sidhu moosewala biography in hindi | सिद्धू मूसेवाला की कहानी

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इस लेख में हम आपको सिद्धू मूसेवाला (sidhu moosewala biography in hindi ) के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।

पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में फायरिंग करके हत्‍या कर दी गई। सिद्धू को पंजाब सरकार ने हाई सिक्‍योरिटी दे रखी थी। लेकिन हत्‍या के दिन से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी वीआईपी सुरक्षा वापस ली थी। सिद्धू मूसेवाला के एक गैंग ने अधांधुध फायरिंग की जिसकी वजह से उनका शरीर पूरी तरह से जख्‍मी हो गया। जब उन्‍हे जख्‍मी हालत में इलाज के दौरान पास के एक अस्‍पताल में ले जाया गया तो वहा डाक्‍टर ने उन्‍हे मृत घोषित कर दिया। सिद्धू की हत्‍या के बाद से ही देशभर में इस पंजाबी सिंगर की चर्चा हो रही है। आज इस लेख में हम आपको सिद्धू मूसेवाला की जिन्‍दगी (sidhu moosewala biography in hindi)  की जिन्‍दगी के बारे में विस्‍तार से बताने वाले है।
uniform civil code kya hai | समान नागरिक संहिता क्‍या है

सिद्धू मूसेवाला

sidhu moosewala biography in hindi : Birth and family

अपनी सिंगिग के दम पर पंजाब के युवाओ के बीच काफी मशहूर रहे सिद्धू मूसेवाला का जन्‍म पंजाब के मानसा जिले के मूसा नाम के गांव में 11 जून 1993 में हुआ था। वो 29 साल के थे। उनका परिवार एक जाट सिख परिवार है। सिद्धू मूसेवाला का असली नाम ((sidhu moosewala real name ) शुभदीप सिंह सिद्धू था। उनके पिता का नाम भोला सिंह सिद्धू एक किसान है। उनकी मा नाम चरण कौर है। चरण कौर मूसा गांव की सरंपच भी रह चुके हे। सिद्धू का एक छोटा भाई है जिसका नाम गुरप्रीत सिद्धू है।

sidhu moosewala biography in hindi : Education

सिद्धू मूसेवाला का बचपन से सिंगिग का काफी शौक रहा है। अपने स्‍कूल के दिनो में ही वो स्‍कूल और अपने गांव के आस पास होने वाली सिंगिग की प्रतियोगिताओ लेने लगे थे। जब वो सिर्फ 5वी कक्षा में ही थे तब से ही उन्‍होने पंजाब के लोकगीत गाने शुरू कर दिये थे। उन्‍होने अपने शुरूआत मनसा के ही SVM स्कूल से की।
अपनी शुरूआती पढाई पूरी करने के बाद वो 2012 में लुधियाना आ गये थे। लुधि‍याना आकर उन्‍होने गुरू नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की।  कॉलज के दौरान भी ज‍हा भी उन्‍हे गाना गाने का मौका मिलता था वहा गाते थे। अपनी सिंगिग की वजह से वो अपने कॉलज के दोस्‍तो और अध्‍यापको के बीच में काफी ज्‍यादा फेमस हो गये थे। इस दौरान वो कॉलेज में होने वाले ईवेंट में गाते थे। 2016 में अपने इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद वो आगे की पढाई करने के लिए कनाडा चले गये थे। कनाडा आकर उन्‍हे पहली बार ये अहसास हुआ था कि वो अगर अपने सिंगिग के पैशन को अपना कैरियर बना सकते है।

idhu moosewala biography in hindi

sidhu moosewala biography in hindi : Singing career

कनाडा में पहुंचकर उन्‍होने अपनी सिगिंग को गम्‍भीरता से लेना शुरू कर दिया। वो अपनी आवाज लेकर कनाडा के कई स्‍टूडियो में गये लेकिन सभी जगह उन्‍हे रिजेक्‍शन मिला। सिंगिग की दुनिया से एकदम अनजान सिद्धू जब किसी स्‍टूडियों में अपने संगीत को लेकर जाते। तो स्‍टूडियो वाले उनकी गाने की रिकॉडिग के बदले ढेर सारा पैसा मागा करते थे। सिद्धू इतने पैसे नही दे सकते थे इसलिए उन्‍हे तब किसी भी स्‍टूडियो में गाना गाने का मौका नही मिला।

शुरूआती दिनो में सिंगिग की दुनिया में कई रिजेक्‍शन झेलने के बाद सिद्धू मूसेवाला को सिंगिग की दुनिया में पहला बड़ा मौका तब मिला। जब पंजाब के एक लोकप्रिय गीतकार निंजा का काल आया। ये 2016 था जब निंजा ने सिद्धू से अपने गाने के लिए लिरिक्‍स लिखवाये। सिद्धू का लिखा ये गाना खूब फेमस हुआ। इस गाने के बाद सिद्धू की सिंगिग बनने की उम्‍मीदे एक बार फिर हिलौरे मारने लगी। उन्‍होने तय कर लिया कि अब वो अपने गाने खुद ही लिखेगे। यही वो समय था कि जब मनसा के मूसा गांव के शुभदीप सिंह सिद्धू सिद्धू मूसेवाला बन गये।

सिद्धू को सिंगिग की दुनिया में अपने कैरियर की शुरूआत 2017 में g wagon नाम के गाने से की। उन्‍होने सिंगिग की दुनिया में पहली बड़ी सफलता अगस्‍त 2017 में sohigh नाम के गाने से मिली। इस गाने के बाद सिद्धू पंजाबी गानो की दुनिया के सुपरस्‍टार बन गये।

इसके बाद सिद्धू मूसेवाला ने एक के बाद एक हिट गाने गाये। उन्‍होने सुपरहिट गानो की लिस्‍ट में रेंज रोवर, दुनिया, डार्क लव, टोचन जैसे कई मशहूर गाने है।

sidhu moosewala biography in hindi

sidhu moosewala biography in hindi : political career

सिंगिग की दुनिया में सफल होने के बाद सिद्धू मूसेवाला ने राजनीति की दुनिया में भी कदम रखा। वैसे राजनीति की दुनिया में आना सिद्धू के लिए कोई नई बात नही थी। वो अपनी मां चरण कौर के लिए भी कई बार चुनाव प्रचार कर चुके थे। उन्‍होने कृषि बिलो के विरोध में हुए किसान आंदोलन में भी बढचढ कर हिस्‍सा लिया था। सिद्धू ने आधिकारिक तौर पर राजनीति में अपने कैरियर की शुरूआत 3 दिसंबर 2021 को कॉग्रेस पार्टी ज्‍वाइन करके की।
सिद्धू पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और पीपीसीसी प्रमुख पंजाब कॉग्रेस के दूसरे बड़े नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में कॉग्रेस पार्टी में शामिल हुए। कॉग्रेस पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावो के दौरान उन्‍हे मानसा से अपनी पार्टी का उम्‍मीदवार भी बनाया था। लेकिन इस सीट पर उन्‍हे कॉग्रेस पार्टी के विजय सिंगला ने तकरीबन 60 हजार वोटो से हरा दिया था। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने कॉग्रेस पार्टी के लिए जमकर चुनाव प्रचार भी किया था।

sidhu moosewala biography in hindi

sidhu moosewala biography in hindi : Controversy

सिंगिग की दुनिया में कामयाब होकर राजनीति की दुनिया में किस्‍मत आजमाने वाले  सिद्धू मूसेवाला का विवादो से भी गहरा नाता रहा है। 2020 में सिद्धू मूसेवाला का एक वीडियों काफी ज्‍यादा वाइरल हो गया था। इस वीडियो में में कुछ पुलिसवालो से AK-47 की ट्रेनिग लेते हुए दिखाई दिये थे। इस गाने के बाद उनके खिलाफ आर्म्‍स-एक्‍ट के मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला के ऊपर ये भी आरोप लगता है कि वो सिख जाटो की बीच कट्टरता को बढावा देते है। उनका एक गाना है जिसका नाम है माय मदरलैंड। इस गाने में वो खुले आम खलिस्‍तान की प्रशंसा करते हुए नजर आये थे।  इसके अलावा उनके ऊपर ये भी आरोप लगाया जाता है कि उन्‍होने अपने दोस्‍त करण के गाने रिलीज होने से पहले ही लीक कर दिये थे।

 सिद्धू मूसे वाला के बारे में रोचक तथ्य –

  • सिद्धू मूसेवाला को अपने गांव से बहुत प्‍यार था। इसलिए ही वो शुभदीप सिंह सिद्धू  से सिद्धू मूसेवाला बन गये थे।
  • सिद्धू को अपनी अच्‍छी और दमदार आवाज के वाबजूद भी कई बार रिजेक्‍शन झेलने को मिले। जब कई गीतकारो ने उन्‍हे अपने गाने से इनकार कर दिया। तो उन्‍होने फैसला कर लिया कि वो अपने गीतो को खुद ही लिखेगे।
  • सिद्धू मूसेवाला ‘चन्नी बांका’ को अपना गॉडफादर मानते हैं। 
  • यह बांका ही थे जिन्‍होने सिद्धू को कनाडा में भी नाम कमाने में मदद की थी।
  • सिद्धू मूसेवाला के तकरीबन आठ गाने रिलीज से पहले ही लीक हो चुके है।
  • सिद्धू के ऊपर जब हर तरफ से हमले होने लगे तो उन्‍होने खुद से नफरत करने वालो के लिए भी जस्‍ट लिसन नाम का एक गाना बनाया। ये गाना भी काफी हिट रहा था।

सिद्धू मूसेवाला का असली नाम क्‍या है

सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है।

सिद्धू मूसेवाला कहा के थे

सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मनसा जिले के एक छोटे से गांव मूसा के थे।

सिद्धू मूसेवाला का जन्‍म कब हुआ था

सिद्धू मूसेवाला का जन्‍म मानसा जिले के मूसा नाम के गांव में 11 जून 1993 में हुआ था। वो 29 साल के थे।

सिद्धू मूसेवाला की मृत्‍यू कब हुइ

सिद्धू मूसेवाला की मृत्‍यू 29 मई 2022 को एक फायरिग के दौरान हुई

Share and Enjoy !

Shares

1 thought on “sidhu moosewala biography in hindi | सिद्धू मूसेवाला की कहानी”

Leave a Reply