shakib al hasan in hindi | शाकिब अल हसन के बारे में जानिये

shakib al hasan in hindi, रिकॉर्ड, क्रिकेटर, इतिहास, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, क्रिकेटर, आईपीएल, अनमोल वचन, कप्तान, कोच, गेंद परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, स्पोर्ट कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे ,करियर, वर्तमान टीम, वनडे करियर, सेंचुरीस, मैरिज, रिकार्ड्स लिस्ट, क्रिकेट से सन्यास, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, कोच, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति, विवाद (Shakib Al Hasan Biography in Hindi,Records, History, Biography, Latest News, Cricketer, IPL win, Captain, Coach, Ball Family, Education, Caste, Who, marriage, sport career, girlfriend, children, ODI Career, Career, Annual Income, Profession, Interview, Controversies, Coach, Marriage, Caste, Religion, Property, Controversies, Net worth In Hindi) शाकिब अल हसन का सफलता का कहानी।

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे सफल आलराउंडर मे से एक है। वो ना केवल मैदान के अन्‍दर काफी फेमस है। मैदान के बाहर भी उनके रवैये को लेकर अक्‍सर चर्चा होती रहती है। वो मैदान के बाहर कुछ खराब कारणो की वजह से हमेशा चर्चाओ में बने रहते है।

शाकिब अल हसन लगभग 36 साल के हो चुके है। शाकिब को मार्डन क्रिकेट का बैड ब्‍यॉय भी बोला जाता है। उनपर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लग चुका है। इनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि इनका अपने गुस्‍से पर बिल्‍कुल भी काबू नही है। इतना ही नही। शाकिब के ऊपर ये भी आरोप है कि एक बार गुस्‍से में  अपनी पत्‍नी को भी काफी पीटा था।

शाकिब अपनी निजि जिन्‍दगी में चाहे जैसे भी हो लेकिन बांग्लादेश के लोग इन्‍हे काफी प्‍यार करते है। अगर आप भी शाकिब के फैन हो और इनके बारे में डिटेल में जानना चाहते हो। तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको शाकिब अल हसन के बारे में डिटेल में बताने वाले है। तो अगर आप शाकिब अल हसन के बारे में डिटेल में जानना चाहते हो। तो इन लेख को पूरा जरूर पढे।

shakib al hasan in hindi

अपनी क्रिकेट के दम पर दुनियाभर में फेमस होने वाले शाकिब अल हसन का पूरा नाम खोंडाकेर साकिब अल हसन है। शाकिब का जन्‍म 24 मार्च 1987 को बांग्लादेश के मगुरा नाम की जगह पर हुआ था। शाकिब ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्‍हे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक रहा है। क्रिकेट की वजह से उन्‍हे बचपन में अपने पिता से काफी डॉट भी पड़ती है।

शाकिब को अपने खेल जीवन में सबसे बड़ी सफलता 2005 में मिली। 2005 में उन्‍हे बांग्लादेश की अडंर 19 क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। अडंर 19 क्रिकेट में शाकिब ने कमाल का प्रर्दशन किया जिसकी वजह से उन्‍हे जल्‍द ही बांग्लादेश की सीनियर टीम में भी खेलने का मौका मिल गया।

शाकिब अल हसन की सबसे खास बात ये है कि वो बांंए हाथ से ऑथोडाक्‍स स्पिन गेदबाजी करने के साथ साथ अच्‍छी बल्‍लेबाजी भी कर लेते है। उन्‍होने अपने आलराउंड प्रर्दशन के दम पर बांग्लादेश को कई बड़े मैच जिताये है। शाकिब वनडे और टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन आलराउंंडर भी रह चुके है।

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के अलावा र्की लीग टीमो के साथ भी खेेलते है। वो अब तक दुनियाभर की बहुत सी अन्‍य टीमे जैसे बांग्लादेश, वॉर्सेस्टरशायर, कोलकाता नाइट राइडर्स, खुलना रॉयल बेंगल्स, उथुरा रुद्रस, ढाका ग्लैडिएटर्स, लीसेस्टरशायर, बारबाडोस रॉयल्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, रंगपुर राइडर्स, कराची किंग्स, जमैका तल्लावाह, ढाका डायनामाइट्स, पेशावर जाल्मी, सनराइजर्स हैदराबाद, वर्ल्ड इलेवन, ब्रैम्पटन वॉल्व्स, जेमकॉन खुलना, फॉर्च्यून बरिशाल, गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स, बांग्ला टाइगर्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स की तरफ से खेल चुकेे है।

shakib al hasan in hindi

पूरा नाम (Real Name)शाकिब अल हसन
उप नाम (Nickname)मोयना
जन्म (Birth)24 मार्च 1987
जन्म स्थान (Birth Place)मगुरा, खुलना, बांग्लादेश
उम्र (Age)36 वर्ष (2023)
राष्ट्रीयता (Nationality)बांग्लादेशी
धर्म (Religion)इसलाम
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
स्कूल नाम (School Name)बांग्लादेश क्रिरा शिक्षा प्रतिष्ठान
कॉलेज (College)अमेरिकन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी-बांग्लादेश
व्यवसाय (Profession)क्रिकेटर (ऑलराउंडर)
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)बाएं हाथ के बल्लेबाज़
बॉलिंग (Bowling)बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर
पहला टेस्ट मैच (Test debut)18 मई 2007 बनाम भारत, चटगांव
पहला ओडीआई (ODI debut)6 अगस्त 2006 बनाम न्यूजीलैंड हरारे
पहला t20 (t20 debut)28 नवंबर 2006 बनाम जिम्बाब्वे
जर्सी नंबर (Jersey Number)#75
शौकयात्रा करना, गोल्फ और फुटबॉल खेलना
जाति (Cast)ज्ञात नहीं है
कोच (Coach)मोहम्मद सलाउद्दीन
वैवाहिक स्थितिविवाहित
घरेलु टीम (Domestic/State Team)खुलना डिवीजन, वॉर्सेस्टरशायर, कोलकाता नाइट राइडर्स, खुलना रॉयल बेंगल्स, ढाका ग्लेडियेटर्स, लीसेस्टरशायर, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, रंगपुर राइडर्स, कराची किंग्स, जमैका टालवाह्स, ढाका डायनामाइट्स
लंबाई (Height)5 फीट 7 इंच
बालों का रंग (Hair Colour)काला
आंखो का रंग (Eye Color)गहरा भूरा
वजन (Weight)68 किलो
कुल संपत्ति (Net Worth)ज्ञात नहीं है

shakib al hasan in hindi

शाकिब अल हसन का जीवन परिवार (Shakib Al Hasan Family in Hindi)

नीचे टेबल मे निम्न है:-

पूरा नाम (Real Name)शाकिब अल हसन
पिता (Father’s Name)खोंडोकर मसरूर रज़ा
माता (Mother’s name)शिरीन रज़ा
बहन (Sister)1
भाई (Brother)ज्ञात नहीं है
अफेयर्स/गर्लफ्रेंड्स (Girlfriend)उम्मे अहमद शिशिर (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मॉडल)
चाचा का नाम (Uncle Name)ज्ञात नहीं है
चचेरे भाई का नाम (cousin’s Brother’s name)ज्ञात नहीं है
पत्नी का नाम (Wife’s Name)उम्मे अहमद शिशिर
बेटे का नाम (Son Name)अलायना हसन ऑब्रे

Shakib Al Hasan Stats

Batting

FormatMatInnsRunsHSAve10020050
Test66121445421739.075131
ODI242229739913437.189055
T2011711523828423.820012

Bowling

FormatMatInnsWktsBBI5W10W
Test661112337/361910
ODI2422363125/2940
T201171151405/2020

Shakib Al Hasan International Debut

Testबनाम भारत, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, 18 मई 2007
Odiबनाम जिम्बाब्वे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, 6 अगस्त 2006
T20बनाम ज़िम्बाब्वे, शेख अबू नासेर स्टेडियम, 28 नवंबर 2006

Shakib Al Hasan IPL Stats

Shakib Al Hasan IPL Debut: बनाम राजस्थान रॉयल्ससवाई मानसिंह स्टेडियम15 अप्रैल2011

Batting

FormatMatInnsRunsHSAve10020050
IPL22617326926226.39002

Bowling

FormatMatInnsWktsBBI5W10W
IPL2261971525/1610

India ki 10 khubsurat women cricketer | टीम इंडिया की 10 खूबसूरत महिला क्रिकेटर
Shivam Mavi biography in Hindi | क्रिकेटर शिवम मावी का जीवन परिचय

shakib al hasan in hindi

शाकिब अल हसन की सोशल मीडिया हेंडल (Shakib Al Hasan’s Social Media)

InstrgramShakib Al Hasan@Instrgram
FacebookShakib Al Hasan@Facebook
TwitterShakib Al Hasan@Twitter

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply