Shri krishna quotes in hindi | श्री कृष्‍ण की अनमोल बाते

Shri Krishna quotes in Hindi, Shri Krishna saying in Hindi, Shri Krishna quotes for love, Shri Krishna saying, श्री कृष्ण की अनमोल बातें, राधे कृष्‍णा सुविचार, Krishna Quotes on Truth in Hindi,quotes on lord krishna in hindi

भगवान श्री कृष्‍ण विष्‍णू के आठवे अवतार है। भगवान विष्‍णू ने विश्‍व के कल्‍याण और मानव जाति को पापियो से मुक्‍त करने के लिए श्री कृष्‍ण के रूप में अवतार लिया था। इसी‍ लिए जन्‍माष्‍टमी दुनिया भर में रहने वाले लोगो के लिए एक बेहद ही खास दिन है। इसी दिन भगवान श्री कृष्‍ण ने इस दुनिया में जन्‍म लिया था। दुनिया भर में श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी बेहद उल्‍लास और उत्‍साह के साथ मनाई जाती है। इस साल 18 और 19 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार मनाया जायेगा। श्री कृष्‍ण की लीलाओ से ज्‍यादा उनके अनमोल विचारो को जन जन तक पहुंचाना बहुत ज्‍यादा जरूरी है। इसीलिए इस लेख में हम आपको श्री कृष्‍ण की अनमोल विचारो (Shri krishna quotes in hindi) को आपके साथ साझा करने वाले है। आप इन अनमोल विचारो को अपने दोस्‍तो और रिश्‍तेदारो के बीच शेयर करके भगवान श्री कृष्‍ण के प्रति अपनी श्रद्धा को व्‍यक्‍त कर सकते है।

Shri Krishna quotes in Hindi

समय कभी नही रूकता, आज यदि बुरा वक्‍त चल रहा है तो केल अवश्‍य अच्‍छा वक्‍त भी आयेगा, आप केवल सच्‍चे निस्‍वार्थ भाव से कर्म कीजिये और वही आपके हाथ में भी है।

Shri Krishna quotes in Hindi

खुशी मन की एक स्थिति है जिसका बाहरी दुनिया से कोई लेना-देना नही है।

ज्‍यादा हंसने और बोलने वाला व्‍यक्ति अगर चुप हो जाये तो मान लेना कि वो भीतर से टूट चुका है

क्षमा दया और करूणा मनुष्‍य के अनमोल गुण है

कर्म का फल व्‍यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है, जैसे कोई बछड़ा सैकड़ो गायो के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है

krishna quotes in Hindi for love

प्रेम और आस्‍था दोनों पर किसी का जोर नही, ये मन जहा लग जाये, वही ईश्‍वर नजर आता है

krishna quotes in Hindi for love

जिन्‍दगी में दो चीजे बहुत महत्‍वपूर्ण है पहला वक्‍त और दूसरा प्‍यार, वक्‍त किसी का नही होता और और प्‍यार हर किसी से नही होता

जीवन में आधे दुख इस वजह से आते है क्‍योकि हमने उनसे आशाये रखी जिन से हमे नही रखनी चाहिए थी।

श्री कृष्‍ण की 10 अनमोल बाते

  1. अवास्तविक चीजों को लेकर मन में कभी डर पैदा मत होने दो. वो वास्तविक नहीं हैं, वह ना तो कभी था और ना कभी होगा. इसके विपरीत जो वास्तविक हैं, वह हमेशा से था और उसे ना तो बदला जा सकता हैं ना कभी नष्ट किया जा सकता हैं.  
  2. जो मनुष्य किसी अच्छे काम में लगा हुआ होता हैं आने वाले समय में उसका अंत कभी बूरा नहीं होता हैं.
  3. मनुष्य अपनी तीन प्रमुख कृतियों द्वारा नरक के द्वारा पर पहुँचता हैं. वे तीनो कृतियाँ – काम, क्रोध और लोभ हैं.
  4. मनुष्य का समस्त निर्माण उसके विश्वास के फलस्वरूप होता हैं, जैसा वह सोचता हैं, उसी के अनुरूप वह बनता हैं.
  5. परिवर्तन इस संसार का नियम हैं, एक नजर में तुम असीम सम्पति के मालिक बन सकते हो, दूसरी नजर में तुम दरिद्र बन सकते हों.
  6. जो कुछ भी हुआ हैं उसमे तेरा कोई योगदान नहीं हैं, इसलिए तुम्हारी सारी परेशानियाँ व्यर्थ हैं. हर चीज की शुरुआत मुझसे होती हैं और ख़त्म भी मुझ पर आकर ही होती हैं.  
  7. इन्द्रियों से मिलने वाला सुख सच्चा नहीं होता हैं, इन्द्रियों का सुख पहले तुमको अमृत की मिठास देगा, लेकिन बाद में तुम्हारा विनाश कर देगा.
  8. तुम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हो, लेकिन इसके लिए तुम्हे मेरी शरण में आना पड़ेगा.
  9. अगर तुम्हे मेरी बातें अटपटी लगती हैं तो तुम्हे अपने नजरिये को बदलने की जरुरत हैं, अभी तुम चीजों को उस तरह से नहीं देखते हो जिस तरह में देखता हूँ.  
  10. अगर एक बार तुमने मुझ पर विश्वास कर लिया तो, तुम्हे जीवन में कभी निराश होना नहीं पड़ेगा. एक बार जो मुझ पर विश्वास करता हैं उसको मैं कभी छोड़ता नहीं हूँ.   

ये भी पढ़े-

Janmashtami 2022 in hindi | जन्माष्टमी पर ये 5 काम करने से जीवन में आएंगी खुशियां

Janmashtami kyu manate hai | जन्‍माष्‍टमी पर क्‍या हुआ था

Shri Krishna saying in Hindi

किस ग्रंथ में श्री कृष्‍ण के विचार है

 श्री कृष्‍ण के विचार श्रीमद्भागवत गीता में है

Share and Enjoy !

Shares

1 thought on “Shri krishna quotes in hindi | श्री कृष्‍ण की अनमोल बाते”

Leave a Reply