pathaan movie ka sabse sasta ticket kaha milega | पठान मूवी का सबसे सस्‍ता टिकट कहा मिलेगा

Pathan movie ka sabse sasta ticket Kaha mileaga, Pathaan advance booking overseas, Pathan movie Ticket Booking price, Pathan movie Ticket Booking price, Pathan advance booking Date in India, Pathan Advance Booking Ticket, Pathan Advance Booking starting date
शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसमें शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देने वाले हैं।  कई देशों में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान केजीएफ जैसी फिल्मों को पछाड़ ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Pathaan movie OTT release date in hindi

pathaan movie ka sabse sasta ticket kaha milega

भारत में इसकी एडवांस बुकिंग 30 जनवरी से शुरू होने वाली है शाहरुख के फैंस को पठान का बेसब्री से इंतजार है इस फिल्म के टिकट प्राइस को लेकर भी तमाम खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं पठान फिल्म के एडवांस टिकट की कीमत  2100 से लेकर  ₹55 तक बताई जा रही है जी हां दोस्तों आपको पठान मूवी का टिकट ₹55 में भी मिल सकता है।  एक टिकट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पठान का टिकट ₹55 में भी उपलब्ध है। पठान मूवी का ₹55 का यह टिकट हैदराबाद में इसके तेलुगू वर्जन पर मिल रहा है।

वैसे अगर आप नोएडा के लॉजिक मॉल के पीवीआर सिनेमा में पठान के सुबह 11:00 बजे के टिकट की एडवांस बुकिंग करवाते हैं तो आपको उसके लिए ₹1090 देने पड़ेंगे इसके अलावा इसके 20 पॉइंट का टिकट प्राइस ₹700 तक का है। हैदराबाद के थिएटर में पठान का ₹55 का टिकट मिल रहा है।

hindi movie pathaan intresting facts in hindi

दिल्ली के सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में ‘पठान’ का सबसे महंगा टिकट 2200 रुपए का है।  बताया जा रहा है कि यह कीमत रिक्लाइनर्स की है और पहले दिन के सुबह 11 बजे के शो के टिकट यहां तेजी से बुक हो रहे हैं। इसी तरह के नोएडा के लॉजिक्स मॉल के पीवीआर सिनेमा में ‘पठान’ के सुबह 10:55 बजे के शो के लिए सबसे महंगा टिकट 1090 रुपए का है।

वहीं, 2D फ़ॉर्मेट के लिए टिकट प्राइस 700 रुपए तक गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, हैदराबाद में ‘पठान’ के तेलुगु वर्जन को 55 रुपए का टिकट खरीदकर देखा जा सकता है। ये टिकट RTC X रोड्स स्थित देवी 70 MM 4K लेजर एंड डॉल्बी अट्मोस सिनेमाहाल में मिल रहा है  अगर आपको पठान टिकट को सिर्फ ₹55 में खरीदना है । तो आपको इस थिएटर में सुबह 11:00 के शो की सेकंड क्लास टिकट लेनी होगी।

आपको बता दें कि इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तेलुगू तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी सपोर्टिंग रोल में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन सिद्धांत क्या है सिद्धांत आनंद इससे पहले भी एक था टाइगर टाइगर जिंदा है और जैसीएक्शन मूवीस बना चुके हैं

pathaan movie ka sabse sasta ticket kaha milega

पठान मूवी का सबसे सस्‍ता टिकट हैदराबाद के RTC X रोड्स स्थित देवी 70 MM 4K लेजर एंड डॉल्बी अट्मोस सिनेमाहाल में मिल रहा है  अगर आपको पठान टिकट को सिर्फ ₹55 में खरीदना है । तो आपको इस थिएटर में सुबह 11:00 के शो की सेकंड क्लास टिकट लेनी होगी।

ये भी पढ़े-

hindi movie pathaan intresting facts in hindi | पठान मूवी के 5 intresting fact

sharukh khan ne pathaan ke liye kitni fees li | शाहरूख खान ने पठान के लिए कितने पैसे लिए

Pathaan movie OTT release date in hindi | Pathaan movie OTT platform update in hindi, कब और कहा देखे पठान

Pathan movie total collection in hindi | पठान ने रिलीज होने से पहले ही कमा लिए इतने करोड़ रूपये

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply