Pathan movie total collection in hindi | पठान ने रिलीज होने से पहले ही कमा लिए इतने करोड़ रूपये

Pathan movie total collection in Hindi, शाहरूख खान की आने वाली फिल्‍म रिलीज होने से पहले ही कमाई के मामले में बाकी फिल्‍मो से काफी आगे निकल चुकी है। इस फिल्‍म को लेकर लोगो में इतना ज्‍यादा एक्‍साइटमेंट है कि pathan movie के टिकट की काफी पहले से ही एडवांस बुकिंग होनी शुरू हो चुकी है। इस फिल्‍म दुनिया भर में पठान की एडवांस बुकिंग काफी जोर शोर से चल रही है। इस लेख में हम आपको बताते है कि पठान ने एडवांस बुकिंग के जरिये अब तक कितने रूपये कमा लिए है। भारत में अभी पठान की एडवांस बुकिंग शुरू भी नही हुई है। जिन देशो में भी इस फिल्‍म के एडवांस टिकट बिकना शुरू हुए है। उन देशो में ये फिल्‍म कमाल का प्रर्दशन कर रही है।

shahrukh khan pathan

Pathan movie total collection in hindi

शाहरूख चार साल के बाद अपनी sharukh khan upcoming movie पठान के जरिये बड़े परदे पर वापसी करने वाले है। इस फिल्‍म को रिलीज होने से पहले ही दुनिया भर काफी सपोर्ट मिल रहा है। पठान की एडवांस बुकिग देश के साथ दुनिया भर में जारी है। इस फिल्‍म का जलवा अभी से ही ऑस्‍ट्रेलिया, यूएसए, यूएई और जमर्नी जैसे देशो में मिल रहा है। इन देशो में अभी से ही इस फिल्‍म के हजारो टिकट बिक चुके है।

pathan movie sharukh khan की एडवांंस बुकिंंग को लेकर जो लेटेस्‍ट न्‍यूज (pathan movie latest news) आ रही है। उसके अनुसार इस फिल्‍म ने अब तक अकेले आस्‍ट्रेलिया में ही एडवांस बुकिंग के जरिये तकीबन 3 लाख डॉलर यानि कि तकरीबन 2.3 करोड़ रूपये कमा लिए है। इसके अलावा यूएई में ने पठान ने अब तक 65 हजार डॉलर यानि 52 लाख रूपये कमा लिए है।

यूएई में शाहरूख खान की तगड़ी फैन फालोईग है इसलिए इस देश में पठान की कमाई का ये आकडा अभी काफी ज्‍यादा बढ़ने वाला है। खबरे की माने तो यूएई में अब तक इस फिल्‍म के तकरीबन 4500 हजार टिक बिक चुके है।

यूएई के अलावा जर्मनी में भी पठान की एडवांस बुकिंग जारी है। जर्मनी में इस फिल्‍म ने अब तक तकरीबन 1500 यूरो यानि कि 1 करोड़ 33 लाख रूपये कमा लिए है। जर्मनी में शाहरूख खान की आने वाली फिल्‍म पठान के तकरीबन 4500 टिकट बिक चुके है। अभी ये आकडा काफी ऊपर जाने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

Pathan movie total collection in hindi

पठान मूवी ने अब कुल 26 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अभी तो इस फिल्‍म को रिलीज होने में काफी दिन बाकी है। 26 जनवरी को पठान को रिलीज किया जाना है। पठान फिल्‍म का टोटल बचट तकरीबन 250 करोड है। इस फिल्‍म ने रिलीज होने से पहले ही अपने बजट से ज्‍यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में पूरी सभावना है कि ये फिल्‍म बॉक्‍स आफिस पर एक बड़ी़ हिट होने वाली है।

shahrukh khan pathan

pathan movie latest news in hindi

शाहरूख खान की आने वाली फिल्‍म पठान को विदेशो में बम्‍पर रिस्‍पॉस मिल रहा है। पठान ने एडवांस बुकिंग की कमाई के मामले में केजीएफ का भी रिकार्ड तोड़ दिया है। अभी हाल ही में पठान फिल्‍म के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया गया था। ऑस्‍ट्रेलिया, यूएसए, यूएई और जमर्नी जैसे देशो में मिल रहा है। इन देशो में अभी से ही इस फिल्‍म के हजारो टिकट बिक चुके है।

ये भी पढ़े-

तो ये थी शाहरुख खान की पहली गर्लफ्रेंड, देखे तस्‍वीरे

शाहरुख खान ने शेयर किया ‘पठान’ का नया पोस्टर, देखे तस्‍वीरे

पठान’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक,मेकर्स को लगा तगड़ा झटका

पठान’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक,मेकर्स को लगा तगड़ा झटका

पठान फिल्‍म कब रिलीज होने वाली है

पठान फिल्‍म को 26 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला है।

पठान फिल्‍म के डायरेक्‍टर कौन है

पठान फिल्‍म को सिद्धार्थ आनन्द ने डायरेक्‍ट किया है

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply