Shivam Mavi biography in Hindi | क्रिकेटर शिवम मावी का जीवन परिचय

Shivam Mavi biography in Hindi (birth, family, education, debut, ipl, record) shivam mavi information in hindi, shivam mavi in hindi

भारतीय क्रिकेट टीम को अब एक नया उभरता हुआ तेज गेदबाज मिल गया है। इस उभरते हुए तेज गेदबाज ने अपने पहले इन्‍टरनेशनल टी-20 मैच में 22 रन देकर 4 विकेट ले लिये। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा बहुत कम होता है कि कोई तेज गेदबाज अपने पहले ही मैच में 4 विकेट हासिल कर ले। हम टीम इंडिया के जिस नये तेज गेदबाज की बात कर रहे है उनका नाम है शिवम मावी (shivam mavi in hindi) । इस लेख में हम आपको टीम इंडिया के इस 24 साल के तेज गेदबाजी की जिन्‍दगी के अब तक के सफर के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

Shivam Mavi biography in Hindi

Shivam Mavi biography in Hindi

शिवम मावी (shivam mavi age) 24 साल के एक युवा तेज गेदबाज है। शिवम मावी का जन्‍म 26 नवंबर 1998 को हुआ। शिवम का परिवार वैसे तो मेरठ का रहने वाला है लेकिन बाद में उनके पिता अपने पूरे परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हो गये थे। शिवम का पूरा बचपन नोएडा में ही बीता है। उन्‍होने नोएडा में अपने घर के आसपास की गलियो से क्रिकेट खेलने की शुरूआत की। क्रिकेट खेलने के चलते उन्‍हे अक्‍सरा अपने घरवालो और पडोसियों की डाट का सामना भी करना पड़ता था।

शिवम मावी के पिता का नाम पकंज मावी है। शिवम के पिता एक बिजनेस मैन है। शिवम की माता का नाम कविता मावी है। शिवम के पिता चाहते थे उनका बेटा बड़ा होकर पढ़ लिख कर डॉक्‍टर और इंजीनियर बने। लेकिन शिवम को बचपन से क्रिकेट खेलने का चस्‍का लग गया था। वो स्‍कूल से आने के बाद घन्‍टो क्रिकेट की प्रक्टिस किया करते थे।

शिवम जब सिर्फ 8 साल के थे तब से ही उन्‍होने नोएडा के फूलचंद शर्मा क्रिकेट एकादमी में क्रिकेट की ट्रेनिग लेना शुरू कर दिया था। शुरूआत में उनके पित उनके क्रिकेट को सिर्फ एक हॉबी की तरह लेते थे। लेकिन शिवम के कोच को पता चल गया है कि शिवम आने वाले समय में एक अच्‍छा तेज गेदबाज बन सकता है। कोच ने शिवम के पिता को जब ये बात बताई तो उनके पिता भी अपने बेटे को एक क्रिकेटर बनाने में जी जान से जुठ गये। शिवम को इसके बाद लगातार अपने पिता का भरपूर सहयोग मिला।

बचपन के दिनो में शिवम को क्रिकेट और पढ़ाई दोनो में बैलेंस बनाकर रखना पड़ता था। शिवम ने अपनी पढाई की शुरूआत नोएडा के सिटी पब्लिक स्‍कूल से की थी। इस स्‍कूल से अपनी प्राइमरी पढाई को पूरा करने के बाद उन्‍होने अपने स्‍नातक की पढाई करने के लिए उन्‍होने फरीदाबाद के अल-फलाह, यूनिवसिर्टी में एडमीशन ले लिया था। शिवम मावी इस यूनिवसिर्टी से बीबीए की पढाई कर ही रहे थे तभी उनका सिलेक्‍शन अडंर 19 क्रिकेट टीम में हो गया था। जिसकी वजह से उनकी स्‍नातक की पढाई बीच में छूट गई थी।

शिवम मावी को टीम इडिया का हिस्‍सा बनने में 8 साल का लम्‍बा वक्‍त लगा। शिवम जब 14 साल से कम उम्र के थे तब यूपी की अडंर-14 टीम का हिस्‍सा बनना चाहते थे। उन्‍होने इसके लिए काफी मेहनत भी थी लेकिन तमाम प्रयासो के बाद भी वो यूपी की अडंर 14 टीम का हिस्‍सा नही बन पाये। शिवम ने तब भी हार नही मानी और दिल्‍ली की अडंर-14 टीम का हिस्‍सा बनने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया। शिवम का सिलेक्‍शन दिल्‍ली की अडंर-14 टीम में हो भी गया। दिल्‍ली की अडंर-14 की टीम तरफ से खेलनते हुए शिवम ने काफी शानदार प्रर्दशन किया। लेकिन इसके बावजूद उन्‍हे दिल्‍ली की अडंर-16 टीम में शामिल नही किया गया।

शिवम मावी को हर हाल में क्रिकेट खेलना था। जब उनका दिल्‍ली की अडंर-16 टीम में सिलेक्‍शन नही हुआ था। उस वक्‍त में शिवम काफी ज्‍यादा निराश हो गये थे। लेकिन वो जल्‍दी ही इस निराशा से बाहर निकल गये। शिवम ने नोएडा के दिल्‍ली वेन्‍डर्स क्रिकेट अकादमी में खेलना शुरू कर दिया। इस अकादमी में खेलते हुए उन्‍होने अपनी गेदबाजी और भी ज्‍यादा मजबूत कर ली। इस अकादमी में उन्‍हे अनुरीत सिंह और परविंदर सिंह जैेसे सीनियर क्रिकेटर्स का भी भरपूर सहयोग मिला। इन दोनो सीनियर खिलाडियों शिवम मावी की गेदबाजी को लकर उनकी काफी मदद की।

नोएडा की दिल्‍ली वेन्‍डर्स अकादमी से ट्रेनिग लेने के बाद शिवम मावी राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी चले गये। राष्‍ट्रीय अकादमी शिविर में प्रैक्टिस करने के दौरान उस के अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड की नजरे उन पर पड़ी। राहुल द्रविड शिवम मावी की गेदबाजी से काफी ज्‍यादा प्रभावित हुए । जिसके चलते शिवम मावी का चयन इंडिया की अडंंर-19 टीम में हो गया।

शिवम मावी ने अपना पहला अडंर-19 मैच 2017 में इंग्लैड के खिलाफ खेला था। इस मैच में दाय हाथ के इस तेज गेदबाज ने अपने पॉच ओवरो में 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किये थे। अडंर-19 टीम में बेहरीन प्रर्दशन करने की वजह से शिवम को 2018 में अडंर -19 विश्‍वकप खेलने का मौका भी मिला। इस पूरे विश्‍व कप में शिवम मावी ने शानदार गेदबाजी की। इस विश्‍व कप के दौरान शिवम मावी ने आस्‍ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 145 रन की गति से गेदबाजी करते हुए 3 विकेट लिये थे। शिवम मावी ने इस विश्‍वकप में इतनी अच्‍छी गेदबाजी की थी कि भारत के पूर्व दिग्गज खिलाडी सौरव गागुली ने भी उनकी काफी तारीफ की थी।

वैसे तो शिवम मावी ने अब तक टीम इंडिया की अडंर-19 टीम की तरफ से खेलते हुए केवल आठ मैच ही खेले है। लेकिन इन आठ मैचो में ही वो कुल 14 खिलाडियों को आउट कर चुके है। वही अगर टेस्‍ट मैचो की बात करे तो शिवम टेस्‍ट मैचो में इस खिलाड़ी ने अब तक 10 विकेट हासिल की है।

अडंर-19 विश्‍व कप में शानदार खेल की बदौलत उन्‍हे 2018 में आईपीएल में खेलने का मौका मिला। उन्‍होने आईपीएल में कोलाकाता नाइट राइटर्स ने 3 करोड़ के बेस प्राइज पर खरीदा था। तब से लेकर अब तक वो कोलकाता की टीम का हिस्‍सा बने हुए है। शिवमत कोलकाता नाइट राइटर्स की तरफ से खेलते हुए लगातार अच्‍छा प्रर्दशन कर रहे है।

shivam mavi age 24 years
shivam mavi bowling speed140 kmph
shivam mavi height1.75 m
Shivam Mavi’s fastest ball145 vs Australia in the t-20 under-19 world cup
Shivam Mavi battingright-hander batsman
Shivam Mavi ipl auctionin 2018, base prize- 3 crore by kolkata knight riders
Shivam Mavi wickets 4 wicket in debut T-20 match
shivam mavi cricket academy1. फूलचन्‍द शर्मा क्रिकेट अकादमी, नोएडा
2. दिल्‍ली वेन्‍डर्स क्रिकेट अकादमी, नोएडा
3. राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी
shivam mavi ipl auction 20183 crore
shivam mavi and prithvi shawshivam mavi and prithvi shaw are the best friends.
shivam mavi and kamlesh nagarkotiboth are the bowlers
shivam mavi wife शिवम मावी की अभी शादी नही हुई है
shivam mavi village name सीना (मेरठ)
shivam mavi girl friend not know
shivam mavi networth 45 करोड़ रुपये

Shivam Mavi biography in Hindi (short introduction)

पूरा नामशिवम मावी
पिता का नामपंकज मावी
माता का नामकविता मावी
जन्म दिनांक (Birth)26/11/1998
जन्म स्थान (Birth Place)नोएडा, उत्तर प्रदेश
परिवार (Family)माता-पिता, बहन
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)BBA (रनिंग)
धर्म (Region)हिन्दू
जाति (Cast)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style)दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़
गेंदबाज़ी की रफ़्तार (Bowling Speed)149.35 kmph
घरेलु टीम (Home Team)उत्तर प्रदेश
कोच (Coach)फूलचंद
पसंदीदा खिलाड़ी (Favorite Player)डेल स्टेन, एम एस धोनी

Shivam Mavi stats

FORMETMATCHINNINGSWICKETSBBIAVERAGEECONOMY
IPL3232304/2131.48.71
T-20I1144/225.55.50

Shivam mavi information in hindi

पसंद
खानादाल मखनी और गुलाब जामुन
क्रिकेटरएमएस धोनी, एबी डिविलियर्स
गेंदबाज़डेल स्टेन, ग्लेन मैकग्राथ
पसंदीदा शॉट
हीरोविन डीजल, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ
हीरोइनश्रद्धा कपूर, सारा अली खान
होब्बीयात्रा करना, नृत्य और जिम
सिंगरमाइकल जैक्सन, दिलप्रीत ढिल्लों
फ़िल्महैरी पॉटर श्रृंखला
क्रिकेट ग्राउंडग्रीन पार्क स्टेडियम
पसंदीदा रंगसफेद, काला और लाल
कारऑडी ए5
जगहगोवा
नेटवर्थ इनकम45 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े-

कमलप्रीत कौर की कहानी | kamalpreet kaur ki kahani

Shahbaz Ahmed biography in hindi | क्रिकेटर शाहबाज अहमद का जीवन परिचय

क्रिकेटर प्रवीण ताम्‍बे की कहानी | 41 साल में डेब्‍यू करने वाले प्रवीण ताम्‍बे कौन है

Mithali raj biography in hindi | क्रिकेटर मिताली राज की कहानी

आजकल शिवम मावी की इतनी चर्चा क्‍यो हो रही है

शिवम मावी ने अपने पहले ही टी-20 मैच में 22 रन देकर 4 विकेट ले लिये। इसलिए आजकल टीम इंडिया के इस नये युवा तेज गेदबाज की काफी चर्चा हो रही है।

शिवम मावी कितने साल के है

शिवम मावी 24 साल के है। उनका जन्‍म 26 नवम्‍बर 1998 को हुआ था

शिवम मावी आईपीएल में कौन सी टीम की तरफ से खेलते है

शिवम मावी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply