भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर रविन्द्र जडेजा की आजकल काफी चर्चा हो रही है। जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में कमाल का प्रर्दशन करते हुए पहले मात्र 12 गेदो पर 29 रन की पारी खेली बल्कि 5 विकेट भी लिए। अपने इसी दमदार प्रर्दशन के दम पर रविन्द्र जडेजा आजकल काफी छाये हुए है।
ये भी पढे-
shakib al hasan in hindi | शाकिब अल हसन के बारे में जानिये
Shivam Mavi biography in Hindi | क्रिकेटर शिवम मावी का जीवन परिचय
India’s Playing 11 in the semi-final match against England

जडेजा की चर्चा ना केवल भारत में हो रही है बल्कि पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बने हुए है। पाकिस्तान के पूर्व आलराउंंडर खिलाडी शोएब मलिक ने भी रविन्द्र जडेजा को लेकर अपनी टिप्पणी दी है।
जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया। जडेजा के इसी परफॉर्मेंस की वजह से आजकल दुनियाभर में उनकी चर्चा हो रही है। जडेजा को लेकर पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शोएब मलिक ने भी अपनी टिप्पणी दी है। दरअसल शोएब मलिक ने जडेजा की जमकर तारीफ की है।
शोएब ने कहा है कि टर्निग विकेट पर जडेजा को खेलना काफी मुश्किल है। उन्होने कहा कि जब जडेजा की बॉल टर्न होना शुरू होती है तो इतनी तेजी से टर्न होनी है कि बल्लेबाजो को गेद का कोई आइडिया नही लग पाता है। आपको बता दे कि जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 29 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी लिए है

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।