Pathan Box Office Collection News in hindi | पठान मूवी का अब तक का टोटल बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Pathan box office collection news in hindi, Pathan box office total collection in hindi, Pathan movie total collection, Pathan movie collection, Pathan movie ka total collection, Pathan movie collection in hindi, Pathan box office collection total, Pathan box office collection day by day, Pathan box office collection today, Pathan box office collection day 1, Pathan box office collection worldwide 3 days, Pathan box office collection in India, Pathan box office collection day 3, Pathan box office collection day 5

हिन्‍दी सिनेमा की दुनिया में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान की कमबैक फिल्‍म पठान ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में धमाल मचा रही है। इस फिल्‍म को दुनिया भर में काफी ज्‍यादा पसन्‍द किया जा रहा है। पठान ने अपने रिलीज होने के आठवे दिन में ही कमाई के कई नये रिकार्ड बना लिए है। अगर आप भी जानना चाहते है कि पठान ने अब तक कितने करोड रूपये कमा लिए है। तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको पठान की अब तक की कमाई के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

pathaan

Pathan Box Office Collection News in hindi

 पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म को लेकर इसके रिलीज होने से पहली काफी विवाद हो रहा है। पिछले कई फिल्‍मो का बायकॉट करने वाला बायकॉट गैंग ने इस फिल्‍म को लेकर काफी हल्‍ला मचाया। तमाम निगेटिव बातो और विवादो के बाद भी जब ये फिल्‍म रिलीज हुई तो पहले दिन से ही शाहरूख के फैन्‍स इस फिल्‍म को लेकर उत्‍साहित नजर आये। 4 साल बाद बडे परदे पर वापसी करने वाले शाहरूख खान के लिए लोगो की दीवानगी साफ दिखाई थी। तब से लेकर अब तक ये फिल्‍म कमाल का बिजनेस कर रही है। पठान ने अपने रिलीज होने के पहले हफ्ते ही तकरीबन 634 करोड का बिजनेस कर लिया था। अगर सिर्फ भारत की बात करे तो इस फिल्‍म ने अब तक भारत में ही 349.75 का बिजनेस की लिया है।

Sharukh khan upcoming movies 2023 in hindi

इस फिल्‍म के आठवे दिन तक का कुल कलेक्‍शन 665 करोड़ रूपये तक पहुंच गया है। पठान ने आठवे दिन भारत में तकरीबन 18 से 19 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है। इस तरह किंग खान की ये फिल्‍म हिन्‍दी सिनेमा की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍मो में शामिल हो गई।

पठान फिल्‍म को लेकर आपको ये भी बता दे कि इस फिल्‍म ने अपने रिलीज होने से पहले ही तकरीबन 50 करोड रूपये का कारोबार कर लिया था। पठान ने अपनी एडंवास बुकिंग से ही तकरीबन 50 करोड रूपये कमा लिए थे। इसके अलावा पठान ने अपने पहले दिन ही तकरीबन 57 करोड रूपये की ओपनिंग कर ली थी। पठान फिल्‍म की सफलता को देखकर ये उम्‍मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्‍म बाहुबली के बाद पहली ऐसी फिल्‍म होगी। जो वर्ल्‍ड वाइड 1000 करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार करेगी।

फिल्‍म पठान ने महज 8 दिनों में अब तक 665 करोड़ कमा लिए हैं। पठान की कमाई को देखकर ये उम्‍मीद लगाई जा रही है कि पठान आने वाले दिनो में दंगल और बाहुबली दोनो का रिकार्ड तोड1 सकती है।

Pathan 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जो पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। पहले दिन 57.05 करोड़ करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 70.05 करोड़ा का बिजनेस किया था। फिल्म ने तीसरे दिन 39.25 करोड़, चौथे दिन 51 करोड़, पांचवे दिन 60.75 करोड़, छठे दिन 25 करोड़ और सातवें दिन 20 से 22 करोड़ का बिजनेस किया।

ये भी पढे-

Shahrukh khan jawaan movie picture leaked | शाहरूख खान का जवान लुक हुआ लीक

pathan movie review in hindi | फिल्‍म पठान मूवी का पूरा रिव्‍यू

hindi movie pathaan intresting facts in hindi | पठान मूवी के 5 intresting fact

Pathaan ने तोड़ा sanju का ये रिकार्ड

पठान मूवी ने अब तक कितने रूपये का बिजनेस कर लिया है

पठान मूवी अब तक तकरीबन 665 करोड रूपये कमा चुकी है

पठान मूवी कब रिलीज हुई थी

पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज हुई थी

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply