punit super star kaun hai

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

punit super star kaun hai, बिग बॉस ओटीटी-2 में घर में सदस्‍य बनकर आये पुनीत सुपरस्‍टार को 24 घन्‍टे के अन्‍दर बिग बॉस के मेकर्स ने शो से बेघर कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब बिग बॉस के किसी सदस्‍य को 24 घन्‍टे के अन्‍दर शो से बेघर कर दिया गया है। पुनीत सुपरस्‍टार का घर से बेघर होना एक ऐसा रिकार्ड है जो बिग बॉस में पहली बार बना है। दरअसल पुनीत ने घर में आते ही ऐसी अजीबोगरीब हरकते की कि घर वालो ने आपसी सहमति से उन्‍हे घर से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया। बिग बॉस के घर से बेघर होते ही सोशल मीडिया पर वो ट्रेंड हो रहे है। सोशल मीडिया पर लोग पुनीत को काफी सपोर्ट कर रहे है। सोशल मीडिया पर लोगो का मानना है कि पुनीत को घर में वापस बुलाया जानना चाहिए। पुनीत सुपरस्‍टार के कुछ फैन्‍स तो उनके बेघर होने की वजह से इतने गुस्‍से में है कि उन्‍होने जियो एप भी डिलीट कर दिया है। पुनीत के फैन्‍स सोशल मीडिया पर सलमान खान को ट्रेाल करते हुए नजर आ रहे है। पुनीत सुपरस्‍टार कौन है और बिग बॉस में उन्‍हे क्‍यो बुलाया गया। अगर आप पुनीत सुपरस्‍टार को नही जानते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको पुनीत सुपरस्‍टार के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

punit super star kaun hai

punit super star kaun hai

सोशल मीडिया पर काफी फेमस पुनीत सुपरस्‍टार एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है। कुछ लोग उन्‍हे लोर्ड पुनीत भी बुलाते है। सोशल मीडिया वो काफी फेमस हो गये है इसलिए बिग बॉस के मेकर्स ने उन्‍हे बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्‍टेंट के तौर पर बुलाया। पुनीत सुपरस्‍टार को जनता ने बिग बॉस के अन्‍दर नम्‍बर 2 की रैकिंग  देकर भेजा। लेकिन बिग बॉस के अन्‍दर जनता के प्रतिनिधि के तौर पर आये मेहमानो ने उनकी रैंकिग में बड़ा बदलावा करते हुए उन्‍हे 12वे नम्‍बर पर रख दिया। इसकी वजह से पुनीत काफी गुस्‍से में आ गये। अगली सुबह ही पुनीत घर में अजीबो गरीब हरकते करनी शुरू कर दी। उन्‍होने अपने मूंह पर टूथपेस्‍ट घिसा। अपने सिर पर फिनायल डाला। जिसकी वजह से बिग बॉस के घर का बाथरूम एरिया काफी गन्‍दा हो गया। बिग बॉस ने उन्‍हे चेतावनी भी दी लेकिन वो नही माने। पुनीत की हरकतो की वजह से बिग बॉस के सभी घरवाले काफी परेशान हो गये। इसके बाद घर वालो की रायशुमारी के बाद बिग बॉस ने पुनीत को शो से बाहर कर दिया।

punit super star kaun hai

बिग बॉस ओटीटी में 24 घन्‍टे में ही बाहर होने वाले पुनीत सुपरस्‍टार दिल्‍ली के रहने वाले है। उन्‍होने अपने कैरियर की शुरूआत टिकटॉक से की थी। टिकटॉक पर वो अपनी फनी वीडियो डाला करते थे जिसे लोग काफी पसन्‍द भी किया करते है। भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद वो अपने सारा कॉन्‍टेंट लेकर इंस्‍ट्राग्राम पर शिफ्ट हो गये। इस्‍टाग्राम पर भी उनकी वीडियो को काफी पसन्‍द किया गया। वो अपनी वीडियो मेुं अजीबो गरीब हरकते किया करते है। कभी कीचड़ में नहाना तो कभी अपने चेहरे पर मिर्ची का पाउडर पोत लेना। वो इसी तरह की वीडियो को बनाकर लोगो को हसाने का काम किया करते है। पुनीत सुपरस्‍टार अपने फैन्‍स से पैसे लेकर वीडियो बनाकर बर्थ डे विश भी किया करते है। उनके सोशल म‍ीडिया हैंडल पर एक नम्‍बर भी है जिस पर कॉल करके कोई भी उनसे बर्थडे विश करता सकता है।

punit super star kaun hai

Bigg Boss OTT 2 में इन्‍ट्री करेगे MC stan
Bigg Boss OTT 2: Full list of contestants (hindi)

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply