siddharth shukla story in hindi, टीवी की दुनिया के बहुत बड़े स्टार स्टार सिद्धार्थ शुक्ला की अभी हाल ही में दिल का दौरा पडने की वजह से मृत्यू हो गई। वो महज 40 साल के थे। एक फिट और जिंदादिल एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मृत्यू ने पूरे मनोरजंन जगत को अचम्भे में डाल दिया है। लोग इस बार पर यकीन नही कर पा रहे है कि हमेशा अपने फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहने वाला सिने जगत का एक उभरता हुआ कलाकार इस तरह दुनिया को छोडकर जा सकता है। अपने दम पर इन्टरटेन्मेन्ट की दुनिया में जगह बनाकर शोहरतों की बुलंदी पर पहुंचकर अचानक मौत की आगोश में सोने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की जिन्दगी का सफर कैसा था। आज इस लेख में हम आपको सिद्धार्थ की जिन्दगी के बारे में बताने वाले है।
Manoj muntashir kaun hai | मनोज मुंतशिर कौन है
सिद्धार्थ शुक्ला बायोग्राफी
एक आउटसाइडर होकर भी छोटे परदे की दुनिया पर छाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla story in hindi) का जन्म 12 दिसम्बर 1980 में हुआ था। उनके पिता का नाम अशोक शुक्ला था। मुबई में रिजर्व बैक में काम करने वाले अशोक शुक्ला की मृत्यू 2014 में हुई थी। सिद्धार्थ की माता का नाम रीता शुक्ला है। सिद्धार्थ की दो बडी बहने भी है। अपने घर में सबसे छोटा होने की वजह से उनकी मा ने उन्हे बहुत नाजो से पाला था। वो अपनी बहनो के भी लाडले रहे है। उनकी दोनो बहनो की शादी हो चुकी है।
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी पढाई मुबंई के सेंट जेवियर स्कूल से की है। अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होने मुबई में ही रचना संसद स्कूल से इंटीरियर डिजाइन में डिग्री ली है।
Vaani Kapoor story | वाणी कपूर की कहानी
सिद्धार्थ को बचपन से ही पढाई लिखाई से कोई खास लगाव नही था। वो खेलकूद में हमेशा आगे रहते थे। अपने स्कूल के दिनों में वो स्कूल की वॉलीबाल और हॉकी टीम के कप्तान भी रहे है। उन्हे टेबिल टेनिस खेलने का भी काफी शौक रहा है।
सिद्धार्थ शुक्ला का कैरियर
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने कैरियर की शुरूआत टीवी ऐड से की थी। इंटीरियर डिजाईनिग का कोर्स करने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला एक्टर बनने के अपने सपनो को पूरा करने की सोचने लगे थे। एक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए उन्हे जिम में जम कर पसीना बहाना शुरू कर दिया था। 2004 की बात है। उनकी मां ने अखबार में ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता का विज्ञापन देखा। 2004 में मुबई में ही ये प्रतियोगिता होने वाली है। इस विज्ञापन को देखकर उन्होने अपने बेटे सिद्धार्थ को इस बारे में बताकर कहा कि तू कालौनी के लडको के बीच बॉडी बनाकर इतराता रहता है। अपने ये सब ही करना हो तो इस ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता में हिस्सा लो।

अपनी मां की बात सुनकर सिद्धार्थ ने अपना पोर्ट फोलियों इस प्रतियोगिता के लिए एप्लाई कर दिया। सिद्धार्थ को इस प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट कर लिया गया। उन्होने इस कम्पटीशन में शानदार प्रर्दशन किया। इसके बाद ही उन्हे टीवी के एड करने के आफॅर मिलने लगे।
Rubika liyaquat success story | रुबिका लियाकत की कहानी
सिद्धार्थ को टीवी में ब्रेक कब मिला
सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी की दुनिया में कदम 2008 में रखा। उनका पहला सीरियल था बाबुल का ऑगन छूटे ना। इस सीरियल में उन्होने शानदार एक्टिग की। इसके बाद उन्हे लव यू जिन्दगी नाम के डेली सोप में काम करने का मौका मिला। जिस टीवी सीरियल ने सिद्धार्थ शुक्ला की पहचान बनाई उसका नाम था बालिका वधु। बालिका वधु में सिद्धार्थ के किरदार को काफी ज्यादा पसन्द किया गया।
डेली सोप के अलावा उन्होने रियलिटी शोज में काफी काम किया है। रियलिटी शोज की दुनिया में उन्होने 2013 में कदम रखा। 2013 में उन्होने झलक दिखला जा सीजन 6 में भाग लिया था। झलग दिखला जा के बाद उन्होने 2016 में खतरों के खिलाडी में काम किया था। वो इस साल इस शो के विनर भी रहे थे।
Prakash Raj story | क्या प्रकाश राज ने दोबारा शादी कर ली है
सिद्धार्थ 2019 में बिग बॉस के सदस्य भी रह चुके है। वो बिगबॉस सीजन 13 के विनर रहे है। बिग बॉस जीतने के बाद उन्होने शोहरत देश भर में काफी ज्यादा बढ गई थी। ह

सिद्धार्थ शुक्ला के अवार्ड (Awards)
सिद्धार्थ एक बहुत शानदार अभिनेता हैं इसी कारण उन्हें कई बाद अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका हैं.
- उन्होंने सन 2012 गोल्डन पेटल अवार्ड की दो कैटेगरी के लिए अवार्ड जीते जिनमें मोस्ट लोकप्रिय फेस मेल, बेस्ट ऑन स्क्रीन कपल्स ऑन कलर्स शामिल है.
- 2013 में अपने अच्छे परफॉर्मेंस के लिए सिद्धार्थ को आईटीए अवॉर्ड्स 2013 मिला.
- 2014 में ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स जिन्होंने मोस्ट फिट एक्टर के तौर पर जीता.
- 2014 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस मेल के लिए भी अवार्ड हासिल किया. 2017 में इन्होंने मोस्ट स्टाइलिश एक्टर के लिए भी अवार्ड मिला.
सिद्धार्थ शुक्ला विवादों को लेकर कई बार सुर्ख़ियों में आये हैं. जिसकी जानकारी नीचे दी गयी हैं.
- न्यू ईयर के दौरान सिद्धार्थ मुंबई की सड़कों पर शराब पीकर कार ड्राइव कर रहे थे. उस वक्त ट्रैफिक पुलिस ने इनके ऊपर 2000 रूपए का फाइन भी लगाया था और इनका लाइसेंस भी जब्त कर लिया था.
- बालिका वधू के सेट पर सिद्धार्थ का अपनी को-स्टार तोरल रासपुत्र और शशांक व्यास के साथ काफी विवाद थे.
- 2018 में उन्हें रश ड्राइविंग के एक केस में गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसमे उन्हें बाद में 5000 का फाइन भरना पड़ा था.
- दिल से दिल तक शो की शूटिंग के दौरान भी को-स्टार रश्मि देसाई से उनका वैनिटी वैन को लेकर विवाद हुआ था.
सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े रोचक तथ्य
- सिद्धार्थ का जन्म और परवरिश मुंबई में हुई हैं.
- सिद्धार्थ को वेटलिफ्टिंग करने का भी काफी शौक है और इसलिए ही वह अपने कद काठी के लिए टेलीविजन की दुनिया में काफी प्रसिद्ध है.
- टेलीविज़न पर काम करने वाले सिद्धार्थ निजी जीवन में काफी गंभीर हैं. खली समय में वह न्यूज़ देखना पसंद करते हैं.
- सिद्धार्थ शुक्ला ने सन 2014 से 15 तक सावधान इंडिया को भी होस्ट किया है.
- सिद्धार्थ शुक्ला टेलीविजन के महंगे अभिनेताओं में से एक हैं. यह प्रत्येक एपिसोड के लिए 60000 रूपए लेते हैं.
- वह 2004 में ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता में उपविजेता थे.
- उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट 7 और सावधान इंडिया जैसे टीवी शो होस्ट किए गए हैं।
- सिद्दार्थ एक फिटनेस फ्रिक हैं और रोज जिम में ट्रेनिंग लेते हैं.
- सिद्दार्थ को पार्टी करने का ज्यादा शौक नहीं हैं इसीलिए वह इस प्रकार के इवेंट में कम नजर आते हैं.
- 2015 में, उन्होंने तुर्की में आयोजित एक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मॉडल का विश्व खिताब जीता.
तो ये थी सिद्धार्थ शुक्ला की कहानी (siddharth shukla story in hindi), हमे उम्मीद है आपको हमारी ये कहानी पसन्द आई होगी।

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।