलीज करने के लिए YRF बहुत उत्साहित है. आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की इस स्पाई यूनिवर्स में इससे पहले सलमान खान-कैटरीना कैफ की “एक था टाइगर” और “टाइगर ज़िंदा है” के साथ-साथ ऋतिक रोशन की “वॉर” भी आ चुकी है. ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म दिसंबर में आने वाली है. सलमान खान (Salman Khan) ने पठान (Pathaan) में भी एक कैमियो रोल किया है.
pathaan movie ott deal किस ओटीटी प्लेटफार्म से हुई है
पठान मूवी की ओटीटी डील अमेजन प्राइम से हुई है। पठान मूवी को ओटीटी राइड्स को अमेजान ने 100 करोड रूपये में खरीदा है।
Pathaan movie release date | 26 january2023 |
pathaan movie OTT release date in hindi | 25 aprail 2023 (tuesday) |
pathaan movie OTT platform | amazon prime video |
pathaan movie OTT sold price | 100 crore |
pathaan movie OTT deal | with amazon prime vedio |
Pathan Box Office Collection News in hindi
पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर इसके रिलीज होने से पहली काफी विवाद हो रहा है। पिछले कई फिल्मो का बायकॉट करने वाला बायकॉट गैंग ने इस फिल्म को लेकर काफी हल्ला मचाया। तमाम निगेटिव बातो और विवादो के बाद भी जब ये फिल्म रिलीज हुई तो पहले दिन से ही शाहरूख के फैन्स इस फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आये। 4 साल बाद बडे परदे पर वापसी करने वाले शाहरूख खान के लिए लोगो की दीवानगी साफ दिखाई थी। तब से लेकर अब तक ये फिल्म कमाल का बिजनेस कर रही है। पठान ने अपने रिलीज होने के पहले हफ्ते ही तकरीबन 634 करोड का बिजनेस कर लिया था। अगर सिर्फ भारत की बात करे तो इस फिल्म ने अब तक भारत में ही 349.75 का बिजनेस की लिया है।

इस फिल्म के आठवे दिन तक का कुल कलेक्शन 665 करोड़ रूपये तक पहुंच गया है। पठान ने आठवे दिन भारत में तकरीबन 18 से 19 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है। इस तरह किंग खान की ये फिल्म हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मो में शामिल हो गई।
पठान फिल्म को लेकर आपको ये भी बता दे कि इस फिल्म ने अपने रिलीज होने से पहले ही तकरीबन 50 करोड रूपये का कारोबार कर लिया था। पठान ने अपनी एडंवास बुकिंग से ही तकरीबन 50 करोड रूपये कमा लिए थे। इसके अलावा पठान ने अपने पहले दिन ही तकरीबन 57 करोड रूपये की ओपनिंग कर ली थी। पठान फिल्म की सफलता को देखकर ये उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म बाहुबली के बाद पहली ऐसी फिल्म होगी। जो वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी।
फिल्म पठान ने महज 8 दिनों में अब तक 665 करोड़ कमा लिए हैं। पठान की कमाई को देखकर ये उम्मीद लगाई जा रही है कि पठान आने वाले दिनो में दंगल और बाहुबली दोनो का रिकार्ड तोड1 सकती है।
Pathan 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जो पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। पहले दिन 57.05 करोड़ करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 70.05 करोड़ा का बिजनेस किया था। फिल्म ने तीसरे दिन 39.25 करोड़, चौथे दिन 51 करोड़, पांचवे दिन 60.75 करोड़, छठे दिन 25 करोड़ और सातवें दिन 20 से 22 करोड़ का बिजनेस किया।
ये भी पढे-
Shahrukh khan jawaan movie picture leaked | शाहरूख खान का जवान लुक हुआ लीक
pathan movie review in hindi | फिल्म पठान मूवी का पूरा रिव्यू
hindi movie pathaan intresting facts in hindi | पठान मूवी के 5 intresting fact
Pathaan ने तोड़ा sanju का ये रिकार्ड

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।