shaheen afridi world record, पाकिस्तान टीम भले ही उम्मीद के मुताबिक प्रर्दशन ना कर पाई हो। लेकिन इस टीम के तेज गेदबाज शाहीन अफरीदी की शानदार फार्म लगातार जारी है। इस तेज गेंदबाज में इस वर्ल्ड कप के दौरान बग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए एक खास कृतिमान अपने नाम कर लिया है।
Bigg boss : ईशा को लेकर एल्विश यादव ने ये क्या कह दिया
पाकिस्तान के तेज गेदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने वनडे कैरियर के 100 विकेट पूरे कर लिये है। ये 100 विकेट उन्होने मात्र 23 साल की उम्र में अपने 51वे वनडे मैच में कर दिया है। इस तरह उन्होने सबसे तेज वनडे में 100 विकेट पूरे करने में आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के रिकार्ड को तोड़ दिया है। मिचेल स्टार्क वनडे में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए 52 वनडे मैच खेले है।

शाहीन अफरीदी ने अपने 100 शिकार के रूप में बग्लादेश के तंंजीद हसन को आउट किया। तंजीद हसन को आउट करते ही शाहीन अफरीदी वनडे में 100 विकेट लेने वाले गेदबाजो की सूची में आ गये। आपको बता दे कि अफरीदी से पहले सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने का रिकार्ड मिचेल स्टार्क के पास था। मिचेल स्टार्क ने वन डे में 100 विकेट पूरे करने के लिए 52 मैच खेले है।
51 – शाहीन अफरीदी
52 – मिचेल स्टार्क
54 – शेन बॉन्ड
54 – मुस्तफिजुर रहमान
55 – ब्रेट ली

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।