Selfiee Trailer Review in hindi | एक्‍शन और कॉमेडी से भरपूर होगी अक्षय-इमरान की movie selfiee

Selfiee Trailer Review in hindi, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी आने वाली फिल्‍म सेल्फी रिलीज होने वाली है। इमरान हाशमी काफी समय बाद इस फिल्‍म के जरूर बडे परदे पर वापसी करने वाले है। इस फिल्‍म के ट्रेलर को देख कर रहा है कि ये फिल्‍म एक्‍शन और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। इस फिल्‍म में कॉमेडी और एक्‍शन दोनो का जबरदस्‍त तड़का लगने वाला है। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मूवी सेल्‍फी का ट्रेलर कैसा है। इस लेख में हम सेल्फी मूवी के ट्रेलर के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

Selfiee Trailer Review in hindi

फिल्‍म सेल्‍फी का ट्रेलर में एक बात साफ तौर पर देखी जा सकती है कि इस फिल्‍म में अक्षय कुमार का करेक्‍टर उनके रियल जिन्‍दगी के तरह का ही होने वाला है। अक्षय कुमार इस फिल्‍म में विजय कुमार नाम के सुपरस्‍टार का करेक्‍टर प्‍ले करने वाले है। इस फिल्‍म में इमरान हाशमी एक पुलिस अफसर की भूमिका में है। पुलिस अफसर बने इमरान हाशमी विवेक कुमार के जबरदस्‍त फैन है और किसी भी हाल ही में उनके साथ अपनी एक सेल्‍फी लेना चाहते है। उनका एक बेटा भी है लेकिन उन्‍हे अपने बेटे से भी ज्‍यादा विवेक कुमार पसन्‍द है।

अक्षय कुमार ने इस फिल्‍म में अपने रियल सेल्‍फ को जीने की पूरी कोशिश की है। वो ट्रेलर के एक सीन में ये कहते हुए दिखाई दिये है कि वो साल में चार फिल्‍मे बनाते है। इसके अलावा उन्‍हे ओटीटी के लिए एक ना एक फिल्‍म बनानी पड़ती है। ये डायलॉग पूरी तरह से अक्षय कुमार की रियल लाइफ को भी सूट करता है।

इस फिल्‍म को धर्मा प्रोडक्‍शॅन ने पृथ्‍वीराज प्रोडक्‍शन और केप ऑफ गुड फिल्‍म्‍स के साथ निर्मित किया है। फिल्‍म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। राज मेहता इससे पहले जुग जुग जियो जैसे फिल्‍म का निर्देशन कर चुके है। जुग जुग जियो ने बॉक्‍स आफिस पर बेहतरीन कारोबार किया था। फिल्‍म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने काफी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

Selfiee Trailer Review in hindi

सेल्‍फी फिल्‍म के ट्रेलर को देखकर शाहरूख खान की फिल्‍म फैन की याद आती है। इस फिल्‍म एक सुपरस्‍टार का एक ऐसा फैन दिखाई देता है जो अपने हीरो के प्‍यार में पागल हेाता है लेकिन बाद में वो अपने हीरो का सबसे बडा दुश्‍मन बन जाता है। सेल्‍फी मूवी एक फैन और एक स्‍टार की बीच के मनमुटाव और लडाई को दिखाती हुई नजर आती है। इमरान हाश्‍मी इस फिल्‍म में एक फैन को रूप में काफी कमाल लग रहे है। इमरान हाशमी ने एक फैन के इमोशन और दीवानेपन को काफी अच्‍छे तरीके से पकड़कर उसे फिल्‍म में दिखाने की कोशिश की है। एक फैन और एक सुपरस्‍टार की बीच ईगो के इस क्‍लैश में कौन जीतता है। ये तो तब ही पता चल पायेगा जब ये फिल्‍म रिलीज होगी। इस फिल्‍म को 1 अप्रैल 2023 को देश भर के सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढेे-

Mission majnu full movie download in Hindi, filmyzilla, mp4movies,vega movies, telegram link

Cinema marte dam tak full movie download in hindi | सिनेमा मरते दम तक मूवी डाउनलोड

फिल्‍म सेल्‍फी कब रिलीज होने वाली है

फिल्‍म सेल्‍फी 1 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली है

सेल्‍फी मूवी में कौन कौन दिखाई देने वाला है

सेल्फी मूवी में अक्षय कुमार और इमरान हाश्‍मी दिखाई देने वाले है।

 

Share and Enjoy !

Shares

1 thought on “Selfiee Trailer Review in hindi | एक्‍शन और कॉमेडी से भरपूर होगी अक्षय-इमरान की movie selfiee”

Leave a Reply