Romantic movies in hindi, Best romantic movies, Love movie, best hindi romantic movie, best indian romantic movie, romantic film, romantic hindi movie, hindi superhit romantic movie, romantic film of all time
हिन्दी फिल्मो की दुनिया अपनी रोमांटिक फिल्मो की वजह से दुनिया भर में जानी जाती है। हिन्दी सिनेमा में अब तक कई बेहतरीन रोमांटिक फिल्मे बन चुकी है। जिन्हे पूरी दुनिया में काफी पसन्द किया गया। हिन्दी सिनेमा में रोमाटिंक फिल्मो का काफी अहम योगदान है। इन फिल्मो के देखकर ही एक पूरी पीढ़ी ने प्यार करना और उस प्यार को निभाना सीखा है। हिन्दी रोमांटिक फिल्मो हमारी यादो का हिस्सा है तभी हमे सिमरन और राज जैसे किरदार याद है। अगर आपको भी हिन्दी रोमांटिक फिल्मे देखने का शौक है। तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको हिन्दी सिनेमा के इतिहास की 10 बेहतरीन रोमांटिक फिल्मो के बारे में बताने वाले है।
Romantic movies in hindi
1. कुछ कुछ होता है

जब भी हिन्दी रोमांटिक फिल्मो की बात होती है। तो कुछ कुछ होता है का नाम जरूर आता है। शाहरूख खान की ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए कई साल हो चुके है लेकिन इसको आज भी काफी ज्यादा पसन्द किया जाता है। ये हिन्दी फिल्मो की दुनिया की सबसे फेवरिट रोमाटिक फिल्मो में से एक है। इस फिल्म ने ही शाहरूख खान को किंग आफ रोमांस बना दिया है। शाहरूख खान ने इस फिल्म में राज नाम के कॉलेज के लड़के का किरदार निभाया था। शाहरूख खान के इस किरदार को आज भी काफी ज्यादा पसन्द किया जाता है। इस फिल्म की आज भी इतनी ज्यादा पापुलारिटी है कि ये फिल्म आज भी युवाओ के बीच काफी ज्यादा फेमस है।
कुछ कुछ होता है को देखने के लिए यहा क्लिक करे
2. हम दिल दे चुके सनम

हिन्दी फिल्मो के इतिहास की बेस्ट 10 रोमांंटिक फिल्मो में दूसरे नम्बर पर नाम आता है 1999 में रिलीज हुई संजय लीला बंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का। इस फिल्म की कहानी राजस्थान से युरोपीय शहर हंगरी तक जाती है। फिल्म में सलमान खान ने लीड रोल प्ले किया था। ये फिल्म उस वक्त रिलीज हुई जब हर तरफ सलमान खान और एश्वर्या राय के लव अफेयर के चर्चे हुआ करते थे। फिल्म में सलमान खान और एश्वर्या राय की जोड़ी को काफी पसन्द भी किया गया था। सलमान और एश्वर्या के अलावा इस रोमांटिक फिल्म में अजय देवगन भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिये थे। ये फिल्म शादी के बाद के प्रेम पर फोकस करती है। सलमान खान की इस रोमांटिक फिल्म को आज भी काफी ज्यादा पसन्द किया जाता है।
इस फिल्म को देखने के लिए यहा क्लिक करे
3. दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे

शाहरूख खान की इस रोमांटिक फिल्म को कौन भूल सकता है। इस फिल्म को अगर हिन्दी फिल्मो के इतिहास की बेस्ट रोमांटिक फिल्म कहे तो गलत नही होगा। दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगे एक ऐसी फिल्म है जिसे हर उम्र के लोग काफी ज्यादा पसन्द करते है। ये फिल्म शाहरूख खान के कैरियर का एक ऐसा माइल्स स्टोन है जिसने पूरी तरह से किंग खान को हिन्दी सिनेमा में स्थापित कर दिया है। इस फिल्म को वैसे तो 1995 में रिलीज किया था लेकिन इसकी ताजगी आज भी बनी हुई है। शाहरूख और काजोल की ये फिल्म आज भी जब भी टीवी पर आती है तो लोग इस फिल्म को ऐसे देखते है जैसे वो इसे पहली बार देख रहे है। अगर आपको रोमांटिक फिल्मे देखने का शौक है और अगर आपने अब तक ये फिल्म नही देखी है। तो आपको एक बार ये फिल्म जरूर देख लेनी चाहिए। इस फिल्म को आज भी हिन्दी सिनेमा की सबसे बेस्ट लव स्टोरी कहा जाता है।
इस फिल्म को देखने के लिए यहा क्लिक करे
4. दिल तो पागल है

दिल तो पागल है 1997 में रिलीज हुई थी। ये एक म्यूजिकल ड्रामा रोमांटिक फिल्म थी। इस फिल्म को 3 नेशनल अवार्ड और 8 फिल्मफेयर अवार्ड मिले थे। शाहरूख खान अभिनीत इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी एक कैमियो रोल में नजर आये थे।
5.मोहब्बते

ये एक बेहतरीन रोमाटिंक फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म में शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन के अलावा कई कलाकारो ने काम किया था। इस फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी थी। अगर आपको रोमांटिक फिल्म पसन्द है तो आपको इस फिल्म को एक बार तो जरूर देखना चाहिए।
इस फिल्म को देखने के लिए यहा क्लिक करे
ये भी पढे-
Motivational movies in Hindi | 10 बेस्ट मोटिवेशनल मूवीज इन हिन्दी
Shahrukh khan jawaan movie picture leaked | शाहरूख खान का जवान लुक हुआ लीक
pathan movie review in hindi | फिल्म पठान मूवी का पूरा रिव्यू

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।
I really like your writing style..Its so easily understandable. You can visit my blog at https://garminexpress.global and then maybe you can share your thought about mine.