Pathaan movie OTT release date in hindi, शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान का पिछले काफी दिनो से चर्चा हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 26 जनवरी को pathaan movie दुनियाभर के सिनेमघरो में रिलीज होने वाली है। शाहरूख फैन्स इस फिल्म का बेसर्बी से इन्तेजार कर रहे है। इस सबसे बीच pathaan movie की OTT release date भी कन्फर्म हो गई है। शाहरूख खान की मच अवेटेड फिल्म किस OTT platfor पर किस दिन रिलीज होने वाली है। ये जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढे।

Pathaan movie OTT release date in hindi
शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान वैसे तो 26 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। लेकिन शाहरूख के कई फैन्स ऐसे भी जिन्हे इस फिल्म के OTT release date का इन्तेजार है। शाहरूख के ऐसे फैन्स जो pathaaan movie को अपने घर बैठकर OTT platform पर देखना चाहते है। उनके लिए एक खुशखबरी है। पठान फिल्म को 25 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाना कन्फर्म हो गया है। ये फिल्म 26 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होना शुरू हो जायेगी।
pathaan movie को अमेजन प्राइम ने कितने में खरीदा है
रिलीज होने से पहले ही दुनिया भर मे पापुलर हो चुकी शाहरूख खान की आने वाली फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजन (pathaan movie ott rights) प्राइम ने खरीद लिये है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम ने 100 करोड़़ रूपये में खरीदा है। दरअसल हुआ कुछ यू कि पठान की थिएटिकल रिलीज से पहले दिल्न्ली हाईकोर्ट ने यशराज फिल्म को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज में बदलाव करने के लिए कुछ दिशा निर्देश दिये है। दिल्ली सुप्रीम कोर्ट की इसी कार्यवाही की वजह से ये खुलासा हो गया कि पठान मूवी अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।
अमेजन प्राइम पर रिलीज करवाने से पहले इस फिल्म के मेकार्स को इस फिल्म को सीबीएफसी को री-सर्टिफिकेशन के लि फिर से सबमिट करना होगा। इसके बाद 22 मार्च को इस फिल्म का प्रीमियम अमेजन प्राइम पर किया जायेगा। इसलिए इस दिन का शाहरूख के फैन्स को काफी इन्तेजार रहेगा।
दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ को पहले ही सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड द्वारा अप्रूव किया किया जा चुका है. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ‘पठान’ 25 अप्रैल को प्रीमियर होगी. हालांकि इससे पहले री-सर्टिफिकेशन के लिए इसे सीबीएफसी को फिर से सबमिट करना होगा.

Pathaan movie OTT release date in hindi
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Bar & Bench यूजर द्वारा एक पोस्ट किया गया है। जिसमें बताया गया है कि फिल्म के निर्माताओं को 20 फरवरी तक पठान फिल्म की क्लोज कैप्शनिंग, सबटाइटलिंग और ऑडियो डिस्क्रिप्शन जमा करने होंगे। इसे लेकर सीबीएफसी का निर्णय 10 मार्च तक आएगा। जिसके बाद फिल्म को 22 march को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है।
पठान मूवी की एडंवास बुकिंंग कब होगी
शाहरूख खान की आने वाली फिल्म रिलीज होने से पहले ही कमाई के मामले में बाकी फिल्मो से काफी आगे निकल चुकी है। इस फिल्म को लेकर लोगो में इतना ज्यादा एक्साइटमेंट है कि pathan movie के टिकट की काफी पहले से ही एडवांस बुकिंग होनी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म दुनिया भर में पठान की एडवांस बुकिंग काफी जोर शोर से चल रही है। भारत में अभी पठान की एडवांस बुकिंग शुरू भी नही हुई है। भारत में पठान की एडवांस बुकिग 20 जनवरी से शुरू होगी।
पठान मूवी का बजट कितना है
शाहरूख खान की आने वाली फिल्म पठान को भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है। इस फिल्म का टोटल बचट तकरीबन 250 करोड बताया जा रहा है।
YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘पठान’
YRF के वाइस प्रेसिडेंट, डिस्ट्रीब्यूशन, रोहन मल्होत्रा ने एक बयान में कहा कि पठान (Pathaan) YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है, जिसे रिलीज करने के लिए YRF बहुत उत्साहित है. आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की इस स्पाई यूनिवर्स में इससे पहले सलमान खान-कैटरीना कैफ की “एक था टाइगर” और “टाइगर ज़िंदा है” के साथ-साथ ऋतिक रोशन की “वॉर” भी आ चुकी है. ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म दिसंबर में आने वाली है. सलमान खान (Salman Khan) ने पठान (Pathaan) में भी एक कैमियो रोल किया है.
pathaan movie ott deal किस ओटीटी प्लेटफार्म से हुई है
पठान मूवी की ओटीटी डील अमेजन प्राइम से हुई है। पठान मूवी को ओटीटी राइड्स को अमेजान ने 100 करोड रूपये में खरीदा है।
Pathaan movie release date | 26 january2023 |
pathaan movie OTT release date in hindi | 25 march 2023 (tuesday) |
pathaan movie OTT platform | amazon prime video |
pathaan movie OTT sold price | 100 crore |
pathaan movie OTT deal | with amazon prime vedio |
ये भी पढ़े-
Pathan movie total collection in hindi | पठान ने रिलीज होने से पहले ही कमा लिए इतने करोड़ रूपये
पठान ने रिलीज होने से पहले ही कर डाली इतनी कमाई
I’ve been browsing online greater than 3 hours as of late, but I never found any interesting article like yours.It is lovely worth sufficient for me. In my view, if all site owners and bloggers made excellent content as you probably did, thenet will probably be much more useful than ever before.
I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?
The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you. https://www.gate.io/id/signup/XwNAU