rashmika mandana recent vedio news in hindi, rashmika mandana का एक फेक वीडियो आजकल इन्टरनेट पर काफी ज्यादा वाइरल हो रहा है। इस वीडियों में उनकी जैसी एक लड़की दिख रही है। वीडियों में इस लडकी को एक लिफ्ट के अन्दर जाते हुए दिखाया जा रहा है। जैसे ही ये लड़की लिफ्ट के अन्दर आती है वैसे ही ये एकदम Rashmika mandana (rashmika mandana viral video) की तरह दिखने लगती है। इस वीडियो को देखकर यही लगता है कि ये वीडियो रश्मिका मंदाना का है। लेकिन जब ये वीडियों वाइरल होने लगता है तो रश्मिका को खुद सामने आकर दुनिया को ये बताना पड़ता है कि ये वीडियो उनका नही है। असल में ये वीडियों जारा पटेल नाम की एक मॉडल का है जिन्होने खुद इस वीडियों के वाइरल होने के बाद लोगो को इस वीडियों की सच्चाई बताती है।

rashmika mandan recent vedio news in hidni
रश्मिका मंदाना का इस तरह के मॉर्फ्ड वीडियों के वाइरल होने के बाद उनके फैंस चौक गये है। इस वीडियों को लेकर रश्मिका के गुडबॉय स्टाार अमिताभ बच्चन (rashmika mandana and amitabh bacchan) ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। अमिताभ ने इस वीडियों को लेकर कहा है कि ये काफी खतरनाक है। उन्होने इस वीडियो पर कानूनी कार्यवाही करने की भी बात की है।
रश्मिका (rashmika news) की अभी कुछ दिन बाद ही एनिमल फिल्म रिलीज होने वाली है। ऐसे में मीडिया में अपनी ईमेज को बचाने के लिए रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक लम्बा चौड़ा़ लेख लिखा है। इस लेख में रश्मिका ने लिखा है कि उनका ये वीडियों उन्हे काफी ज्यादा हर्ट करने वाला है। उन्होने इस लेख में लिखा है कि वो इस डीप फेक वीडियों को लेकर काफी आहत है।

उन्होने अपनी बात को आगे बढाते हुए लिखा है कि ये सच में काफी ज्यादा डरावना है। ये ना सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिवार, दोस्तो और उनके अपनो के लिए काफी हर्ट करने वाला है। अगर ऐसा कुछ उनके स्कूल या कॉलेज के दिनो में हुआ होता तो इसको डील करना उनके लिए काफी मुश्किल होने वाला था। उन्होने अपनी पोस्ट में अपने परिवार और दोस्तो का शुक्रिया अता भी किया है। रश्मिका की ये पोस्ट भी काफी वाइरल हो रही है जिसपर आईटी मिनिस्टर राजीव चन्द्रशेखर ने भी काफी अफसोस जताया है।
Sexy! Nora Fatehi Oozes Hotness In A Very Racy Outfit
rashmika mandana recent vedio news in hindi
रश्मिका मंदाना का फेक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर सेलेब्स आपत्ति दर्ज कर रहे हैं. रश्मिका के ‘गुडबाय’ को स्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. अब खुद रश्मिका ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है. ‘एनिमल’ एक्ट्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसकी पहली लाइन में उन्होंने लिखा है कि यह बहुत हर्ट करने वाला है. रश्मिका की इस पोस्ट के बाद आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने भी इसे लेकर अफसोस जताया है.उन्होने इसको लेकर एक पोस्ट भी लिखी है।
इस पोस्ट अपनी बात कहते हुए कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का ये कानूनी दायित्व है कि इस तरह की वीडियों को शिकायत करने के 36 घन्टो के भीतर हटा दिया जाये। यदि कोई इस बात का अनुपालन करता है तो सोशल मीडिया कानून के नियम 7 के अनुसार पीडित व्यक्ति अदालत में जा सकता है।
kya hota hai deepfake vedio
डीपफेक शब्द डीप लर्निग से आया है। इस मशीन लर्निग का पार्ट है। मशीन लर्निग में डीप का मतलब होता है मल्टीपल लेयर। ये आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर बेस्ड होता है। इसके जरिये फेक कंटेंट को आसानी से असली कंंटेंट में बदला जा सकता है। इसमे एआई की बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।