Shahbaz Ahmed biography in hindi | क्रिकेटर शाहबाज अहमद का जीवन परिचय

Shahbaz Ahmed biography in Hindi, Shahbaz Ahmed Biography, Shahbaz Ahmed Wife, Shahbaz Ahmed family, Shahbaz Ahmed age, Shahbaz Ahmed Wikipedia, Shahbaz Ahmed Wikipedia, Shahbaz Ahmed bowling style, Shahbaz Ahmed height

शाहबाज अहमद का अभी हाल ही इंडियन क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। वो एक स्पिन गेंदबाज हैं और बॉय हाथ से बल्‍लेबाजी भी कर लेते है। भारतीय टीम में उनका चयन एक आलराउंडर के तौर पर हुआ है।  वो एक मेवाती भारतीय क्रिकेटर है जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते है। इस लेख में हम आपको क्रिकेटर शाहबाज अहमद ( cricketer Shahbaz Ahmed) के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

Shahbaz Ahmed biography in hindi

शाहबाज अहमद का जन्‍म 12 दिसंबर 1994 को हरियाणा के मेवात जिले में हुआ था। उन्‍हे बचपन से ही क्रिकेट देखने और खेलने का शौक रहा है। उनके पिता और चाचा भी क्रिकेट खेलने का शौक रहा है। शाहबाज के दादा का नाम ईसाक था जिन्‍हे क्रिकेट की कमेंटरी सुनने का काफी शौक था। वो बचपन में अक्‍सर अपने दादा के साथ बैठकर क्रिकेट की कमेंन्‍टरी सुना करते थे।

शाहबाज जब 3 साल के थे तब अपने चाचा के साथ क्रिकेट खेलने की प्रक्टिस किया करते थे। बचपन में उनके चाचा फारूख सुखपुरी ही उनके सबसे बड़े कोच थे।

शाहबाज को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही लग गया है। वो बहुत छोटी सी उम्र में ही बहुत अच्‍छा क्रिकेट खेलने लगे है। उन्‍होने औपचारिक तौर पर क्रिकेट की ट्रेनिग कोलकाता से तपन मेमोरियल क्‍लब से लेनी शुरू की।

कोलकाता से ली ट्रेनिंग

छोटी सी उम्र में ही शाहबाज बहुत अच्छा किक्रेट खेलते थे। शाहबाज ने कोलकाता के तपन मेमोरियल क्लब में क्रिकेट की ट्रेनिंग ली।

शाहबाज अहमद ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत शुरुआत में गुरूग्राम के क्रिकेट टीम के साथ खेलते हुए की। वो गुरूग्राम जिले के लिए कई क्रिेकेट मैच खेल चुके है। गुरूग्राम के लिए शानदार प्रर्दशन करने के बाद भी उनकी हरियाणा की टीम में कभी सिलेक्‍शन नही हो पाया। बाद में 2015 में वो मौको की तलाश करते करते बंगाल में शिफ्ट हो गये। बंगाल में जाकर उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई।

बंगाल में पहुंचकर शुरूआती कुछ वर्षो तक वो बंगाल के तमन मेमोरियल क्‍लब के  लिए भी खेले। बाद में 20 सितंबर 2018 को, उन्होंने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद 14 दिसंबर 2018 को, उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में हैदराबाद के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था।इसके बाद 24 फरवरी 2019 को हरियाणा के खिलाफ 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपना T20 डेब्यू किया था।

 शाहबाज के लिए 2015 और 2016 का साल काफी ज्‍यादा शानदार रहा है। इन सालो में उन्‍होने क्रिकेट लीग मैचो में शानदार प्रर्दशन किया। इन्‍ही सालो के दौरान ही सौरभ गागुली और वीवीएस लक्ष्‍मण जैसे क्रिकेटरों की नजरे उनके ऊपर पड़ी। इन दोनो क्रिकेटरो की वजह से ही उन्‍हे फिर रणजी ट्राफी और आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  

शाहबाज अहमद ने आईपीएल में 3 सालो तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेला है। उन्‍हे रॉयल चैलेजंर्स बैंग्‍लोर 3 वर्ष लगातार शाहबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई मैच विनिंग पारिया खेली है। आईपीएल में शानदार परफॉरमेंस की बदौलत ही वो बहुत जल्‍द टीम इंडिया के सिलेक्‍टर्स की नजरो में आ गये। टीम इंडिया में उनका चयन 2022 में जिंबाब्वे के खिलाफ खेलने के लिए हुआ। लेकिन उन्‍हे तब डेब्‍यू करने का मौका नही मिला था।  परिवार के सभी सदस्य करते हैं नौकरी

शाहबाज अहमद के परिवार के  सभी सदस्‍य किसी ना किसी नौकरी में है। उनके पिता वर्तमान में एसडीएम के कार्यालय में डिप्‍टी सुपरींडेंट का काम करते है। इसके अलावा शाहबाज के चाचा फारूख सुखपुरी एक मिडिल स्‍कूल में अध्‍यापक है। उनके दादा ईसाक मुख्‍याध्‍यापक के पद से रिटायर हुये है।

शाहबाज की एक बहन भी है। उनकी बहन एमबीबीएस डॉक्‍टर है। उनका पूरा परिवार हथीन में धीरंकी रोड पर लधु सचिवालय के पास रहता है।

ये भी पढ़े-

Smriti Mandhana ने हासिल किया ये बेहद अहम मुकाम

क्रिकेटर प्रवीण ताम्‍बे की कहानी | 41 साल में डेब्‍यू करने वाले प्रवीण ताम्‍बे कौन है

Mithali raj biography in hindi | क्रिकेटर मिताली राज की कहानी

क्रिकेटर शाहबाज अहमद कितने साल के है

शाहबाज अहमद का जन्‍म 12 दिसंबर 1994 को हरियाणा के मेवात जिले में हुआ था। वो इस वक्‍त 28 साल के है

क्रिकेटर शाहबाज अहमद की पत्‍नी का नाम क्‍या है

शाहबाज अहमद की अभी शादी नही हुई है।

क्रिकेटर शाहबाज अहमद की कास्‍ट क्‍या है

क्रिकेटर शाहबाज अहमद एक सुन्‍नी मुसलमान है

क्रिकेटर शाहबाज अहमद का बॉलिग का स्‍टाइल क्‍या है

क्रिकेटर शाहबाज अहमद स्‍लो लेफ्ट आर्म बॉलर है

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply