pippa first review in hindi | कैसी है शाहिद कपूर की फिल्‍म पिप्‍पा

pippa first review in hindi, ईशान खट्टर की आने वाली फिल्‍म pippa का पहला रिव्‍यू आ गया है। आरएसवीपी और सिद्धार्थ राय कपूर फिल्‍म के बैनर तले बनी इस फिल्‍म को 10 नवबंर को रिलीज किया जायेगा। इस फिल्‍म की रिलीज से पहले बीती रात फिल्‍म के मेकर्स ने एक स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखी। इस स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में बी-टाउन के कई बेहतरीन सितारो ने शिरकत ली। स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में ईशान खट्टर की भाभी मीरा राजपूत के अलावा नीलिमा अजीम, राजेश खट्टर भी आये थे। मीरा राजूपत ने ही पहली बार इस फिल्‍म को रिव्‍यू किया है।

pippa first review in hindi

शाहिद कपूर की पत्‍नी और ईशान खट्टर की भाभी मीरा राजपूत ने पिप्‍पा एक शानदार फिल्‍म बताया है। मीरा ने इस फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिग की एक तस्‍वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट की है। इस तस्‍वीर में ईशान खट्टर, मृणाल, सोनी राजदान और ए. आर. रहमान नजर आ रहे है। मीरा ने इस तस्‍वीर के कैप्‍शन में लिखा है। इस कैप्‍शन में उन्‍होने लिखा है “टेक ए बो टीम पिप्पा! धड़कते दिल, धैर्य, विचारोत्तेजक भावना और ईमानदारी से भरपूर शानदार फिल्म”

मीरा राजपूत ने इस फिल्‍म की म्‍यूजिक की भी काफी सराहना की है। उन्‍होने इस फिल्‍म के म्‍यूजिक के बारे में कहा है कि फिल्‍म का म्‍यूजिक काफी थ्रिल और किल है। मीरा राजपूत की इस बात में दम भी नजर आता है क्‍योकि इस फिल्‍म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर ए.आर. रहमान है। उन्‍होने देशभक्ति और बलिदान की पृष्‍ठभूमि पर बनी इस फिल्‍म की कहानी को रूह कपा देने वाला म्‍यूजिक दिया है। इस म्‍यूजिक कितना दमदार है ये फिल्‍म के ट्रेलर को देखकर ही समझ में आ जाता है।

कब और कहा रिलीज होगी पिप्‍पा

ईशान कट्टर की आने वाली फिल्‍म पिप्‍पा 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म को सीधे ओटीटी प्‍लेटफार्म पर रिलीज किया जायेगा। ये फिल्‍म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। फिल्‍म भारतीय इतिहास के उन पलो को याद करती है जब वीर शहीदो को अपने देश के खातिर अपनी जानो को कुर्बान कर दिया। फिल्‍म में ईशान खट्टर आपको 45 कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन के रियल लाइफ वॉर हीरो कैप्टन बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply