Sunil kumar gurjar (rahgeer singer) biography, Rahgir singer Wikipedia, Rahgir age, Rahgir real name, Rahgir songs, Rahgir in hindi, Rahgir movie,Rahgir book, Rahgir song Lyrics
आपने यू-ट्यूब पर आदमी चूतिया है नाम का गाना जरूर सुना होगा। इस गाने को यू-ट्यूब पर काफी पसन्द किया गया है। ये गाना लोगो को इतना पसन्द आया कि इसको शेरदिल-द पिलीभीत सागा नाम की फिल्म में फिल्माया गया है। इस गाने को जिस गायक ने गाया है उसका नाम है राहगीर।
आदमी चूतिया नाम का गाना गाने वाले राहगीर का असली नाम सूनील कुमार गुर्जर है। इस लेख में हम आपको सूनील कुमार गुर्जर की जिन्दगी के बारे में बताने वाले है।

Sunil kumar gurjar (rahgeer singer) bioigraphy
यू-ट्यूब पर गाना गाकर फेमस होने वाले सुनील कुमार गुर्जर का जन्म राजस्थान के सीकर जिले के मेहरों की ढाणी नाम के एक गांव में हुआ था। गांव में पैदा होने की वजह से वो हमेशा पर्यावरण के काफी करीब रहे। सुनील कुमार की पिता सेना में थे और उनकी मां एक गृहणी है। अपनी शुरूआत गांव में पूरी करने के बाद वो स्नातक की पढाई के लिए लवली यूर्निवसिटी चले गये थे। उन्हे इसी यूनिवर्सिर्टी से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।
सुनील कुमार गुर्जर ने अपने कॉलेज के दिनो से ही सिंगिग करना शुरू कर दिया था। वो अपने कॉलेज में लोगो को कविताये लिखकर सुनाया करते थे। लेकिन परिवार की आर्थिक हालत सही ना होने के चलते ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होने पुणे में एक कंपनी में नौकरी करनी शुरू कर दी।
पुणे में नौकरी करने के दौरान भी सुनील कुमार पुणे में होने वाले ओपन माइक में लोगो को अपनी कविताये सुनाया करते थे। उनकी कविताये धीरे धीरे लोगो के बीच फेमस होने लगी। बाद में उन्होने अपने इसी जुनून को पूरा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से अपने गाने गाने के शौक को पूरा करने में लग गये।
अपने स्ट्रगल के दिनो में सुनील को अपने दोस्तो का भी काफी सपोर्ट मिला। उनके दोस्तो ने ही उन्हे अपनी वीडियों यू-ट्यूब पर अपलोड करने की सलाह दी थी। यू-ट्यूब पर उनकी पहली वीडियो काफी जल्दी और बहुत तेजी से वाइरल हो गई। जिसकी वजह से वो काफी कम समय में इन्टरनेट की दुनिया में काफी फेमस हो गया।
संगीत की दुनिया में मिली सफलता को लेकर सुनील गुर्जर का कहना है वो खुद को अभी सफल नहीं मानते और सोचते हैं कि सफलता सब्जेक्टिव है। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा करने के बारे में कभी नहीं सोचा था और एक अच्छी नौकरी के साथ सादा जीवन चाहते थे। लेकिन जीवन में उसके लिए कुछ अलग था, और वह यहाँ है। वो आज जैसे भी है अपने जीवन से पूरी तरह से सतुष्ट है।
सिंगिग के अलावा सुनील को अच्छी फिल्मे देखना और किताबे पढ़ने का भी शौक है। उन्हे दुनिया भर में घूमना भी काफी अच्छा लगता है।
ये भी पढ़े-
Singer Hashim abbas in hindi | सारे जहां से अच्छा गाने वाले सऊदी शेख हाशिम अब्बास कौन हैं
Singer KK 5 best song | केके के ये 5 गाने आपको हमेशा याद रहेगे

इशात जैदी एक लेखक है। इन्होने पत्रकारिता की पढाई की है। इशात जैदी पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहे है। पत्रकारिता के अलावा इनकी साहित्य में भी गहरी रूचि है।
At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.