Rubika liyaquat success story | रुबिका लियाकत की कहानी

Rubika liyaquat success story  , आज हम आपको रूबिका लियाकत की कहानी सुनाने वाले है। 

मीडिया के क्षेत्र में शोहरत की बुंंलदी पर पहुंच चुकी रूबिका लियाकत को आज अक्‍सर टीवी पर बहस करते हुए देखते होगे। उनके चाहने वाले और उन्‍हे नापसन्‍द करने वाले दोनो उनकी खूबसूरती के कायल है। दिखने में बेहद खूबसूरत रूबिका लियाकत राजस्‍थान के उदयपुर की है। उन्‍होने अपने बचपन का एक अहम हिस्‍सा उदयपुर में बिताया है।   वो उदयपुर से निकलकल दिल्‍ली और दिल्‍ली से लोगो के दिलों तक कैसे पहुंची। आइये विस्‍तार से आपको बताते है।

Homosexuality kya hai | समलैंगिकता क्‍या है

बचपन से ही पत्रकार बनना चाहती थी रूबिका लियाकत

रूबिका लियाकत ने अपनी प्राइमरी शिक्षा उदयपुर के सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल से शुरू की। उन्‍होने अपने बचपन में ही पत्रकार बनने का सपना देख लिया था। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए उदयपुर से 12वी करने के बाद वो मुंबई चली गई।

मुबई के एक फेमस कॉलेज से उन्‍होने मासॅ कॉम किया। अपनी पढाई के दौरान ही उन्‍हे तीन महीने के लिए चैनल 24 में काम करने का मौका मिल गया। दरअसल न्‍यूज 24 ने उन्‍हे एक इन्‍टर्न के तौर पर मौका दिया था। उन्‍होने अपनी इन्‍टर्नशिप के दौरान अपने बोलने की कला से अपने साथ काम करने वाले लोगो को काफी ज्‍यादा प्रभावित किया।

Rubika liyaquat success story

पहली नौकरी के लिए दो साल तक किया इन्‍तेजार

अपनी इन्‍टर्नशिप में काफी अच्‍छा काम करने के बाद भी उन्‍होने अपनी पहली नौकरी के लिए काफी ज्‍यादा भटकना पड़ा। उन्‍होने 2005 में अपना स्‍नातक पूरा कर लिया था। लेकिन उन्‍हे अपनी पहली नौकरी मिली 2005 में। वर्ष 2007 में लाइव इंडिया के साथ काम करने का मौका मिला। लाइव इंडिया के बाद उन्‍होने कभी पीछे मुडकर नही देखा।

Khan sir success story | खान सर देश के फेमस टीचर कैसे बने

कुछ समय तक लाइव इंडिया में काम करने के बाद उन्‍होने 14 महीनों तक चैनल 24 में काम किया। इसके बाद उन्‍हे न्‍यूज 24 में नौकरी मिली। न्‍यूज 24 में उन्‍हे अपने यहां एंकर बना दिया। कुछ समय तक न्‍यूज 24 में काम करने के बाद वो जी न्‍यूज चली गई। जी न्‍यूज ने उन्‍हे एक एंकर के तौर पर मीडिया में स्‍थापित कर दिया। यहा उनके शो ताल ठोक को काफी ज्‍यादा पसन्‍द किया गया।

काफी वर्षो तक जी न्‍यूज मे काम करने के बाद उन्‍होने 2018 में एबीपी न्‍यूज नेटवर्क को ज्‍वाइन कर लिया। इस वक्‍त वो इसी चैनल के साथ काम कर रही है। एबीपी न्‍यूज पर सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे प्राइमटाइम शो मास्‍टर स्‍ट्रोक करती है।

Marne ke bad kya hota hai | क्या मरने के बाद भी कोई जिन्‍दगी है?

रूबिका लियाकत की जिन्‍दगी से जुडी हुई अन्‍य महत्‍वूपर्ण बातें

  • रूबिका लियाकत के माॅॅॅॅॅबाप अभी भी उदयपुर में रहते है।
  • उनके पिता का नाम अमर लियाकत और माता का नाम फातमा लियाकत हैं.
  • रूबिका की मा फातमा लियाकत पेशे से एक वैज्ञानिक हैं और उन्होंने पर्यावरण विज्ञान में Ph.D. किया हैं.
  • रूबिका की एक सगी बहन भी हैं जिनका नाम अंजुम लियाकत हैं.
  • रुबिका लियाकत ने अप्रैल 2012 में शादी की और उन्होंने एक अन्य पत्रकार से शादी कर ली. उनके पति का नाम नावेद कुरैशी है.
  • रूबिका लियाकत अपने पति के साथ रहती है।  दोनो एक खुशहाल जीवन गुजार रहे है।
  • रूबिका के दो बच्‍चे भी है। उनका एक लडका है और एक लडकी है।
  • रूबिका को जानवरों से बहुत प्‍यार है। उन्‍होने अपने घर में एक कुत्‍ता पाल रखा है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply