shehzada movie review in hindi, shehzada movie review, shezada movie full review, shehzada movie ka review, shehzada review in hindi, movie shehzada review
अभी हाल ही में कार्तिक आर्यन की एक कॉमेडी फिल्म शहजादा रिलीज हुई है। इस फिल्म की पिछले काफी दिनो से काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। अब ये फिल्म सिनेमाघरो में मौजूद है। अगर आप इस फिल्म को देखने जाने का मन बना रहे है तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको इस मूवी का पूरा रिव्यू देने वाले है। इस रिव्यू को देखने के बाद आप ये आसानी से डिसाइड कर पायेगे कि आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नही।

Shehzada movie review in hindi
नये अभिनेताओ की फेहरिस्त में कॉर्तिक आर्यन का नाम उन अभिनेताओ में गिना जाता है जिनकी एक्टिग को लोग काफी पसन्द करते है। कॉर्तिक आर्यन की पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 बाक्स ऑफिस पर ऐसे दौर मे एक सफल फिल्म साबित हुई थी। जब बडे बडे सुपरस्टार्स की फिल्मे भी फ्लॉप हो रही थी। ऐसे में एक ऐसी फिल्म जिसमे कॉर्तिक आर्यन लीड रोल में हो, तो लोगो की उम्मीदे काफी ज्यादा बढ़ जाती है कि उन्हे एक अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी।
कॉर्तिक आर्यन भूलभुलैया के बाद एक बार फिर कॉमिक अवतार में बड़े परदे पर वापिस आ गये है। उनकी फिल्म शहजादा दुनिया भर के सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म एक तमिल फिल्म का रीमेक है जिसका नाम है अला बैंकुठपुरमलो। इस फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को पहले वैलंटाइंस डे वीकेंड में रिलीज किया जाने वाला था। लेकिन पठान के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया। फिलहाल ये फिल्म 17 फरवरी 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरो में रिलीज कर दी गई है। चलिये अब आपको बताते है कि ये फिल्म कैसी है।

पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘भूल भुलैया 2’ से कार्तिक आर्यन की गिनती बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में होने लगी है। पिछले दिनों उनकी फिल्म ‘फ्रेडी’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म में Kartik Aaryan ने एक किलर वाला रोल प्ले किया था। लेकिन इस मसाला एंटरटेनर फिल्म ‘शहजादा’ से वह एक बार फिर अपने असली अंदाज में वापस आ गए हैं। ‘Shehzada’ अल्लू अर्जुन की सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘अला बैंकुठपुरमलो’ की रीमेक है। हिंदी में इस फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म पहले वैलंटाइंस डे वीकेंड में 10 फरवरी को रिलीज होनी थी। लेकिन ‘पठान’ की बंपर रिलीज से घबराकर मेकर्स ने ‘शहजादा’ को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया। हालांकि अब 17 फरवरी को रिलीज हुई ‘शहजादा’ को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया’ से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करना पड़ रहा है।
शहजादा मूवी के ट्रेलर को देखने के लिए यहा क्लिक करे
Shehzada movie review in hindi
शहजादा फिल्म की कहानी बंटू नाम के एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले लड़के की कहानी है। बंटू दिल्ली में अपने छोटे से घर में रहता है। बंटू को सबसे पहली बार अपने प्यार का अहसास अपनी बॉस समारा को देखकर होता है। फिल्म में समारा का किरदार कृति सेनन निभा रही है। फिल्म की कहानी पहले एक लव स्टोरी की तरह आगे बढ़ती है। बाद में बंटू को अपनी जिंदगी से जुडी कुछ ऐसी सच्चाईयो के बारे में पता चलता है जिससे उसकी पूरी जिंदी बदल जाती है। बंटू को पता चलता है कि वो कोई आम इन्सान नही बल्कि एक शहजादा है। एक ऐसा शहजादा जो एक अरबपति फैमिली से है। वो अस्पताल में गलती से एक मिडिल क्लास फैमिली के बच्चे से बदल गया था। बंटू कैसे अपने असली परिवार में वापस जाता है। यही इस फिल्म की कहानी का मेन प्लॉट है।
यह एक फैमिली फिल्म एंटरटेनर है। इंटरवल से पहले फिल्म में कॉमेडी और लव स्टोरी का तड़का है, जबकि सेकेंड हाफ में कार्तिक अपनी असली फैमिली के तारणहार बनकर सामने आते हैं। फिल्म में एक्शन, इमोशन से लेकर कॉमेडी तक सब कुछ है। लेकिन इसी कारण कहानी थोड़ी कमजोर पड़ती जाती है। खासकर फिल्म का क्लाईमैक्स काफी प्रीडेक्टेबल है।
कार्तिक आर्यन ने फिल्म में बढ़िया कॉमेडी की है। साथ ही सेकेंड हाफ में वह आपको इमोशनल कर देते हैं। वह एक्शन का तड़का भी लगाते हैं। कृति सेनन के पास फिल्म में करने के लिए कुछ खास नहीं था। बंटू के मौजूदा पिता के रोल में परेश रावल जंचे हैं, जबकि रोनित रॉय, सचिन खेड़ेकर और मनीषा कोईराला ने सपोर्टिंग रोल में अच्छा काम किया है। राजपाल यादव बस एक सीन में नजर आए हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और म्यूजिक आपको पसंद आएगी।

‘शहजादा’ के निर्माताओं ने पूरी कोशिश की है कि इसकी ओरिजिनल तेलुगू फिल्म ‘अला बैंकुठपुरमलो’ हिंदी में उपलब्ध ना हो पाए, क्योंकि अगर आपने अल्लू अर्जुन की ऑरिजनल फिल्म नहीं देखी है तो ‘शहजादा’ में आपको मजा आने वाला है।
क्यों देखें- अगर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं, जो फैमिली के साथ बढ़िया टाइमपास है तो कार्तिन आर्यन की ‘शहजादा’ को सिनेमाघर जाकर देख सकते हैं।
ये भी पढ़े
Shehzada movie OTT release date in hindi | इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’
Best suspense thriller movies on OTT | Best suspense thriller movies on OTT in hindi

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।