pippa movie controversy in hindi, ईशान खट्टर की अभी हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म पिप्पा के एक गाने को लेकर विवाद हो गया है। ये गाने के बोल करार ओई लोहो कोपट है। इस गाने को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि फिल्म के मेकर्स को लिखित में माफी मागनी पड़ गई है। पिप्पा मूवी के गाने को लेकर पूरा विवाद क्या है। ये जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढे।
pippa movie controversy in hindi
दरअसल बात कुछ ऐसी है कि पिप्पा में इस्तेमाल किये गये गाने करार ओई लोहो कोपट को 100 साल पहले काजी नजरूल इस्लाम ने लिखा था। एआर रहमान ने इस गाने को म्यूजिकल टच देकर पिप्पा में इस्तेमाल किया जिसे लोगो ने काफी पसन्द भी किया। लेकिन अब नजरूल इस्लाम के परिवार वाले इस गाने को लेकर नाराज हो गये है।

इस गाने के लेखक नजरूल इस्लाम के पोते ने इस गाने को लेकर मीडिया में कहा कि फिल्म के मेकर्स ने उन्होने इस गाने के राइ्डस इस शर्त पर लिये थे कि वो इस गाने के रिदम और ट्यून से कोई छेडछाड़ नही करेंगे। लेकिन एआर रहमान ने इस गाने को एकदम रीमेक करके इसे अपना ही एक वर्जन दे दिया। इसी बात को लेकर नजरूल इस्लाम के परिवार वाले इस मूवी के मेकर्स से काफी ज्यादा नाराज हो गये है। इस गाने को अपनी फिल्म में इस्तेमाल करने के लिए उन्होने नजरूल इस्लाम से
pippa first review in hindi | कैसी है शाहिद कपूर की फिल्म पिप्पा
वही इस पूरे विवाद को लेकर फिल्म के मेकर्स का कहना है कि उनका मकसद किसी परिवार की भावनाओ को ठेस पहुचाना बिल्कुल नही था। वो तो सिर्फ इस गाने के जरिये काजी नजरूल इस्लाम को ट्रिब्यूट देना चाहते थे।
10 नवंबर को रिलीज हुई ‘पिप्पा’
‘पिप्पा’ में ईशान खट्टर के अलावा मृणाल ठाकुर, प्रियांशु और सोनी राजदान नजर आईं। यह फिल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘द बर्निंग चैफीज’ पर आधारित है। फिल्म की कहानी मेनन, तन्मय मोहन और रविंदर रंधावा ने लिखी है। यह फिल्म 10 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।