Raju shrivastav biography in hindi | राजू श्रीवास्‍तव का जीवन परिचय

ishaat zaidi
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

राजू श्रीवास्‍तव (Raju shrivastav biography in hindi) एक बहुत ही फेमस भारतीय कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव की मृत्‍यू (Raju shrivastav death) 21 सिंतबर को हो गई। उन्‍हे 10 अगस्‍त को जिम में ट्रेडमिल पर दौडते वक्‍त हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद में ही वो दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में भर्ती थे। उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थे। वो इस वक्‍त कोमा में थे और जिन्‍दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। देश भर में उनकी सेहत को लेकर दुआये मांगी जा रही थे। आम आदमी की जिन्‍दगी की ट्रेजिडी को अपनी कॉमेडी बनाकर दुनिया भर को हसाने वाले राजू विस्‍तार की अब तक की जिन्‍दगी कैसी रही है। इस लेख में हम आपको राजू श्रीवास्‍तव की अब तक की जिन्‍दगी के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

Raju_Srivastava

Raju shrivastav biography in hindi

कॉमेडी की दुनिया के किंग माने जाने वाले राजू श्रीवास्‍तव का जन्‍म 24 दिंसबर 1963 में उत्‍तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बहुत ही मध्‍यमवर्गीय परिवार में हुआ था। राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश है उनको लोग प्यार से गजोधर निकनेम से जाना करते है| उनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था जो कि कानपुर के एक बहुत छोटे से व्‍यापारी थे। रमेश चन्‍द श्रीवास्‍तव एक व्‍यापारी होने के साथ साथ एक अच्‍छे कवि भी थे। श्रीवास्‍तव की मा का नाम सरस्‍वती देवी है जो कि एक हाउस वाइफ है। पिता रमेश चंद्र श्रीवास्‍तव और सरस्‍वती देवी की राजू श्रीवास्‍तव के अलावा एक बड़ा बेटा भी था जिसका नाम दीपू श्रीवास्तव है।

राजू श्रीवास्‍तव के पिता एक बेहद ही साधारण बिजनेस मैन थे। इसी वजह से राजू को अपने बचपन के‍ दिनो में काफी सघर्ष करना पड़ा। एक बहुत ही साधारण और मध्‍यमवर्गीय परिवार में पैदा होने के बाद भी राजू के सपने बचपन से काफी बड़े थे। उन्‍होने अपने बचपन के दिनो में ये तय कर लिया था कि बड़े होकर उन्‍हे एक बहुत बड़ा एक्‍टर और कॉमेडियन बनना है। उन्‍हे बचपन से अपने रिश्‍तेदारो और दोस्‍तो की मिमिक्री करने का बड़ा शौक था। वो जहा भी जाते थे वहा महफिल जमा देते है। उनके इसी टैलेंट के दम पर राजू श्रीवास्‍तव को देखते ही लोगो के चहरे पर स्‍माइल आने लगती थी। वो जहा भी जाया करते थे वहा महफिल जमा दिया करते थे।

अपने घर की आर्थिक जरूरतो को पूरा करने के लिए राजू श्रीवास्‍तव ने आटो चलाने का काम भी किया है। जब वो पहली बार कानपुर से मुबई आये थे तो अपनी खर्चो को पूरा करने के लिए आटो चलाया करते थे। मुंबई आकर काफी समय तक उन्‍हे कही काम करने का मौका नही मिला।

मुबई में आकर राजू श्रीवास्‍तव दिन में आटो चलाया करते है और रात में थियटर में काम किया करते थे। वो बचपन से अमिताभ बच्‍चन के फैन थे इ‍सलिए अमिताभ बच्‍चन की काफी अच्‍छी मिमिक्री किया करते थे। थियेटर में उनके काम को काफी पसन्‍द किया गया। अपने हुनर के दम पर वो बहुत कम समय में ही थियेटर की दुनिया मे काफी फेमस हो गये। थियेटर में फेमस होने के बाद उन्‍हे फिल्‍मो में छोटे मोटे रोल मिलने शुरू हो गये।

जब राजू श्रीवास्‍तव को फिल्‍मो में काम करने का मौका मिला

राजू श्रीवास्‍तव ने फिल्‍मो में अपने कैरियर की शुरूआत 1988 में फिल्‍म तेजाब से की। राजू श्रीवास्‍तव ने इसके बाद कई फिल्‍मो में हास्‍य कलाकार के रूप में काम किया। वो बाजीगर, मैने प्‍यार किया, आमदनी अठन्‍नी खर्चा रूपया, मै प्रेम की दीवानी हू, ब्रदर्स और फिरंगी के अलावा कई हिन्‍दी फिल्‍मो में काम किया है। इसके अलावा राजू टीवी की दुनिया के बेहद मशहूर धारावाहिक शक्तिमान में भी काम कर चुके है।

लाफ्टर चैलेंज के बाद फेमस हो गये राजू श्रीवास्‍तव

राजू श्रीवास्‍तव ने वैसे तो एक कलाकार के रूप में काफी पहले से ही काम करना शुरू कर दिया। लेकिन जिस एक शो ने उन्‍हे पूरे हिन्‍दुस्‍तान में मशहूर कर दिया। उस शो का नाम है The great Indian laughter challenge। राजू श्रीवास्‍तव 2005 में the great indian laghter challenge में प्रतिभागी के तौर पर आये है। ये The great Indian laughter challenge का पहला सीजन है। इस शो में राजू श्रीवास्‍तव ने आम आदमी के जिन्‍दगी को लेकर ऐसे व्‍यग्‍य किये कि लोग उनको चुटकुलो से खुद को रिलेट करने लगे। राजू इस सीजन मे फिनाले तक पहुंचे गये।

इस शो के बाद राजू श्रीवास्‍तव की किस्‍मत पूरी तरह से बदल गई। इसके बाद उन्‍होने कॉमेडी का महाकुंभ, कॉमेडी सर्कस और बिगबास जैसे टीवी शोज में भी काम किया।

Raju Shrivastava Political career

कॉमेडी और एक्टिग के अलावा राजू श्रीवास्‍तव राजनीति में भी अपने हाथ आजमा चुके है। राजनीति में आने से पहले देश के कई बडे नेताओ जैसे लालू प्रसाद यादव और शत्रुधन सिन्‍हा की एक्टिग भी किया करते थे।

राजू श्रीवास्‍तव ने अपने पॉलिटिकल कैरियर की शुरूआत 2014 में समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर की। वो 2014 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर कानपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लडने वाले थे। लेकिन 14 मार्च 2014 को चुनाव से ठीक पहले उन्‍होने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इसके बाद वो 19 मार्च 2014 भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गये। मोदी सरकार बनने के बाद उन्‍हे स्‍वच्‍छ भारत अभियान का ब्रांड एम्‍बेस्‍डर भी बनाया गया।

raju shrivastav

Raju shrivastav achivement

  • राजू श्रीवास्‍तव The great Indian laughter challenge के सेकेन्‍ड रनर अप रहे चुके है।
  • राजू श्रीवास्‍तव को मोदी सरकार ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान का ब्रांड एम्‍बेस्‍डर बनाया था।
  • राजू श्रीवास्‍तव को यूपी सरकार ने यूपी फिल्‍म विकास परिषद का चेयरमैन बनाया है।

Raju shrivastav love story in hindi

राजू श्रीवास्‍तव की कॉमेडी की तरह ही उनकी रियल लव स्‍टोरी भी काफी ज्‍यादा फिल्‍मी है। उनकी लव स्‍टोरी की शुरूआत तब हुई थी जब वो अपने भाई की बारात लेकर फतेहपुर पहुंचे थे। वहा उन्‍हे शिखा नाम की एक लड़की से पहली नजर में ही प्‍यार हो गया था। उन्‍हे जब शिखा की छानबीन करनी शुरू की तो उन्‍हे पता चला कि वो तो उनकी भाभी के चाचा की बेटी है। उन्‍हे जब शिखा के घर के बारे में पता किया तो उन्‍हे पता चला कि वो इटावा में रहती थी। फिर क्‍या था किसी ना किसी बहाने उन्‍होने शिखा से बात करना शुरू कर दिया। शिखा को पटाने के लिए सबसे पहले उन्‍होने उसके भाइयो को पटाया।

राजू श्रीवास्‍तव को प्‍यार तो हो गया है लेकिन शादी करने के लिए उन्‍हे अपनी जिन्‍दगी में कुछ करना भी जरूरी था। इसी लिए वो 1982 में मुंंबई आ गये। फिर जो हुआ वो तो आपको पता ही है। राजू श्रीवास्‍तव जब कामयाब हो गये तो उन्‍होने शिखा को एक चिट्टी लिखकर ये पूछा कि कही उसकी शादी कही फिक्‍स तो नही हो गई है। शिखा ने इस बात का खुलकर जवाब तो नही दिया। राजू श्रीवास्‍तव ने फिर शिखा के घर वालो तक अपनी बात पहुंचाई। शिखा के घर वाले मान गये। इस तरह 17 मई 1993 को राजू श्रीवास्‍तव की लव स्‍टोरी एक शादी में बदल गई।

Raju shrivastav family

पिता का नाम (Father’s Name)रमेश चंद्र श्रीवास्तव
माता का नाम (Mother’s Name)सरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नाम (Brother’s Name)दीपू श्रीवास्तव (बड़े भाई)
पत्नी का नामशिखा श्रीवास्तव
वैवाहिक स्थितिविवाहित (17 मई 1993)
बच्चें (Children)बेटा :- आयुषमान श्रीवास्तव
बेटी :- अंतरा श्रीवास्तव

Raju shrivastav movies

वर्षफ़िल्म का नामभूमिका (Role)
1988तेज़ाबविशेष उपस्थिति (Guest appearance)
1989मैंने प्यार कियाट्रक क्लीनर
1993बाज़ीगरकॉलेज विद्यार्थी
1993मिस्टर आज़ाद
1994अभय
2001आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइयाबाबा चिन चिन चू
2002वाह! तेरा क्या कहनाबन्ने खान का सहायक
2003मैं प्रेम की दीवानी हूँशम्भू
2006विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्सइंस्पेक्टर जेके
2007बिग ब्रदरऑटो चालक तथा रिज़वान अहमद
2007बॉम्बे टू गोवाएंथनी गोंसाल्वेस
2010भावनाओं को समझोदया फ्रॉम गया
2010बारूद: द फायर – अ लव स्टोरी’
2017टॉयलेट: एक प्रेम कथा
2017फिरंगीविशेष उपस्थिति (Guest appearance)

Raju Shrivastava tv career

क्रम संख्याटीवी धारावाहिक का नाम
1शक्तिमान
2बिग बॉस 3
3ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
4कॉमेडी का महाकुम्भ
5कॉमेडी सर्कस

Raju Shrivastav biography in Hindi (short introduction)

पूरा नाम (Full Name)सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
जन्म (Date of Birth)25 दिसम्बर 1963
बचपन का नाम (Nick Name)गजोधर , राजू भैय्या
जन्म स्थान (Birth Place)कानपूर , उत्तर प्रदेश
उम्र59 वर्ष
प्रसिद्धि (Popularity)हास्य कलाकार (Stand-Up Comedian)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
पेशा (Occupation)Actor (अभिनेता)
आय (Salary)लगभग 7 से 8 लाख रूपये
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
धर्म (Religion)हिन्दू
वजन (Weight)76 Kg
कुल संपत्ति (Total Property)15 से 20 करोड़
मृत्‍यू (raju shrivastav death )21 सिंतबर 2022
official Websiterajusrivastav.com

Raju shrivastav social media

क्रमांकसोशल मीडिया प्लेटफॉर्मअकाउंट लिंक्स
1FacebookRajuSrivastavaOfficial
2Instagramrajusrivastavaofficial
3Twitter@iRajuSrivastava

Raju shrivastav death

कॉमेडी के दुनिया के सबसे फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे

राजू श्रीवास्‍तव ने बुधवार को दिल्‍ली के एम्स में आखिरी सांस ली। वो पिछले कई दिनो से कोमा में थे। 10 अगस्‍त को जिम में वर्कआउट करते वक्‍त राजू श्रीवास्‍तव को हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद उन्‍हे दिल्‍ली के एम्‍स हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया था। वो तकरीबन 42 दिनो तक जिन्‍दगी और मौत से जूझ रहे थे।

ये भी पढ़े-

Raju Srivastava Update in hindi | ब्रेन डेड नही, कोमा में है राजू श्रीवास्‍तव

इस ओटीटी प्‍लेटफार्म पर रिलीज हो गई शमशेरा

Biography of apj abdul kalam in Hindi | एपीजे अब्‍दुल कलाम का जीवन परिचय

salman khan ki kahani | सलमान खान की कहानी

राजू श्रीवास्तव के कितने बच्चे है

राजू श्रीवास्‍तव का एक लड़का है और एक लड़की। उनके लड़के का नाम आयुषमान श्रीवास्तव और उनकी लड़की अंतरा श्रीवास्‍तव का नाम है

राजू श्रीवास्‍तव की जाति क्‍या है

राजू श्रीवास्‍तव कायस्‍थ है।

raju shrivastav mobile num kya hai

राजू श्रीवास्‍तव के मोबाइल नम्‍बर के बारे में हमे जानकारी नही है।

Raju shrivastav kaun si political party me hai

राजू श्रीवास्‍तव इस वक्‍त भारतीय जनता पार्टी में है।

राजू श्रीवास्‍तव की उम्र कितनी है

राजू श्रीवास्‍तव की उम्र 58 साल है।

Share and Enjoy !

Shares
Follow:
इशात जैदी एक लेखक है। इन्‍होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्‍य में भी गहरी रूचि है।
1 Comment

Leave a Reply