salman khan ki kahani | सलमान खान की कहानी

salman khan ki kahani ( birth, family, education, career, debut, controversy), सलमान खान की कहानी ( जन्‍म, परिवार, शिक्षा, फिल्‍मे, विवाद)

अपने अभिनय के दम पर हिन्‍दी फिल्‍मों की दुनिया में अपना अहम मुकाम बनाने वाले अब्‍दुल रशीद सलीम खान उर्फ सलमान खान को आज कौन नही जानता। ना केवल हिन्‍दुस्‍तान में बल्कि उनके चाहने वाले आज पूरी दुनिया में मौजूद है। आज सलमान खान सफलता के उस मुकाम पर पहुंच गये है जहां पहुंचना असभंव तो नही लेकिन कई मायनों में बहुत ज्‍यादा मुश्किल है। सलमान खान ना केवल अच्‍छे कलाकार है बल्कि एक बेहद अच्‍छे इन्‍सान भी है। यही वजह है कि लोग उन्‍हे सल्‍लू भाई के नाम से भी याद करते है। आज सलमान खान उम्र लगभग 56 साल के हो गये है लेकिन अपनी फिटनेस के मामले में अपने से कही छोटे एक्‍टर्स को भी कड़ी टक्‍कर देते है। अपनी फिटनेस को बनाये रखने के लिए वो रोजाना मेहनत करते है। आज हम हिन्‍दी फिल्‍मों के इसी सुपरस्‍टार के बारे में आपको विस्‍तार से बताने वाले है।

अखिल भारतीय जाट महासभा के युवाओं का लखनऊ में किसान रत्न से हुआ सम्मान

salman khan story

salman khan ki kahani- बचपन में बेहद शर्मीले स्‍वभाव के थे सलमान खान

सलमान खान आज भले ही अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चा रहते हो लेकिन अपने बचपन में वो काफी शर्मीले स्‍वभाव के लड़के हुआ करते थे। इनका जन्‍म मध्‍यप्रदेश के इंदोर 2 दिसम्‍बर 1965 हुआ था। सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान है। सलीम खान एक मशहूर फिल्‍म राइटर है जो शोले जैसी फिल्‍म की पटकथा लिख चुके है। सलमान के दो भाई है, अरबाज खान और सुहेल खान। अरबाज खान और सुहेल खान ने भी काफी फिल्‍में की है लेकिन इन दोनो को हिन्‍दी फिल्‍मों की दुनिया में वो कामयाबी नही मिली जो सलमान खान ने हासिल की। आपको बताते दे कि सलमान खान की दो बहने भी है जिनका नाम अलवीरा और अर्पिता है।

salman khan ki kahani– सलमान खान की पढ़ाई

सलमान खान ने अपनी पढाई ग्वालियर के सिधिंया स्‍कूल से की है। इस स्‍कूल में वो अपने भाई अरबाज खान के साथ बढ़ते है। सिंधिया स्‍कूल से अपनी शुरूआती पढाई पूरी करने के बाद सलमान खान ने मुबई के बांद्रा इलाके में स्थित स्थित सेंटस्‍टैनिसलॉस कॉलेज से अपनी आगे की पढाई पूरी की है। 10 hottest web Series in hindi | घर में अकेले हो तभी देखना ये 10 हॉटेस्ट वेब सीरीज

salman khan ki kahani- सलमान खान ने अपने कैरियर की शुरूआत इस फिल्‍म से की

सलमान खान के पिता सलीम खान हिन्‍दी फिल्‍मों की दुनिया से जुड़े हुए थे। अपने पिता के साथ वो अक्‍सर फिल्‍म देखने जाया करते थे। इसी वजह से काफी कम उम्र में ही उनकी फिल्‍में भी झुकाव होने लगा है। वैसे आपको मालुम है कि सलमान खान ने अपने फिल्‍मी कैरियर की शुरूआत एक सहायक अभिनेता के तौर पर की थी। उनकी पहली फिल्‍म का नाम था बीवी हो तो ऐसी। इस फिल्‍म में वो लीड रोल में नही थे। मुख्‍य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्‍म का नाम है मैने प्‍यार किया। अपनी पहली फिल्‍म में ही सलमान खान ने लोगो का दिल जीत लिया था। ये फिल्‍म सुपर हिट साबित हुई थी। अपनी पहली फिल्‍म के बाद से ही वो आम लोगो में पहचाने जाने लगे थे। सलमान ने मैने प्‍यार किया में एक क्‍यूट से लड़के का करेक्‍टर प्‍ले किया था। इस फिल्‍म में सलमान खान ने अपने अभिनय से दर्शकों को भावुक कर दिया था।
10 hottest web Series in hindi | घर में अकेले हो तभी देखना ये 10 हॉटेस्ट वेब सीरीज

Salman khan story– सलमान खान की मुख्‍य फिल्‍में

सलमान खान की पहली फिल्‍म मैने प्‍यार किया में ही ये साबित कर दिया है कि वो हिन्‍दी फिल्‍मों की दुनिया में मील का पत्‍थर साबित होने वाले हैं। मैने प्‍यार किया के बाद भी उन्‍होने एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्‍में की है। इन फिल्‍मों में करन-अर्जुन, हम आपको है कौन, हम साथ साथ है, हर दिल जो प्‍यार करेगा, हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम, वांडेट, दंबग जैसी कई सुपरहिट फिल्‍में शामिल है।
10 hottest web Series in hindi | घर में अकेले हो तभी देखना ये 10 हॉटेस्ट वेब सीरीज

Salman khan story- सलमान खान का टीवी कैरियर

सलमान खान फिल्‍मों की दुनिया के अलावा टीवी की दुनिया में भी काफी ज्‍यादा एक्टिव रहते है। सलमान ने अपने टीवी कैरियर की शुरूआत 2008 में टीवी शो 10 का दम से की थी। इस शो को दर्शको ने काफी ज्‍यादा पसन्‍द किया था। टीवी की दुनिया में वो जिस शो से सबसे ज्‍यादा पापुलर हुए उसका नाम है बिंगबास। आज बिगबॉस और सलमान खान एक दूसरे के पर्यायवाची बन चुके है। सलमान ने इस शो के कई सीजन होस्‍ट किये है।

Share and Enjoy !

Shares

1 thought on “salman khan ki kahani | सलमान खान की कहानी”

Leave a Reply