सावन में हर शिव भक्त को करना चाहिए इन नियमों 5 का पालन

 बारिश का मौसम आने के साथ ही सावन की शुरूआत भी हो चुकी है। सावन का ये महीना 12 अगस्‍त तक चलने वाला है। इस पवित्र महीने में भगवान शिव के भक्‍त अपनी पूरी निष्‍टा से व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ को खुश करने की कोशिश करते है। इस महीने दुनियाभर मे रहने वाले श्री कृष्‍ण के करोड़ो भक्‍त भगवान शिव की की भक्ति में डूबे रहते हैं।

वेद पुराणो में सावन में भगवान शिव की भक्ति को लेकर कई ऐसे नियम लिखे हुए है जिनका अगर ठीक से पालन किया जाये तो भगवान शिव की अपने भक्‍त पर कृपा बनी रहती है। वही आपको ये भी मालुम होना चाहिए कि अगर भगवान शिव की गलत ढ़ग से पूजा की जाये तो उस पूजन को कोई वास्‍तविक फल नही मिलता है। आज इस लेख में हम आपको सावन में भगवान शिव की पूजा को लेकर कुछ ऐसे नियम बताने वाले जिनको ध्‍यान में रखकर अगर भगवान शिव की पूजा की जाये तो आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।

भगवान शिव की पूजा करने के 5 नियम

सावन सोमवार पूजा विधि | Sawan Somvar Puja Vidhi

सावन के महीने में सोमवार को भगवान शिव के साथ साथ मॉ पार्वती, भगवान गणेश, नंदी और कार्तिकेय की पूजा करने से भगवान शिव काफी ज्‍यादा प्रसन्‍न होते है। इसलिए सावन के महीने में सोमवार को भगवान शिव की पूजा करते समय आपको इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि आपको भगवान शिव के साथ साथ मॉ पार्वती, भगवान गणेश, नंदी और कार्तिकेय की भी पूजा करनी है।

सावन पूजन सामग्री | Sawan Somvar Puja Samagri

सावन में सोमवार को भगवान शिव की पूजा में आपको जल, गंगाजल, अक्षत, पंचामृत, दूध, दही, घी, शक्कर, चंदन, रोली, बेलपत्र, जनेऊ, वस्त्र, आक के फूल, धतूरा, कमल फूल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, पंच मेवा, पान, धूप, दीप जैसी चीजो का इस्‍तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान आपको सभी तरह की मनोकामनाओ को जितनी जल्दि हो सके, पूरा कर देते है।

सावन सोमवार व्रत में क्या सुने | Sawan Somvar Vrat Katha

सावन के सोमवार को अगर आप व्रत में व्रत कक्षा का पाठ करते है तो आप काफी अच्‍छा काम करते है। सोमवार के दिन व्रत कथा का पाठ करना काफी शुभ माना जाता है। व्रत कथा के अलावा आपको सोमवार के दिन शिव पुराण, शिव चालीसा और शिवजी के मंंत्रो का जाप करना काफी शुभ और फलदायी होता है।

सावन सोमवार व्रत में रखें इस बात का ध्यान | Sawan somvar Vrat Niyam

सावन के मौसम में सोमवार को व्रत रखने के दौरान आप इस बात का भी ध्‍यान रखे। ऐसा करने से आपका व्रत काफी ज्‍यादा प्रभावशाली हो जाता है और भगवान शिव आपके व्रत से काफी खुश होकर आपकी हर मनोकामना पूरी कर देते है।

ये भी पढ़े-

समुद्र के नीचे मिला 5000 साल पुराना शिव का मन्दिर, देखे तस्‍वीरें

ये मन्दिर है या नरक का दरवाजा जहा जाते ही लोग अपनी जान गवा देते है

Hardik Patel Biography in hindi | हार्दिक पटेल का राजनीति सफर

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply