Priyanka Chaudhary in hindi | priyanka chaudhary news in hindi

Priyanka Chaudhary in hindi, Priyanka chahar choudhary Instagram, Priyanka Chahar Choudhary husband, Priyanka Chahar Choudhary age, Priyanka Chahar Choudhary Husband name, Priyanka Chahar Choudhary Songs, Priyanka Chahar Choudhary and Ankit Gupta relationship, Priyanka Chahar Choudhary Wikipedia

बिग बॉस 16 अब अपने अन्तिम पड़ाव पर पहुच चुका है। इस सीजन जिस एक नाम की सबसे ज्‍यादा चर्चा हुई है। उसका नाम है प्रियका चहर चौधरी। प्रियंका चौधरी को बिग बॉस के अन्‍दर दर्शको का काफी सपोर्ट मिल रहा है। बिग बॉस के फैन्‍स को अभी तक प्रियका चहर चौधरी का बेबाक अंदाज काफी पसन्‍द आ रहा है। अब जब बिग बॉस के फिनाले में कुछ ही दिन रह गये है। ऐसे में इस बात की उम्‍मीद लगाई जा रही है कि बिग बॉस के इस सीजन की ट्रॉफी प्रियंका चहर चौधरी ही अपने नाम करने वाली है। आज हम आपको बिग बॉस के इस फेवरेट सदस्‍य के बारे में कुछ ऐसे बताने वाले है जिसे आप नही जानते है।

Priyanka-Chahar-Choudhary-Age-Family-Husband-Biography

Priyanka Chaudhary in hindi

अपने बेबाक अंदाज के जरिये बिग बॉस के घर में छा जाने वाली प्रियंका चहर चौधरी जयपुर की रहने वाली है। प्रियंका चौधरी 26 साल की है। उनका जन्‍म 12 जुलाई 1996 को जयपुर में हुआ था। प्रियंका को बचपन से ही एक्टिग करने का काफी शौक रहा है। उन्‍होने अपने कैरियर की शुरूआत महज 18 साल की उम्र में कर दी थी। शुरूआत में वो मांडलिग किया करती है।

आज जिन्‍हे हम प्रियंका चौधरी के नाम से जानते है उनका असली नाम प्रियंका चौधरी नही है। प्रियंका चहर चौधरी का असली नाम परी है। न्‍यूमरोलॉजिस्‍ट के कहने पर उन्‍होने अपना नाम परी से प्रियंका कर लिया था। वो अपने कैरियर की शुरूआत में इवेंट होस्‍ट करने का काम किया करती थी। इसके बाद वो मॉडलिंग में आई। कैरियर के शुरूआत में उन्‍हे कई पंजाबी म्‍यूजिक वीडियों में भी काम किया है।

 priyanka chaudhary news in hindi

प्रियंका को पंजाबी वीडियोंज के जरिये काफी पहचान मिली। पंजाबी वीडियोंज में नाम कमाने के बाद उन्‍होने एक्टिग की दुनिया में अपने हाथ आजमाने शुरू कर दिये। वो उल्‍लू एप की एक एडल्‍ट सीरीज 3G gaali galoch girls में भी काम कर चुकी है। उल्‍लू की इस वेब सीरीज में उन्‍हे मन मुताबिक कामयाबी नही मिल पाई। हालाकि इसके बाद प्रियंका चौधरी ने कभी पीछे मुडकर नही देखा। वो बिग बॉस में आने से पहले उडारियां, ये है चाहते, सावधान इंडिया और गठबंधन में काम कर चुकी है। . वे ‘पेंडिंग लव’, ‘लतीफ टू लादेन’ और ‘कैंडी ट्विस्ट’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं.

 प्रियंका को अपने कैरियर की सबसे बड़ी कामयाबी टीवी सीरियल उडारिया से मिली है। कलर्स टीवी पर आने वाले इस डेली सोप ने प्रिंयका को टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम बना दिया। फिलहाल प्रियंका चौधरी बिग बॉस में नजर आ रहर है। प्रियंका को लेकर ये भी उम्‍मीद लगाई जा रही है कि उनके बिग बॉस के इस सीजन के विनर बनने की सभावनाये सबसे ज्‍यादा है। फिलहाल बिग बॉस सीजन 16 का विनर कौन बनने वाला है ये तो 12 फरवरी को ही पता चल पायेगा। 12 फरवरी को बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले होने वाला है।

priyanka chaudhary news in hindi

Priyanka Chahar Choudhary Husband name

प्रियंका चहर चौधरी अभी सिर्फ 26 साल की है। प्रियंका चौधरी का पूरा फोकस अभी अपने कैरियर पर है। उनका कोई हसबैंड नही है क्‍योकि अभी उनकी शादी ही नही र्है।

Priyanka Choudhary and Ankit Gupta relationship

प्रियंका चौधरी और अंकित गुंप्‍ता एक साथ बिग बॉस के अन्‍दर आये थे। बिग बॉस के अन्‍दर जिस तरह इन दोनो के बीच की केमिस्‍ट्री दिखाई दे रही थी। उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि ये दोनो रिलेशनशिप में है। ये दोनो कलर्स के टीवी सीरियल उडारिया में भी एक साथ दिखाई दिये थे। ऐसे में मीडिया इन दोनेो के लव अफेयर को लेकर काफी चर्चा होती है। हॉलाकि अंकित और प्रियंका दोनो का ये ही मानना है कि वो दोनेा एक दूसरे के सिर्फ दोस्‍त है। अंकित जब बिग बॉस के घर के बाहर आये थे तो उन्‍होने अपने कई इन्‍टरव्‍यू में ये बात कही थी कि उनका प्रियंका के साथ शादी करने का कोई इरादा नही है। वो सिर्फ ऐसे दूसरे के अच्‍छे दोस्‍ते है ।

Priyanka Choudhary Songs

Priyanka Chaudhary in hindi

प्रियंका चौधरी के टीवी सीरियल 

सालटीवी सीरियल का नामकिरदार
2019गठबंधनसेजल पारेख
2020ये है चाहतेंकीर्ति “किट्टू” जैनी
2020सावधान इंडिया – FIRआंचल
2021 –वर्तमानउड़ारियांतेजो सिंह विर्क ( संधू)

प्रियंका चौधरी के गानें 

गानागानो के नामगायक
2016ऑनलाइनबब्बू मान
2017चुन्नीअरमान बेदील
2018शहज़ादाआई ऍम धामी
2018मै बेवफाईशान करंट
2019हंजुरॉबिन सिद्धू
2019मैं सच बोलदाशानो
2019प्लीज्लेडी सिंह

प्रियंका चौधरी  की कुल संपत्ति ( Priyanka Chaudhary Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth 2021)$ 1 मिलियन से ज्यादा
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)8 करोड़ रूपये से ज्यादा

Priyanka Chaudhary in hindi

नाम (Name)प्रियंका चाहर चौधरी
असली नाम (Real Name )परी चौधरी
जन्मदिन (Birthday)13 अगस्त 1996 
उम्र (Age )25 वर्ष (साल 2021 में )
जन्म स्थान (Birth Place)जयपुर, राजस्थान
राशि (Zodiac)कर्क राशि
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)जयपुर, राजस्थान
धर्म (Religion)हिन्दू
लम्बाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight )50 किलो
आंखो का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)भूरा
शौक (Hobbies )डांस करना और यात्रा करना
पेशा (Occupation)अभिनेत्री और मॉडल
शुरुआत (Debut )टेलीविज़न:  गठबंधन (2019) सेजल पारेख के रूप में
वैवाहिक स्थिति Marital Statusअविवाहित

Priyanka Chaudhary

Priyanka chahar choudhary Instagramclick here
Priyanka chahar choudhary youtubeclick here

ये भी पढे-

Bigg Boss 16: इस हफ्ते घर से बेघर होगा ये दमदार कंटेस्टेंट
तो इस वजह से Bigg Boss 16 को गुडबाय कहेंगी टीना दत्ता
Bigg boss 16: एक बार फिर बिग बॉस में वापस आने वाले है अब्‍दु, देखे तस्‍वीरे
Abdu Rozik Out Of Bigg Boss 16 | बिग बॉस के घर से बाहर क्‍यो हो गये अब्‍दु रोजिक

प्रियंका चौधरी की ऐज कितनी है

प्रियंका चौधरी की ऐज 26 साल है

क्‍या प्रियंका चौधरी अंकित गुप्‍ता को डेट कर रही है

नही ये दोनो सिर्फ एक दूसरे के अच्‍छे दोस्‍ते है

क्‍या प्रियंका चौधरी बिग बॉस सीजन 16 जीतने वाली है

बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले 12 फरवरी को होगा। उसके बाद ही पता चल पायेगा कि कौन इस सीजन का विनर बनेगा

क्‍या प्रियंका चहर चौधरी एक एडल्‍ट वेब सीरीज में काम कर चुकी है

हॉ प्रियंका चहर चौधरी उल्‍लू प्‍लेटफार्म की एक एडल्‍ट वेब सीरीज 3G gaali galoch girls में काम कर चुकी है

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply