sara ali khan को लेकर ये बात मीडिया में काफी ज्यादा होती है कि वो टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी shubman gill को डेट कर रही है। तो क्या वाकई सारा अली खान शुभमन गिल को डेट कर रही है। इस सवाल का जवाब खुद सारा अली खान ने दे दिया है। सारा अली खान ने अपने और शुभमन गिल को लेकर कॉफी विद करन के नये एपीसोड में एक अहम खुलासा किया है।

काफी विद करन के इस सीजन के तीसरे एपीसोड में सारा अली खान अपनी दोस्त अनन्या पांडे के साथ दिखाई दे रही है। इस एपीसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है। इस प्रोमो में करन जौहर इन दोनो की पर्सनल लाइफ को लेकर अपनी ही स्टाइल में सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे है।
प्रोमो में करन जौहर सारा अली खान से ये सवाल पूछते हुए भी नजर आ रहे है कि क्या ये बात सच है कि वो शुभमन गिल को डेट कर रही है। इस सवाल के जवाब में सारा अली खान कहती है कि सारा को लेकर सारी दुनिया गलत सारा से सवाल पूछ रही है।
सारा अलीी खान के इस जवाब से ये तो साफ जाहिर हो रहा है कि अपने जवाब में किस सारा की बात कर रही है। शुभमन गिल सारा तेंदुलकर के साथ कई बार दिखाई भी दिये जा चुके है। वैसे अभी तक सारा तेंदुलकर ने अपने इस रिश्ते को लेकर मीडिया में खुलकर बात नही की है।

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।