pawan singh sapna chaudhary ka gana | पवन सिंह के नए गाने में दिखा शानदार स्वैग

pawan singh sapna chaudhary ka gana, हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी और भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह अब एक साथ एक ही गाने में नजर आने वाले हैं. इन दोनो के एक नया गाने का टीचर यू-ट्यूब पर रिलीज हो गया है।

pawan singh sapna chaudhary ka gana

सपना चौधरी के नये गाने में भोजपुरी और हरियाणवी भाषा एक साथ देखने को मिलेगा। यू-ट्यूब पर एक नया गाना देखने को मिल रहा है। इस नये गाने में सपना चाौधरी और पवन सिंह एक साथ दिखाई दे रहे है। इस गाने का टाइल है लइक जाई। इस गाने के टीजर को यू-ट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। इस गाने के टीजर को देखकर ये साफतौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोनो सिंगर मिलकर कोई बड़ा धमाल मचाने वाले है। इस गाने में सपना चौधरी के डॉस को भी काफी पसन्‍द किया जा रहा है

सपान चौधरी और पवन सिंह के इस गाने का टीजर इन्‍टरनेट पर वाइरल हो गया है। यू-ट्यूब पर इस गाने के टीजर को अब तक लाखो लोग देख चुके है। इस गाने में सपना चौधरी अपने पूरे स्‍वेग में नजर आ रही है। गाने में इन दोनो की जोड़ी काफी कमाल की दिखाई दे रही है। इस गाने के लिरिक्‍य के राइटर है धीरज बबुआन। गाने को म्‍यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है।

pawan singh sapna chaudhary ka gana dekhne ke liye yja click kare

pawan singh sapna chaudhary ka gana

पवन सिंह के फैन यूट्यूब पर इस टीजर पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘पवन सिंह सिर्फ हिस्ट्री ब्रेकर ही नहीं बल्कि हिस्ट्री क्रिएटर भी हैं.’ वहीं एक फैन ने पवन सिंह की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘पवन भैया जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरु हो जाती है.’

pawan singh sapna chaudhary ka gana

Motivational movies in Hindi | 10 बेस्‍ट मोटिवेशनल मूवीज इन हिन्‍दी

Most recommended Hindi movies | मरने से पहले ये 10 hindi movies जरूर देख लेना

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply