Prakash Raj story | क्‍या प्रकाश राज ने दोबारा शादी कर ली है

तमिल से लेकर हिन्‍दी फिल्‍मी कहानियों में अपने अभिनय के दम से जान डालने वाल प्रकाश राज की अपनी स्‍टोरी ( prakash raj story) भी काफी ज्‍यादा फिल्‍मी है।
आपने प्रकाश राज को हिन्‍दी और तमिल फिल्‍मों में विलेन का किरदार निभाते हुए जरूर देखा होगा। सलमान खान की फिल्‍म वान्‍डेंट और सिंघम में उनके विलेन के किरदार को कौन भूल सकता है। इन दोनो में उन्‍होने विलेन का किरदार निभाते हुए फिल्‍म में एक अलग जान डाल दी थी। अपनी फिल्‍मों में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज अपनी रियल जिन्‍दगी में किसी हीरो से कम नही है। 56 साल की उम्र में भी उन्‍होने अक्‍सर रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। अभी हाल ही में उनकी कुछ तस्‍वीरे वाइरल हो रही है। इन तस्‍वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्‍होने एक बार फिर शादी कर ली है। क्‍या सच में प्रकाश राज ने शादी कर ली है। आइये प्रकाश राज की निजी जिन्‍दगी में झाकने की कोशिश करते है।
कर्बला की कहानी | कर्बला में क्‍या हुआ था

prakash raj

prakash raj family

फिल्‍मों में अपनी खास पहचान बना चुके प्रकाश राज निजि जिन्‍दगी काफी मुश्किलों भरी रही है। जन्म 26 मार्च 1965 को बैंगलोर में हुआ था। प्रकाश राज का असली नाम प्रकाश राय है। उन्‍हे राज नाम तमिल फिल्‍मों के बडे डायरेक्‍टर के बालांचदर ने दिया था। प्रकाश बैंगलोर के एक बेहद मध्‍यम वर्गीय परिवार में पैदा हुये थे। उन्‍होने अपनी प्रारंभिक पढाई बैंगलोर के सेंट जोसफ स्कूल से की है। उसके बाद स्नातक की पढ़ाई सेंट जोसफ कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से की।

prakash raj wife

प्रकाश राज की शादी अभिनेत्री ललित कुमारी से 1994 में ही हो गई थी। ललित कुमारी से उनके दो बेटी और एक बेटी हुआ था। उनकी बेटियो का नाम मेघना और पूजा है। उनक बेटे का नाम सिद्धु था। उनके बेटे की मौत हो चुकी है।
प्रकाश राज का बेटा जब 5 साल का था तो पंतग उडाते हुए केवल एक फुट की ऊची टेबल से गिर गया था। गिरने के कुछ दिनों के बाद उसे दौरे पडने लगे थे। इसके कुछ महीनों के बाद ही मौत हो गई। बेटे की मौत ने प्रकाश राज को बुरी तरह तोड दिया था।
अपने बेटे के सदमे से प्रकाश और ललित कुमारी दोनो कभी नही उबर पाये। बाद में दोनो ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। 2009 में दोनो का तलाक हो गया।
पत्‍नी के तलाक के बाद प्रकाश राज बहुत अकेले हो गये थे। इस मुश्किल वक्‍त में उन्‍हे पोनी वर्मा का साथ मिला। कुछ दिन पोनी वर्मा को डेट करने के बाद उन्‍होने उनसे शादी कर ली। प्रकाश राज ने अपनी बेटियों की रजामन्‍दी से पोनी वर्मा से शादी की थी। उनकी शादी को 11 वर्ष हो चुके है। अपनी 11वी एनीवर्सी सैलीब्रेट करते हुए उन्‍होने जो तस्‍वीरे सोशलमीडिया पर जो तस्‍वीरे शेयर की है। उसे देखकर ही ये बात कही जा रही है कि उन्‍होने दोबारा शादी की है। ऐसा बिल्‍कुल नही है। वो अपनी 11 वी एनीवर्सिरी को यादगार बनाने के लिए दोबारा दुल्‍हा बने थे।

Share and Enjoy !

Shares

1 thought on “Prakash Raj story | क्‍या प्रकाश राज ने दोबारा शादी कर ली है”

Leave a Reply