हिन्दी फिल्मों के कई गानो को अपनी आवाज से यादगार बनाने वाले सिंगर केके (Singer KK 5 best song) अब हमारे बीच नही रहे। उनका कोलकाता में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। केके भले ही इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए चले गये। लेकिन अपनी 53 साल की जिन्दगी में उन्होने कुछ ऐसे गाने इस दुनिया को दे दिये। जो हमेशा मोहब्बत करने वाले आशिको की आवाज बनकर उनके दिलो में उनकी आवाज बनकर धडकते रहेगे। आज इस लेख में हम आपको केके के जरिये गाये गये उन 5 गानो के बारे में बताने वाले है। जिन्हे आपनी भी अपनी जिन्दगी के किसी ना मोड़ पर जरूर सुना होगा।
Singer KK 5 best song
- फिल्म- ‘काइट’ गाना- (जिंदगी दो पल की)
रितिक रोशन की फिल्म काइट का गाना किसको नही याद होगा। ये फिल्म भले ही लोगो को याद ना हो। लेकिन ये गाना इतना बेहतरीन था कि आज भी लोग इस गाने को गुनगुनाते हुए दिखाई देते है। इस गाने ने एक पूरी जनरेशन को असली मोहब्बत का मतलब समझाया है। मोहब्बत करने वाले के बीच ये गाना आज भी उतना ही ज्यादा फेमस है जितना आज से 10 साल पहले हुआ करता है।
Read also- sidhu moosewala biography in hindi | सिद्धू मूसेवाला की कहानी
2. फिल्म- ‘हम दिल दे चुके सनम’ गाना- (तडप तड़प के)
वैसे तो ये गाना (Singer KK 5 best song) काफी पुराना है। लेकिन जब भी किसी का दिल टूटता है और उसे इस गाने के बारे में पता होता है। तो उसका अपने आप ही इस गाने को सुनने के लिए करने लगता है। इस गाने को हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और एश्वर्या राय के ऊपर फिल्माया गया था। ये गाना केके के सबसे फेमस और ऑल टाइम हिट गाने में से एक है। इस गाने के बोल कुछ ऐसे है कि ये गाना कभी भी आउटडेटिड नही हो पायेगा। फिलहाल आप इस गाने को यहा सुन सकते है।
Read also- How to Quit smoking in hindi | इन 5 तरीको से आप भी स्मोकिंग छोड़ सकते हो
3. फिल्म- ‘जन्नत’, गाना- ‘जरा सी’
इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत का ये रोमाटिक गाना (Singer KK 5 best song) काफी फेमस हुआ था। केके की रोमांंटिक गानो के ऊपर काफी अच्छी पकड़ थी। इस गानो को यूथ ने काफी ज्यादा पसन्द किया था। इमरान हाशमी और केके की जोड़ी ने कई रोमांटिक हिन्दी गानो को जन्म दिया है। ये गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाले हिन्दी गानो (Singer KK 5 best song) में से एक है।
4. फिल्म-‘ओम शांति ओम’ गाना- ‘आंखों में तेरी अजब सी’
शाहरूख खान की फिल्म ओम शांंति ओम का ये गाना एक ना एक बार आपने भी गुनगुनाया होगा। शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया ये गाना (Singer KK 5 best song) आज भी काफी ज्यादा पसन्द किया जाता है। इस गाने रोमांटिक गाने को केके ने अपनी आवाज देकर इसको और भी ज्यादा रोमाटिंक बना गया। आज भी एक आशिक जब अपनी महबूबा से इजहारे इश्क करता है तो इस गाने को जरूर गुनगुनाता है। आप इस गाने को भी यहा सुन सकते है।
5. फिल्म- ‘तुम मिले’ गाना- ‘दिल इबादत’
केके का ये गाना भी इमरान हाशमी पर ही फिल्माया गया था। इस गाने में इमरान हाशमी के साथ सोहा अली खान दिखाई दी थी। दिल इबादत भी एक बेहद ही रोमांटिक गाना है। इस गाने को आज भी काफी ज्यादा पसन्द किया जाता है। इस गाने को भी आप यहा पर सुन सकते है।

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।