pathan movie review in hindi, Pathan movie News Today, Pathan movie collection Pathan Movie Collection Worldwide,Pathan movie story, Pathan movie hit or flop,Pathan movie controversy, Pathan movie box office Collection Prediction,Pathan Movie Collection Till Now
शाहरूख खान की नई फिल्म पठान आज देशभर के सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का इन्तेजार दुनियाभर के शाहरूख के फैन्स काफी सालो से कर रहे थे। अब जब ये फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है। तो उनका ये लम्बा इन्तेजार अब पूरा हो चुका है। पठान के साथ शाहरूख खान चार साल के बाद सिनेमाघरो में वापसी कर रहे है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे है तो आपको ये लेख पढना बहुत जरूरी है। इस लेख में हम आपको पठान मूवी का पूरा रिव्यू बताने वाले है।

pathan movie review in hindi
Pathan movie story
फिल्म पठान पूरा तरह से एक्शन फिल्म है। इस फिल्म की कहानी पठान के ईदर्गिद घूमती रहती है। पठान की भूमिका में शाहरूख खान है। शाहरूख खान इस फिल्म में पठान बनकर एक ऐसे एजेंट की भूमिका निभाने वाले है। जिसके ऊपर पूरे देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। पठान की जिन्दगी में एक अहम मोड तब आता है जब उसे देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ एक ऐसा मिशन सौपा जाता है। जिसमे उसे अपने देश की देश के दुश्मनो से सुरक्षा करनी है। देश की सुरक्षा से जुड़े इस मिशन पर उसे कई बार अपनी जान की बाजी लगनी पड़ती है। फिल्म की कहानी इसी प्लॉट पर बेस है कि पठान किस तरह से इस बेहद ही महत्वपूर्ण मिशन को पूरा करता है।
इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी शाहरूख खान है। शाहरूख खान इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिखाई दिये है। इस फिल्म में आपको शाहरूख खान का वो रूप दिखाई देगा जो आपने इस फिल्म से पहले कभी नही देखा होगा। शाहरूख खान के अलावा इस फिल्म के अन्य किरदारो की बात करे तो अपने रोल में जान अब्राहिम ने भी फिल्म में जान डालने का काम किया है। जान अब्राहिम फिल्म में निगेटिव रोल मे दिखाई दिये है। फिल्म में आपको शाहरूख खान और जान अब्राहिम के बीच जबरदस्त फाइट सीन्स भी देखने को मिलेंगे।
पठान में दीपिका पादुकोण भी अपने रोल में बिल्कुल फिट दिखाई दे रही है। दीपिका ने फिल्म में एक ऐसे स्पाई की भूमिका निभा रही है जो पठान को उसका मिशन पूरा करने में मदद करती है। वैसे तो ये फिल्म पठान, पठान और सिर्फ पठान के बारे में है लेकिन फिल्म में कई जगहो पर जॉन अब्राहिम शाहरूख खान के ऊपर भारी पड़ती हुये दिखाई दिये है। अगर आपको एक्शन फिल्मो पसन्द है तो आपको इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस नही करना चाहिए।

Pathan movie collection Pathan
फिल्म पठान की कमाई की बात करे तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन ही कमाई के कई रिकार्ड तोड़ दिये है। मीडिया पर आ रही खबरो के अनुसार स फिल्म ने अपने पहले करोड़ ही 50 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म को देखकर जिस तरह से लोग फिल्म की तारीफे कर रहे है उसको देखकर ये कहा जा सकता है कि आने वाले दिनो में इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आने वाला है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इसी वीकेंड में 200 करोड रूपये से ज्यादा का कारोबार कर सकती है।
Pathan movie hit or flop
शाहरूख खान की फिल्म पठान को जिस तरह से लोगो का रिस्पॉस मिल रहा है। उसको देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित होने वाली है। इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक का भी बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है।
pathan movie review in hindi
ये भी पढ़े-
Pathan movie total collection in hindi | पठान ने रिलीज होने से पहले ही कमा लिए इतने करोड़ रूपये
एक मिनट में pathaan movie का पूरा review
sharukh khan ne pathaan ke liye kitni fees li | शाहरूख खान ने पठान के लिए कितने पैसे लिए
पठान ने रिलीज होने से पहले ही कर डाली इतनी कमाई
hindi movie pathaan intresting facts in hindi | पठान मूवी के 5 intresting fact

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।
1 thought on “pathan movie review in hindi | फिल्म पठान मूवी का पूरा रिव्यू”